कैराना : बसपा के किले पर मोदी की आंधी का असर

Webdunia
रविवार, 6 अप्रैल 2014 (12:42 IST)
FILE
शामली। उत्तरप्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के शामली जिले में गत वर्ष हुए दंगों का भूत राज्य की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) को सताने में कसर नहीं छोड़ रहा है और कैराना लोकसभा सीट का चुनाव भी इससे अछूता नहीं है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज क्षेत्रीय नेता हुकुम सिंह कैराना विधानसभा सीट से 4 बार विधायक रह चुके हैं और इस बार लोकसभा प्रत्याशी के रूप में इस सीट पर ताल ठोंक रहे हैं।

दंगों के बाद मुसलमानों एवं हिन्दू मतों में ध्रुवीकरण और मुसलमानों के जाहिरा तौर पर सपा से मोहभंग राजनीतिक पंडितों के अनुसार कैराना लोकसभा सीट पर भाजपा एवं बसपा के बीच मुख्य लड़ा ई का संकेत दे रहा है।

बसपा प्रमुख मायावती ने इस बार वर्तमान सांसद तबस्सुम हसन का टिकट काटकर उनके देवर कंवर हसन को मैदान में उतारा है। उनके सामने है सपा प्रत्याशी के रूप में उनका भतीजा यानी तबस्सुम हसन का पुत्र नाहिद हसन।

लगभग 15 लाख मतदाताओं वाली कैराना लोकसभा सीट सहारनपुर एवं शामली जिलों में फैली है जिसकी 5 विधानसभा सीटों में से 2 पर भाजपा, 2 पर कांग्रेस तथा 1 पर बसपा का कब्जा है और इस सीट पर 35 प्रतिशत मुसलमान मतदाता हैं।

भाजपा के हुकुमसिंह पिछले चुनाव में बसपा प्रत्याशी से 22 हजार मतों से हार गए थे। रालोद एवं कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में अवतार सिंह भड़ाना एवं आम आदमी पार्टी (आप) ने सुनील कसाना को यहां उम्मीदवार बनाया है।

बसपा ने यहां पर कंवर हसन सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है तो सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी ने नाहिद हसन को प्रत्याशी बनाया है।

इस सीट पर सपा मुसलमानों एवं प्रदेश में अपनी सरकार होने के भरोसे ताल ठोंक रही है जबकि कंवर हसन पार्टी के वोट बैंक एवं बिरादरी के वोट मिलने की संभावनाओं के सहारे अपनी जीत पक्की मानकर चल रहे हैं।

मोदी लहर के चलते भाजपा के हुकुम सिंह अपनी जीत सुनिश्चित मानकर चल रहे हैं जबकि रालोद एवं आप प्रत्याशी अभी से ही दौड़ से बाहर होते दिखाई दे रहे हैं।

इस सीट पर यदि हिन्दू और मुसलमान वोटों का ध्रुवीकरण होता है तो फिर भाजपा एवं बसपा के बीच कांटे की टक्कर होना तय है। पिछले विधानसभा चुनाव में सपा यहां किसी भी विधानसभा सीट पर अपना खाता तक नहीं खोल पाई थी।

जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नगेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इस सीट पर 10 अप्रैल को मतदान होगा और प्रशासन चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्ष एवं स्वतंत्र मतदान के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता, रैली, सभाओं आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। (वार्ता)

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल की सच्चाई : क्या है तुर्क बनाम पठान का एंगल? जानिए पूरी कहानी

LIVE: बजरंग पुनिया पर लगा 4 साल का बैन, डोप टेस्ट सेंपल देने से किया था इनकार

ट्रंप की शुल्क वाली धमकी से यूरोप में भी बेचैनी

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत