श्री गणेश प्रतिमा की कैसे हो बिदाई, जानिए 11 पौराणिक बातें

स्मृति आदित्य
गणेश विसर्जन के यह 11 नियम आपको पता है? 
 
10 दिवसीय गणेशोत्सव समापन की तरफ बढ़ रहा है। अलग-अलग स्थानों पर श्री गणेश  प्रतिमा की स्थापना डेढ़ दिन, 3 दिन, 5 दिन और 7 दिन भी की जाती है लेकिन अधिकांश स्थानों पर पूरे 10 दिन पर्व मनाया जाता है। इस बार यह पर्व दशमी तिथि के दो बार आने से 11 दिन का हो गया है। आइए जानें  प्रतिमा विसर्जन के लिए कुछ ऐसी छोटी-छोटी काम की बातें, जो हमारी परंपरा में हमने अपने बड़ों से सुनी है। 
 
आइए जाने कैसे करें श्री गणेश  प्रतिमा को बिदा- 
 
1 * सबसे पहले 10 दिन या डेढ़ दिन, 3 दिन, 5 दिन और 7 दिन तक की जाने वाली आरती-पूजन-अर्चन करें। विशेष प्रसाद का भोग लगाएं। 

ALSO READ: श्री गणेश के बारे में 11 रोचक और अनोखी बा‍तें
 
2 * अब श्री गणेश के पवित्र मंत्रों से उनका स्वस्तिवाचन करें। 
 
3 *  एक स्वच्छ पाटा लें। उसे गंगाजल या गौमूत्र से पवित्र करें। घर की स्त्री उस पर स्वास्तिक बनाएं। उस पर अक्षत रखें। इस पर एक पीला, गुलाबी या लाल सुसज्जित वस्त्र बिछाएं। 
 
4 * इस पर गुलाब की पंखुरियां बिखेरें। साथ में पाटे के चारों कोनों पर चार सुपारी रखें। 
 
5 * अब श्री गणेश प्रतिमा को उनके जयघोष के साथ स्थापना वाले स्थान से उठाएं और इस पाटे पर विराजित करें। पाटे पर विराजित करने के उपरांत उनके साथ फल, फूल, वस्त्र, दक्षिणा, 5 मोदक रखें। 
 
6 * एक छोटी लकड़ी लें। उस पर चावल, गेहूं और पंच मेवा की पोटली बनाकर बांधें। यथाशक्ति दक्षिणा (‍सिक्के) रखें। मान्यता है कि मार्ग में उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसलिए जैसे पुराने समय में घर से निकलते समय जो भी यात्रा के लिए तैयारी की जाती थी वैसी श्री गणेश  प्रतिमा के बिदा के समय की जानी चाहिए। 

ALSO READ: जब तक गणेश जी घर में हैं, बिलकुल न करें यह 11 काम
 
7 * नदी, तालाब या पोखर के किनारे विसर्जन से पूर्व कपूर की आरती पुन: संपन्न करें। श्री गणेश  प्रतिमा से खुशी-खुशी बिदाई की कामना करें और उनसे धन, सुख, शांति, समृद्धि के साथ मनचाहे आशीर्वाद मांगे। 10 दिन जाने-अनजाने में हुई गलती के लिए क्षमा प्रार्थना भी करें। 
 
8 * श्री गणेश प्रतिमा को फेंकें नहीं उन्हें पूरे आदर और सम्मान के साथ वस्त्र और समस्त सामग्री के साथ धीरे-धीरे बहाएं।
 
9 * श्री गणेश प्रतिमा इको फ्रेंडली हैं तो पुण्य अधिक मिलेगा क्योंकि वे पूरी तरह से पानी में गलकर विलीन हो जाएंगे। आधे अधूरे और टूट-फूट के साथ रूकेगें नहीं।   
 
10 * श्री गणेश  प्रतिमा इको फ्रेंडली हैं तो उन्हें घर में विसर्जित कर अपने गमले में यह पानी डाल कर हमेशा अपने पास रख सकते हैं।  

ALSO READ: श्री गणेश को चढ़ाएं 20 पत्र, साथ में बोलें यह 20 मंत्र
 
     देखें वीडियो  

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बसंत पंचमी पर माता सरस्वती के अलावा किसकी होती है पूजा? वैवाहिक जीवन में मिलता है लाभ

राजनीति में आसान नहीं है राहुल गांधी की राह, जानिए क्या कहते हैं सितारे?

Magh mah gupt navratri 2025: माघ माह की गुप्त नवरात्रि में करें 5 अचूक उपाय, जीवन के हर संकट हो जाएंगे दूर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शपथ ग्रहण कुंडली से जानें उनकी सरकार का भविष्य, चलेगी या जाएगी

माघ गुप्त नवरात्रि पर जानें महत्व, विधि और 10 खास बातें

सभी देखें

धर्म संसार

भगवान गणेश को समर्पित शुभ तिथि है विनायक चतुर्थी, पढ़ें महत्व, पूजा विधि और कथा

Aaj Ka Rashifal: 01 फरवरी माह का पहला दिन, जानें क्या कहते हैं 12 राशियों के सितारे

01 फरवरी 2025 : आपका जन्मदिन

01 फरवरी 2025, शनिवार के शुभ मुहूर्त

बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को अर्पित करें उनके प्रिय फूल, जानिए फूल और उनका महत्व

अगला लेख