अमेठी में राहुल का मुकाबला भगवान, राम और गांधी से

Webdunia
मंगलवार, 6 मई 2014 (10:43 IST)
अमेठी। नेहरू-गांधी परिवार की परम्परागत सीट रही अमेठी से प्रत्याशी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को इस बार प्रमुख दलों के उम्मीदवारों के साथ-साथ ‘भगवान’, ‘राम’ और ‘गांधी’ भी चुनौती दे रहे हैं।
FILE

अमेठी में राहुल के खिलाफ कुल 34 उम्मीदवार मैदान में है। उनमें भाजपा की स्मृति ईरानी और आप के प्रत्याशी कुमार विश्वास के अलावा पांच राम, एक भगवान, एक गांधी और एक किन्नर भी शामिल है।

जाहिर तौर पर यहां का चुनावी रण राहुल, स्मृति और विश्वास के बीच खिंचा नजर आता है लेकिन बाकी प्रत्याशियों की भी उम्मीदें जवां हैं और वे मानते हैं कि चुनाव में उनकी भी चमकदार सम्भावनाएं हैं।

प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के टिकट पर अमेठी से चुनाव लड़ रहे राम नेवाज ने बताया कि अगर राहुल गांधी ने क्षेत्र में काम किया होता तो क्या मैं चुनाव लड़ता। मेरा प्रचार अभियान जोरदार तरीके से चल रहा है। मुझे उम्मीद है कि जनता मुझे चुनेगी।

क्षेत्र में राम नाम के एक और प्रत्याशी हैं। करीब 40 वर्षीय निर्दलीय उम्मीदवार रामसजीवन अपनी जीत के लिए पूरी तरह आश्वस्त हैं। वह कहते हैं कि आप लिखाकर ले लीजिए, मैं चुनाव जीत रहा हूं। इस वक्त मैं नम्बर एक पर चल रहा हूं। जितना समर्थन मुझे मिल रहा है, उतना किसी को नहीं मिल रहा है।

यह पूछने पर कि उनका क्या एजेंडा है, रामसजीवन ने कहा कि मेरा कोई एजेंडा नहीं है। मैं बस लोगों से कह रहा हूं कि मुझे वोट दीजिये, मैं क्षेत्र का विकास कराउंगा। बातें कम, काम ज्यादा-यही मेरा एजेंडा है।

एक अन्य प्रत्याशी भगवान दीन निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अमेठी से भाग्य आजमा रहे हैं। वह भी पूरी तरह आश्वस्त हैं कि अमेठी की जनता उन्हें चुनाव जिताएगी।

अमेठी से एक और ‘गांधी’ भी चुनाव लड़ रहा है। किसान मजदूर बेरोजगार संघ के प्रत्याशी गोपाल स्वरूप गांधी इस सीट से अप्रत्याशित जीत हासिल करने के प्रति आश्वस्त हैं। औरैया के रहने वाले गांधी का दावा है कि राहुल द्वारा आम जनता की उपेक्षा किये जाने से उनकी जीत का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

राहुल को एक किन्नर सोनम भी चुनौती दे रहा है। वह क्षेत्र में घूम-घूम प्रचार कर रहा है कि अगर जनता ने उसे चुना तो वह क्षेत्र का विकास करेगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

प्रेमानंद महाराज का वृंदावन में क्यों हो रहा विरोध

कब शुरू होंगे H-1B वीजा के लिए रजिस्ट्रेशन, क्या है आवेदन की प्रक्रिया

मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG 4 मई को, आवेदन प्रक्रिया शुरू

अदाणी के छोटे बेटे की शादी, 10,000 करोड़ रुपए दान करने की घोषणा

अजित पवार बोले, मेरी पत्नी और बेटे हारे, मैंने EVM को नहीं दिया दोष

सभी देखें

नवीनतम

हथकड़ी लगाकर अवैध प्रवासियों को वापस भेजने पर भारत ने कहा, इससे बचा जा सकता था

ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज विश्व की सबसे बड़ी ग्राउण्ड वॉटर रिचार्ज परियोजना : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

अमेरिका में बंधक बने, फिरौती हरियाणा में वसूली, US से लौटे UP के देवेन्द्र की दर्दभरी कहानी

LIVE: Delhi Election Results 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2025, पल-पल की जानकारी

सरकार ने लोकसभा में बताया, विदेशी जेलों में बंद हैं 10152 भारतीय