ले आएँ अपना पसंदीदा लैपटॉप - 2

Webdunia
ND
40000 रू. से 50000 रू. के बीच के लैपटॉप

1. डेल स्‍टूडि‍यो 14 - 43800 रु.

क्‍यों लें - कूल डि‍जाइन, मजबूत बि‍ल्‍ड, हाई रेस डि‍स्‍प्‍ले, बैक लाइट कीबोर्ड, चार्जेबल यूएसबी पोर्ट, बैटरी लाइफ मीटर, मल्‍टी टच ट्रैक पैड, ब्‍लू रे ड्राइव।

क्‍यों ना लें - ग्राफि‍क चि‍प और बेहतर हो सकती थी, कीमत के हि‍साब से हायर एंड कॉन्‍फि‍गरेशन ठीक नहीं है।

2. एचपी पैवेलि‍यन dv6-2005ax - 43990 रु.

क्यों लें - लुक वाइज अच्‍छा है, मजबूत बि‍ल्‍ट, अच्‍छा परफोर्मेंस वि‍शेष तौर पर गेमिंग में, फिंगरप्रिंट स्‍केनर

क्‍यों न लें - लोड पड़ने से गर्म हो जाता है, बैटरी लाइफ संतोषजनक नहीं है, ट्रेक पैड फिंगरप्रिंट को आसानी से आकर्षि‍त कर सकता है, महँगा भी है।

3. एसस एन61जे - 40455 रु. लगभग

क्‍यों लें - ऑप्‍टि‍मस टेक्‍नोलॉजी अच्‍छी तरह काम करती है, गेमिंग के लि‍ए बेहतर वि‍कल्‍प, बड़ा चि‍कलेट कीबोर्ड, सॉलि‍ड बि‍ल्‍ड, स्‍टाइलि‍श डि‍जाइन, ब्राइट 16 इंच लेड स्‍क्रीन, यूएसबी 3.0 पोर्ट

क्‍यों ना लें - कम रि‍जॉल्‍यूशन वाली स्‍क्रीन, यूएसबी पोर्ट्स दूर-दूर हैं।

4. यूनि‍बॉडी एप्‍पल मैकबुक - 41800 रु.

क्‍यों लें - आकर्षक डि‍जाइन, सूपर्ब लेड बैकलाइट डि‍स्‍प्‍ले, आरामदायक कीपैड, शानदार मल्‍टीटच ट्रैकपैड, मैक ऑपरेटिंग सि‍स्‍टम, स्‍नो लि‍ओपर्ड प्‍लस आईलाइफ '09, फेयरी डीसेन्‍ट हार्डवेयर स्‍पेसि‍फि‍केशन

क्‍यों न लें - केवल 2 यूएसबी पोर्ट्स, कोई मेमोरी कार्ड स्‍लॉट, बैटरी इंडि‍केटर और आईआर रि‍सीवर नहीं

ND
5. एचपी पैवि‍लि‍यन Dv4-2103tu - 44,500 रु

क्‍यों लें - इंटेल कोर आई3-330एम प्रोसेसर, इंटेल एचडी ग्राफि‍क्‍स, 4 जीबी रैम, 500 जीबी हार्ड डि‍स्‍क, इंटीग्रटेड माइक्रोफोन के साथ एचपी वेबकैम।

क्‍यों न लें - भारी है।

50000 रू. से 60000 रू. के बीच के लैपटॉप

1. सोनी वायो सीडब्‍ल्‍यू VPCCW16FG - रु. 57990

क्‍यों लें - अच्‍छा गेमिंग परफॉर्मेंस, आरामदायक कीबोर्ड, ज्‍यादा गर्म नहीं होता, स्‍टायलि‍श डि‍जाइन, मुनासि‍ब दाम

क्‍यों न लें - औसत बैटरी, थोड़ा भारी।

2. तोशि‍बा लैपटॉप सैटेलाइट A350-x6310 - रू. 59199

ND
3. एसर एस्‍पायर एस 5739 c2d T6600 नोटबुक - रू. 56690

4. एप्‍पल मैकबुक प्रो 15 रू. 58455

5. डेल स्‍टूडि‍यो XPS 16 - रू. 59900

क्‍यों लें - खूबसूरत मॉडल, बि‍ल्‍ड, फुल एचडी डि‍स्‍प्‍ले, स्‍लॉट लोडिंग ब्‍लू रे ऑप्‍टि‍कल ड्राइव, बैकलाइट की, पतला चार्जर, डि‍स्‍प्‍ले पोर्ट, HDMI, ATI Radeon 3670 (512MB)

क्‍यों न लें - परफॉर्मेंस ठीक नहीं है और महँगा भी है। कीमत के हि‍साब से परफॉर्मेंस अच्‍छा नहीं है।

60000 रू. से ऊपर

1. एसस एफ83 नोटबुक - 60,340.

क्‍यों लें - स्‍टाइलि‍श पैकेज में ऑलराउंड परफोर्मेंस, बेहतर कॉन्‍फि‍गरेशन, अच्छा फि‍नि‍श, मजबूत

क्‍यों न लें - औसत बैटरी है और जल्‍दी गर्म हो जाता है।

2. एप्‍पल मैकबुक प्रो 15 - रू. 75060

क्‍यों लें - डि‍जाइन, बि‍ल्‍ड और फि‍नि‍श, परफोर्मेंस, डि‍स्‍प्‍ले, मल्‍टी टच ट्रेकपैड, बैटरी लाइफ

क्‍यों न लें - महँगा, कोई मीडि‍या कार्ड रीडर नहीं, केवल दो यूएसबी पोर्ट, कोई ब्‍लू-रे सपोर्ट नहीं, हीटिंग की समस्‍या।

ND
यह लैपटॉप ग्राफि‍क्‍स और वीडि‍यो प्रोफेशनल्स के लि‍ए अच्‍छा वि‍कल्‍प है

3. एलीनवेयर M17x - Rs.228000

क्‍यों लें - इंटेल कोर 2 Extreme QX9300 (2.53 GHz), 4 जीबी रैम, हायब्रि‍ड ग्राफि‍क्‍स, 17-इंच 1200 P CCFL स्‍क्रीन, ब्‍लू रे /DVDRW ODD, बायोस प्रोसेसर मल्‍टीप्‍लायर 16 x, अच्‍छा लुक और बि‍ल्‍ड

क्‍यों ना लें - बहुत भारी है और महँगा भी। ये सि‍र्फ गेमर्स और उनके लि‍ए के लि‍ए अच्‍छा है जि‍न्‍हें अल्‍टीमेट पावरफुल लैपी की तलाश है।

4. एसस लेम्‍बरजि‍नी VX3 - 179000 रु.

क्‍यों लें - ग्रेट लुक, लेम्‍बरजि‍नी ब्रांडिंग, अच्छा परफोर्मेंस, लाइट, कॉम्‍पेक्‍ट और सि‍क्‍यूरि‍टी

क्‍यों ना लें - कोई फायरवायर पोर्ट नहीं, महँगा।

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra politics : क्या महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा खेला, फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के सियासी मायने

भारत में कितनी तेजी से बढ़ रही किस धर्म की आबादी? क्या भविष्य में अल्पसंख्यक बन जाएंगे बहुसंख्यक!

निमिषा प्रिया को बचाने के लिए क्या कर रही है भारत सरकार, विदेश मंत्रालय ने दी पूरी जानकारी

Donald Trump की धमकी, रूस से सस्ता तेल, क्या करेगी भारत सरकार, पेट्रोलियम मंत्री बोले- प्लान तैयार

7 महीने में 24 हजार लोगों को काटा, अब भी 30 हजार से ज्‍यादा कुत्‍तों की नहीं हुई नसबंदी, कहां सो रहा निगम प्रशासन

सभी देखें

नवीनतम

बार्सिलोना में सीएम डॉ. यादव का जलवा, मुरीद हुई टेक जायंट कंपनी सबमर, विजिट के कुछ घंटों बाद ही कर लिया MOU

क्यों ब्लड डोनेट करते हैं आर्मी के डॉग्स, जानिए किस काम आता है ये खून

नमस्ते! मैंने कक्षाओं में विस्फोटक रखे हैं, करीब 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पेरेंट्‍स में दहशत

Monsoon Session : हंगामेदार होगा संसद का मानसून सत्र, क्या है विपक्षी कांग्रेस की मांग

बेरहम मालिक ने अपने पालतू डॉग के साथ की बेदर्द हरकत, 8 घंटे तक भीड़ में इंतजार करता रहा वफादार बेजुबान