एक 'जंग' विश्वास और केजरीवाल के बीच भी...

Webdunia
आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल और कवि कुमार विश्वास ने यूं तो बनारस और अमेठी लोकसभा क्षेत्र में मुकाबले को रोचक बना ही दिया है, लेकिन उनके बीच मतभेद की खबरें पार्टी की अंदरूनी राजनीति को अलग ही रंग दे रही हैं। राजनीतिक जानकारों की मानें तो आप के इन शीर्ष नेताओं के बीच न सिर्फ विचारधारा की लड़ाई है, बल्कि वर्चस्व की लड़ाई भी है। हालांकि दोनों ही इन बातों को नकारते हैं, लेकिन कुछ तो है जो इन दोनों को एक दूसरे से दूर कर रहा है।
FILE

इस बात को इससे भी बल मिल रहा है कि वाराणसी में जहां केजरीवाल के समर्थन में आम आदमी पार्टी की पूरी टीम डटी हुई है, वहीं अमेठी में कुमार विश्वास अकेले ही किला लड़ा रहे हैं। कुमार ने न सिर्फ पत्नी और बच्चों के साथ अमेठी में डेरा जमा लिया है, बल्कि अकेले ही गांव और गलियों की खाक छान रहे हैं। उनके समर्थन के लिए आप नेता अमेठी नहीं पहुंचे। एक बार अरविन्द केजरीवाल जरूर गए थे, मगर वो भी बेमन से। दूसरी ओर बनारस में संजयसिंह समेत आप की पूरी टीम बनारस में डटी हुई है और केजरीवाल के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है।

वेबदुनिया के साथ कुमार विश्वास का विस्तृत वीडियो इंटरव्यू देखें...


हालांकि वेबदुनिया को दिए इंटरव्यू में कुमार विश्वास कह चुके हैं, आज केजरीवाल मेरे नायक हैं। मगर वे यह कहना भी नहीं भूलते कि अन्ना आंदोलन के समय मैं केजरीवाल से बड़ी शख्सियत था। एक और खास बात है जो इन दोनों को अलग करती है, वह यह कि अरविन्द केजरीवाल लगभग पूरे समय नरेन्द्र मोदी और भाजपा को ही निशाना बनाते हैं, वहीं कुमार विश्वास का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर है, वे मोदी के मंच से कविताएं भी पढ़ चुके हैं और उन पर सीधे हमले से बचते भी हैं।

हार में भी जीत‍ छिपी है... पढ़ें अगले पेज पर...



FILE
ऐसा नहीं लगता कि अरविन्द केजरीवाल और कुमार विश्वास बनारस और अमेठी में परिणाम को बहुत ज्यादा प्रभावित कर पाएंगे, लेकिन दोनों को मिलने वाले वोटों से यह जरूर तय हो जाएगा कि आखिर किसमें कितना दम है। अर्थात दोनों के लिए सम्मानजनक हार भी पार्टी के भीतर जीत की तरह ही होगी।

जानकार मानते हैं कि यदि कुमार विश्वास केजरीवाल के मुकाबले ज्यादा वोट हासिल कर लेते हैं तो आने वाले समय में वे केजरीवाल के वर्चस्व को चुनौती देने की स्थिति में होंगे और यदि उन्हें कम वोट मिलते हैं तो उनकी सेहत पर बहुत ज्यादा अंतर नहीं पड़ने वाला है।

केजरीवाल के लिए यह मुकाबला निश्चित ही 'करो या मरो' का है। यदि उनकी हार बुरी तरह होती है तो कोई संदेह नहीं कि उनका कद पार्टी में घट जाएगा और हो सकता है कि पार्टी में उनके खिलाफ सुर मुखर होने लगें। यह इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि केजरीवाल के साथ बनारस में आम आदमी पार्टी के लगभग सभी नेता लगे हुए हैं। इसके बावजूद यदि वे बुरी तरह हारते हैं, उनके लिए आने वाला समय मुश्किल भरा हो सकता है। हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि पिछले दिनों पार्टी के कुछ लोगों ने केजरीवाल को हटाकर कुमार विश्वास को पार्टी संयोजक बनाने की मांग की थी।

यदि ऐसा कुछ होता है, जिसकी कि संभावना ज्यादा दिख रही हैं तो आम आदमी पार्टी के भीतर ही एक नई 'जंग' की शुरुआत हो जाएगी। जो पार्टी के भविष्य के लिए भी सुखद संकेत नहीं है ।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

अरविंद केजरीवाल की राजनीति में अब शायद ही कभी फूल खिलेंगे

Nupur Sharma : दिल्ली में BJP की प्रचंड जीत पर क्यों ट्रेंड होने लगी नुपूर शर्मा, क्या CM की रेस में हैं शामिल

दिल्ली में BJP की जीत पर एकनाथ शिंदे बोले- PM मोदी का चला जादू, झूठ की हुई हार

ध्रुव राठी नहीं उठा रहा कॉल, दिल्ली इलेक्शन के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़, हंस-हंस कर हो जाएंगे लोटपोट

अहंकार ईश्वर का भोजन है, AAP की हार पर कुमार विश्वास का तंज, कहा, जिसने सिद्धियां दीं, उसे ही आंखें दिखाई

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली में जीत के बाद BJP में CM पद के चेहरे को लेकर चर्चा तेज

कांग्रेस केवल नेहरू-गांधी परिवार की सेवा कर रही, 2014 से दिल्ली चुनाव में खाता भी नहीं खोल सकी : अमित शाह

मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा ने रचा इतिहास, लोकसभा चुनाव की हार पर लगा मरहम

इन दलबदलुओं को भी मिली दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव की 10 बड़ी जीत, जानिए कौन जीता, किसको मिली हार