केजरीवाल का विरोध, 'देखो देखो दिल्ली का भगोड़ा आया'

Webdunia
मंगलवार, 15 अप्रैल 2014 (11:04 IST)
वाराणसी। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप नेता अरविंद केजरीवाल मंगलवार सुबह वाराणसी पहुंच गए। यहां वह आज से अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। शिव नगरी में आप कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। हालांकि उन्हें इस बार भी विरोध का सामना करना पड़ा।
FILE

वाराणसी पहुंचते ही केजरीवाल ने कहा कि बनारस में रहकर वह लोगों से जुड़ने का प्रयास करेंगे और स्थानीय मुद्दों को प्राथमिकता में रखेंगे।

उन्होंने ऐलान किया कि वह चुनाव से नामांकन वापस ले चुके मुख्तार अंसारी से समर्थन नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि अंसारी से इस संबंध में न कोई बात हुई है, न होगी।

सूत्रों के अनुसार केजरीवाल अब 12 मई तक वाराणसी में रह कर अपना चुनाव प्रचार करेंगे साथ ही उनकी नजर अमेठी पर भी रहेगी जहां उनके सहयोगी कुमार विश्वास कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

वाराणसी में केजरीवाल का मुकाबला भाजपा के पीएम उम्मीदवार मोदी और कांग्रेस के अजय राय से है। यहां 12 मई को मतदान होगा।

वाराणसी में लगे केजरीवाल विरोधी पोस्टर, गुस्से में आप कार्यकर्ता...


वाराणसी में केजरीवाल को एक बार फिर विरोध का सामना करना पड़ा। स्टेशन पर उनके विरोध में पोस्टर लगाए गए। पोस्टर में लिखा था 'देखो देखो दिल्ली का भगोड़ा आया'।

पोस्टर देखते ही आप कार्यकर्ता भड़क गए और उन्होंने केजरीवाल विरोधी पोस्टरों को हटा दिया।

इससे पहले भी जब वह मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की बात पर जनता की राय जानने आए थे तो उन्हें यहां भारी विरोध का सामना करना पड़ा था और उनका मुंह काला कर दिया गया था।

स्टेशन पर भारी भीड़ से यात्री परेशान, कहा...


ट्रेन के कई यात्रियों ने पुलिस और रेलवे अधिकारियों से स्टेशन पर भारी भीड़ और पुलिस की मौजूदगी से परेशानी की शिकायत की। सुबह स्टेशन पर काफी भीड़ थी।

आप नेताओं के मुताबिक, केजरीवाल 23 अप्रैल को परचा दाखिल कर सकते हैं तथा 20-22 अप्रैल के बीच वह प्रचार अभियान के लिए अमेठी जा सकते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है हार्ट अटैक और कोरोना वैक्सीन का संबंध, एम्स दिल्ली की स्टडी में हुआ खुलासा

POK के मामले में ये 5 गलतियां भारत को पड़ी भारी, नहीं तो कुछ और होती कहानी

CM धामी ने की कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा, 'थूक जिहाद' को लेकर दी यह चेतावनी

Ayushman card से मुफ्त होता है इलाज पर क्या है क्लेम का प्रोसेस, जानिए

ड्राइवर की खुद की गलती से हुई मौत तो मुआवजा देने के लिए बाध्य नहीं बीमा कंपनियां, SC का बड़ा फैसला

सभी देखें

नवीनतम

LIVE : त्रिनिदाद और टोबैको में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, भारतीय समुदाय से क्या कहा?

भारी बारिश से हिमाचल के मंडी का हाल बेहाल, 3 दिन बाद भी क्यों नहीं आईं सांसद कंगना रनौत?

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्टूडेंट्स को तोहफा, लैपटॉप के लिए 94 हजार स्टूडेंट्स के खातों में ट्रांसफर किए 235 करोड़ रुपये

आतंकवाद का आका पाकिस्तान कैसे बन गया UNSC का अध्यक्ष? जानें कब तक रहेगी कुर्सी और क्या होंगी खास पावर्स

कोलकाता गैंगरेप केस: आरोपियों को क्राइम स्पॉट पर ले गई पुलिस, रिक्रिएट किया क्राइम सीन