गणेश चतुर्थी : कैसे करें श्री गणपति को प्रसन्न

गणेशोत्सव : 10 दिन तक करें यह गणपति प्रयोग

पं. उमेश दीक्षित

* गणेश चतुर्थी : 10 दिन कैसे करें श्री गणेश को प्रसन्न, जानें पूजन विध ि

FILE


इस वर्ष 29 अगस्त से 7 सितंबर 2014 तक गणपति पर्व मनाया जाएगा। केवल गणपति, गणेश, गणनायक इत्यादि शब्द ही मंगलमय है। गणेश साक्षात परब्रह्म हैं। मा‍त्र उनका स्मरण ही विघ्नविनाशक है। इन्हें प्रसन्न करने के लिए विशेष श्रम नहीं करना पड़ता है।

गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर इन्हें प्रसन्न करने के प्रयोग निम्न लिखित हैं-




FILE


सामग्री- श्री गणेश यंत्र, मूंगे की माला, लाल आसन, घी का दीपक (यं‍त्र की अनुपलब्धता में पार्थिव गणेश या गणेशजी का चि‍त्र भी प्रयोग कर सकते हैं)।

प्रथम- ' ॐ गुं गुरुभ्योनम:' की 4 माला जाप करें। पश्चात श्री गणेशजी का षोडषोपचार या पंचोपचार पूजन करें। स्मरण रहे- लाल वस्त्र पर चावल की ढेरी लगाकर गणेशजी को स्थापित करें। यंत्र इत्यादि न उपलब्ध हो तो सुपारी पर कलावा लपेटकर गणेशजी का ध्यान करें। पश्चात्

(1) साधारण मंत्र- ' ॐ गं गणपतये नम:' के 21-51 माला जप करें।

(2) ' ॐ वक्रतुण्डाय हुं'

(3) जिन व्यक्तियों या परिवार पर ऋण का बोझ बढ़ता जा रहा हो, वे उपरोक्त गणपति मंत्र की जगह निम्न मंत्र को जपें।

' ॐ गणेश ऋणं छिन्धि छिन्धि वरेण्यं हुं नम: फट्।'

FILE


(4) मंत्र जप करने में उच्चारण का ध्यान रखना आवश्यक है अन्यथा परिणाम ठीक नहीं मिलेंगे। इसके लिए निम्नलिखित प्रार्थना अवश्य करें।

गाइये गणपति जगवन्दन, शंकर-सुवन भवानी नंदन।
सिद्धि-सदन गजवदन, विनायक, कृपासिंधु सुंदर सब लायक।
मोदक प्रिय, मुद मंगल दाता, विद्या वारिधि बुद्धि-विधाता।
मांगत तुलसीदास कर जोरे, बसहिं रामसिय मानस मोरे।

इसके पश्चात नित्य एक माला जप करें।

प्रात: उठकर श्री गणेश का ध्यान कर प्रणाम करें। किसी भी शुभ कार्य के प्रारंभ में गणेश स्मरण आवश्यक है।

ध्यान योग्य निम्न बातें-

अपने घर, दुकान, फैक्टरी आदि के मुख्य दरवाजे के ऊपर तथा ठीक उसकी पीठ पर अंदर की तरफ गणेश प्रतिमा या चि‍‍त्र लगाना न भूलें। यदि न लगाई हो तो गणेश चतुर्थी के दिन जरूर लगाएं।

मुख्य दरवाजे के सामने कभी भी जूते-चप्पल आदि उतारें, बाईं तरफ उतारें।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

अक्षय तृतीया के दिन करें 10 शुभ काम, 14 महादान, पूरे वर्ष बरसेगा धन

भगवान परशुराम ने राम और कृष्ण को क्या दिया?

Akshaya Tritiya tips for wealth: अक्षय तृतीया के 10 सरल उपाय, सालभर बरसाएंगे घर में धन

अक्षय तृतीया पर बनेंगे 3 अद्भुत संयोग, धन और सुख की प्राप्ति के लिए जरूर करें ये उपाय

अक्षय तृतीया पर परशुराम जयंती, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

सभी देखें

धर्म संसार

Aaj Ka Rashifal: 01 मई, माह का पहला दिन, जानें क्या लेकर आया है 12 राशियों के लिए (पढ़ें दैनिक राशिफल)

01 मई 2025 : आपका जन्मदिन

01 मई 2025, गुरुवार के शुभ मुहूर्त

श्रीनगर में आदि शंकराचार्य के तप स्थल को कश्मीरी लोग क्यों कहते हैं सुलेमानी तख्त?

जूठे बचे भोजन का क्या करना चाहिए? प्रेमानंद महाराज ने बताया उपाय