हारेंगे मोदी और राय मुकाबले में कहीं हैं ही नहीं: केजरीवाल

Webdunia
सोमवार, 12 मई 2014 (11:14 IST)
FILE
वाराणसी। हाई-प्रोफाइल लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में जारी मतदान के बीच आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनका सीधा मुकाबला भाजपा के नरेंद्र मोदी के साथ है और कांग्रेस के अजय राय तो इस मुकाबले में कहीं हैं ही नहीं।

हालांकि राय ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि वाराणसी के मतदाता उन्हें ही चुनेंगे क्योंकि चुनावी दौड़ में शामिल उम्मीदवारों में से सिर्फ वे ही ‘इस धरती के पुत्र’ हैं।

मतदान केंद्र के बाहर संवाददाताओं से केजरीवाल ने कहा कि लोगों को मतदान के लिए बड़ी संख्या में निकलकर आना चाहिए। ऐसी ही अपील प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट के जरिए की।

केजरीवाल ने आगे कहा कि उनका सीधा मुकाबला मोदी के साथ है और राय तो मुकाबले में हैं ही नहीं। आप के नेता ने यह भी कहा कि वे इससे ज्यादा बात नहीं करेंगे क्योंकि उन पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लग सकता है।

इसी बीच आप नेता मनीष सिसोदिया की वाराणसी में उपस्थिति के बारे में सवाल उठाए गए क्योंकि 10 मई की शाम को चुनाव प्रचार बंद होने के बाद, उम्मीदवारों के अलावा चुनाव प्रचार में शामिल किसी भी बाहरी व्यक्ति को निर्वाचन क्षेत्र में रूकने की अनुमति नहीं है।

कुछ मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में छिटपुट गड़बड़ियों की कुछ खबरें थीं। इसके अलावा उत्तरप्रदेश में सपा सरकार द्वारा बांटे गए लैपटॉप चंदौली निर्वाचन क्षेत्र के कुछ मतदान केंद्रों में नजर आने पर कुछ पक्षों की ओर से विरोध जताया गया।

कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने उनका नाम मतदाता सूची में न होने की भी शिकायत की।

अपने कुर्ते पर अपना चुनाव चिन्ह ‘हाथ’ लगा बैज पहनकर मतदान करने आए राय ने केजरीवाल के दावों को खारिज करते हुए कहा कि चुनाव के नतीजे यह साबित कर देंगे कि वाराणसी के लोग अपने लिए एक स्थानीय व्यक्ति को चाहते हैं।

जब उनसे पूछा गया कि क्या ‘हाथ’ का चिन्ह अपने कुर्ते पर लगाकर मतदान के लिए आना चुनावी नियमों का उल्लंघन नहीं है तो राय ने कहा कि वे एक उम्मीदवार हैं और उन्हें ‘‘अपना चिन्ह अपने दिल पर लगाने’’ का अधिकार है।

वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की शुरूआत सुबह 7 बजे हुई और यह शाम 6 बजे तक चलेगा। इस निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या लगभग 16 लाख है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

Chandrayaan-3 को लेकर ISRO का बड़ा खुलासा, क्या सच होगा आशियाने का सपना

Disha Salian Case से Maharashtra में सियासी भूचाल, अब नारायण राणे का बयान, उद्धव ठाकरे का 2 बार आया कॉल

Airlines ने लंदन हीथ्रो Airport पर फिर शुरू कीं उड़ानें, आग लगने से 18 घंटे बाधित था परिचालन

नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का नया बयान, दंगाइयों से होगी नुकसान की वसूली, नहीं चुकाने पर चलेगा बुलडोजर

Microsoft और Google को टक्कर देने की तैयारी में मोदी सरकार, बनाएगी Made in India वेब ब्राउजर

सभी देखें

नवीनतम

Israel ने Gaza पर फिर किए हवाई हमले, हमास के बड़े नेता समेत 19 फिलिस्‍तीनियों की मौत

न्यायिक प्रणाली में लोगों का विश्वास कम हो रहा : कपिल सिब्बल

कपिल सिब्बल का दावा, लोगों के एक बड़े वर्ग को चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं

असम में पेपर लीक, कक्षा 11वीं की परीक्षाएं रद्द

बोइंग ने भारत में की छंटनी, 180 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया