कोलकाता से 22 किलोमीटर दूर सीरमपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार एवं बॉलीवुड के डिस्को किंग बप्पी दा गीत गाकर लोगों का मनोरंजन भी करते हैं और अपने लिए वोट भी मांगते हैं।
लाहिरी ने कहा कि मेरे गीतों ने मुझे जीवंत रखा। मैं कोई सेवानिवृत्त संगीतकार नहीं हूं। यहां तक कि मेरे नए गाने भी हिट हैं। मैं अपने गीतों से कुछ भी कर सकता हूं और इस बार मैं अपने संगीत से कमल (भाजपा का चुनाव निशान) खिलाना चाहता हूं।
भारतीय सिनेमा में भारतीय शैली के हिसाब से डिस्को संगीत की शुरूआत करने वाले बप्पी दा ‘कोई यहां नाचे नाचे’, ‘जिम्मी जिम्मी’, ‘जूबी जूबी’, ‘जी ले ले’, ‘बंबई से आया मेरा दोस्त’, ‘रात बाकी’, ‘तम्मा तम्मा लोगे’ और ‘चलते चलते’ जैसे गीतों के लिए जाने जाते हैं।
हमला नहीं, यह करते हैं बप्पी लाहिरी...
इसलिए राजनीति में आए हैं बप्पी लहरी...