शाजिया ने गलत शब्दों का चयन किया-केजरीवाल

Webdunia
गुरुवार, 24 अप्रैल 2014 (15:01 IST)
FILE
वाराणसी। शाजिया इल्मी की विवादित टिप्पणी को लेकर बढ़ते हमलों के बीच 'आप' नेता अरविन्द केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि शाजिया ने गलत शब्दों का चयन किया और उनका उद्देश्य चुनावी लाभ के लिए समुदायों के बीच नफरत पैदा करना नहीं था।

हालांकि केजरीवाल ने अपनी पार्टी की सहयोगी द्वारा इस तरह के शब्दों के इस्तेमाल की निंदा की। शाजिया अपनी टिप्पणी को लेकर सभी राजनीतिक दलों के निशाने पर आ गई हैं।

' आप' नेता ने कहा कि चुनाव आयोग के अनुसार 'सांप्रदायिक' शब्द की परिभाषा किसी व्यक्ति द्वारा दो समुदायों के बीच नफरत भड़काने की कोशिश करना है। अगर शाजिया के ऐसा करने का कोई संकेत मिलता तो उन्हें पार्टी से निकाल दिया जाता।

केजरीवाल ने कहा कि उनके शब्दों का चयन सही नहीं था। हम इसकी निंदा करते हैं। वे कहना चाहती थीं कि आप लोग (मुस्लिम) अपने बच्चों की शिक्षा और उनके भविष्य के लिए स्वार्थी बनें। हम उनके शब्दों के इस्तेमाल को सही नहीं ठहराते।

गौरतलब है कि शाजिया ने मंगलवार को कहा था कि मुस्लिम इस बार वोट डालते समय अपने भले के लिए ‘सांप्रदायिक’ हो जाए और ‘ज्यादा धर्मनिरपेक्ष’ न बनें।

शाजिया ने एक वीडियो में कहा था कि ज्यादा धर्मनिरपेक्ष मत बनो। मुस्लिम काफी धर्मनिरपेक्ष हैं और उन्हें सांप्रदायिक बनने की जरूरत है। वे सांप्रदायिक नहीं हैं और खुद के लिए मतदान नहीं करते। अरविंद केजरीवाल हम लोगों के हैं।

उन्होंने कहा था कि मुस्लिम लंबे समय तक धर्मनिरपेक्ष रहे... कांग्रेस के लिए मतदान किया और उन्हें जिताने में मदद की। इतना धर्मनिरपेक्ष मत बनिए और इस बार अपने घर (समुदाय) की ओर देखिए।

गाजियाबाद लोकसभा सीट से 'आप' की उम्मीदवार ने कहा था कि दूसरे दलों के वोट बैंक उनके साथ हैं और मुस्लिमों का वोट बंट रहा है। यह विवादास्पद बयान है लेकिन हमें अपने हितों की ओर देखना चाहिए।

शाजिया ने बुधवार को अपना बचाव करते हुए कहा कि उनकी टिप्पणी हल्के-फुल्के ढंग से की गई बातचीत का हिस्सा थी और उनका लहजा एवं स्वर व्यंग्यात्मक था।

शाजिया ने कहा कि यह टिप्पणी अनौपचारिक माहौल में हल्के-फुल्के ढंग से की गई बातचीत का हिस्सा थी। टिप्पणी के लहजे और स्वर से साफ होता है कि मैं 'धर्मनिरपेक्ष' एवं 'सांप्रदायिक' शब्द का इस्तेमाल व्यंग्यात्मक तरीके से कर रही हूं । उन्होंने कहा कि उनका बयान तोड़ा-मरोड़ा और गलत अर्थ में पेश किया जा रहा है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: अडाणी को बड़ा झटका, केन्या ने रद्द किया 700 मिलियन डॉलर का करार

Manipur Violence : मणिपुर के हालात को लेकर कांग्रेस ने किया यह दावा

Adani Group की कंपनियों को भारी नुकसान, Market Cap में आई 2.19 लाख करोड़ की गिरावट

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की