वाराणसी पहुंचते ही केजरीवाल ने कहा कि बनारस में रहकर वह लोगों से जुड़ने का प्रयास करेंगे और स्थानीय मुद्दों को प्राथमिकता में रखेंगे।
उन्होंने ऐलान किया कि वह चुनाव से नामांकन वापस ले चुके मुख्तार अंसारी से समर्थन नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि अंसारी से इस संबंध में न कोई बात हुई है, न होगी।
सूत्रों के अनुसार केजरीवाल अब 12 मई तक वाराणसी में रह कर अपना चुनाव प्रचार करेंगे साथ ही उनकी नजर अमेठी पर भी रहेगी जहां उनके सहयोगी कुमार विश्वास कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
वाराणसी में केजरीवाल का मुकाबला भाजपा के पीएम उम्मीदवार मोदी और कांग्रेस के अजय राय से है। यहां 12 मई को मतदान होगा।
वाराणसी में लगे केजरीवाल विरोधी पोस्टर, गुस्से में आप कार्यकर्ता...
स्टेशन पर भारी भीड़ से यात्री परेशान, कहा...