मोदी पर आंख मूंदकर विश्वास न करें-केजरीवाल

Webdunia
रविवार, 20 अप्रैल 2014 (10:21 IST)
वाराणसी। वाराणसी लोकसभा सीट से नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे 'आप' नेता ने शनिवार को मतदाताओं को चेताया कि वे मीडिया में दिखाई गई गुजरात के मुख्यमंत्री की छवि के आधार पर उन पर आंख मूंदकर विश्वास न करें।
FILE

भाजपा के गढ़ रामनगर के त्रिपोलिया में लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि मैं यहां किसी गांव में गया था, जहां मुझे देखते ही युवाओं ने मोदी मोदी का नारा लगाना शुरू कर दिया। मैं उनसे पूछा कि मोदी को देश का प्रधानमंत्री क्यों बनना चाहिए? उनके पास कोई जवाब नहीं था।

उन्होंने कहा कि मैंने उनके बातचीत की। मैंने उन्हें गैस की कीमतों के बढ़ने के दस्तावेज दिखाए, उन्हें (मोदी के) कैबिनेट में बाबूलाल बुखारिया को रखने के बारे में बताया। सभी मुझसे सहमत हुए और आज हमारी पार्टी में शामिल हुए।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने लोगों से मोदी पर अंधविश्वास न करने की अपील करते हुए कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री के बारे में मीडिया जो दिखा रही है, वह वास्तविकता से अलग है।

उन्होंने कहा कि मीडिया को जो दिखा रही है वह अफीम की तरह है। अपना होश मत खोएं। यदि आप अंधसमर्थकों की भांति 'मोदी-मोदी' के नारे लगाएंगे तो बाद में पछताएंगे।

महज 49 दिन में दिल्ली के मुख्यमंत्री का पद छोड़ने के लिए उन्हें 'भगोड़ा' कहने के लिए विपक्षी दलों पर चुटकी लेते हुए केजरीवाल ने कहा कि भगवान का शुक्र है कि भगवान राम जब 14 वर्ष के बनवास पर गए तो भाजपा वहां नहीं थी। वरना वे पूरी अयोध्या में राम को ‘भगोड़ा’ बताते हुए पोस्टर लगा देते।

केजरीवाल ने लाल बहादुर शास्त्री को किया याद, कहा...


केजरीवाल ने रामनगर में जन्मे पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का भी उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने अपने सिद्धांतों के लिए इस्तीफा दिया। शास्त्री की भांति मैं भी वही करूंगा। सिद्धांतों के लिए मैं 100 बार इस्तीफा देने से नहीं हिचकूंगा।

अरविन्द केजरीवाल ने भीड़ से पूछा कि क्या यहां पुलिस वाले रिश्वत लेते हैं? फिर कहा यदि उनकी सरकार सत्ता में आती है तो यह सब बंद हो जाएगा बिलकुल वैसे ही जैसे 49 दिन की उनकी दिल्ली सरकार में हुआ था।

मोदी के खिलाफ उन्हें वोट देने की लोगों से अपील करते हुए केजरीवाल ने कहा कि यदि आप उन्हें यहां से हराते हैं तो वाराणसी इतिहास बनाएगा और इस ऐतिहासिक शहर के बारे में इतिहास में लिखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि यदि आप लोग हमें संसद भेजेंगे तो हम लोगों के लिए संसद के सामने धरना पर बैठेंगे और गैस की कीमत नहीं बढ़ने देंगे।

केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के बाद गैस की कीमत दोगुनी हो जाएगी और उनकी ओर से चुनाव आयोग को लिखे गए पत्र के कारण इसे 2 महीने के लिए स्थगित किया गया है।

' आप' नेता ने कहा कि उनकी पार्टी का चुनावी घोषणापत्र 4-5 दिन में जारी किया जाएगा और उसमें सभी स्थानीय मुद्दों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने घोषणापत्र के लिए लोगों की सलाह मांगी।

यह पूछने पर कि उन्होंने 2 सीटों से चुनाव क्यों नहीं लड़ा? केजरीवाल ने कहा कि 2 स्थानों से चुनाव लड़ने पर रोक होनी चाहिए। कानून बनना चाहिए कि 1 व्यक्ति 1 ही स्थान से चुनाव लड़े। जो 2 सीटों से लड़ता है, वो केजरीवाल से डरता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

BJP में 75 की उम्र में Retirement का नियम नहीं, PM मोदी पर संजय राउत के बयान पर क्यों भड़के बावनकुले

जंग की आहट, ईरान की मिसाइलों के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप का हवा का शैतान B-2 बॉम्बर तैयार

लोकसभा में बुधवार को वक्फ बिल पर मोदी सरकार की अग्निपरीक्षा, जानिए क्या है सदन की संख्या से लेकर सियासत तक समीकरण?

आलीशान कोठी को बना दिया पोर्न स्‍टूडियो, काली फिल्‍म में आती थी खूबसूरत मॉडल्‍स, एक घंटे में 5 लाख कमाई

97 लाख Whatsapp अकाउंट्‍स पर लगाया बैन, जानिए मेटा ने क्यों उठाया यह कदम, आपका खाता तो नहीं हुआ बंद

सभी देखें

नवीनतम

क्या सुनीता विलियम्स को मिलेगा भारत रत्न, तृणमूल कांग्रेस सांसद की राज्यसभा में मांग

पाकिस्तानी सैनिक भारतीय सीमा में घुसे, मिला करारा जवाब, 5 शत्रु सैनिक जख्‍मी

क्‍या होता है Waqf, क्‍यों ये बिल ला रही मोदी सरकार, क्‍यों मुस्‍लिम कर रहे विरोध, जानिए Waqf Bill की पूरी कहानी?

वक्फ संशोधन बिल से क्यों नाराज हैं मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड?

LIVE: वक्फ ने तो संसद भवन की जमीन पर भी दावा किया था, किरण रिजिजू का विपक्ष पर निशाना