गुजरात दंगों पर माफी नहीं मांगना चाहते मोदी

Webdunia
बुधवार, 16 अप्रैल 2014 (13:14 IST)
अहमदाबाद। गुजरात में 2002 के दंगों पर माफी मांगने के सवाल को टालते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उनसे माफी मांगने के बारे में कहने से पहले कांग्रेस को पहले अपने पापों का लेखा-जोखा देना चाहिए।
FILE

मोदी से एक साक्षात्कार के दौरान पूछा गया था कि उनसे राज्य में हुए दंगों के बारे में माफी मांगने को कहा जाता है जो उनके मुख्यमंत्री काल में हुए थे।

मोदी से पूछा गया था कि गुजरात दंगों के विषय में कई तरह के आरोप हैं, आपने खेद प्रकट किया है लेकिन माफी नहीं मांगी, ये लोग आपसे माफी मांगने को कह रहे हैं। उन्होंने इस पर सवाल किया कि ये कौन लोग हैं? क्या ये कांग्रेस है? कांग्रेस से कोई मुझसे मिलने नहीं आया। किसी ने भी इसके बारे में बात नहीं की। कांग्रेस के लोगों को दूसरों से हिसाब मांगने से पहले अपने पापों का लेखाजोखा देना चाहिए।

अगले पन्ने पर... मोदी ने पूछा सवाल, क्या आप खतरे में हैं...


भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार से यह पूछा गया था कि क्या वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम के उन बयानों से सहमत है कि वह देश के लिए खतरा हैं। मोदी ने सवाल किया क्या आप खतरे में हैं? मैंने 10 वर्ष के कार्यकाल में मनमोहन सिंह को इस तरह से बोलते नहीं सुना।

मोदी ने कहा कि वह पिछले 12 से 15 वर्षों से मुख्यमंत्री के रूप में गुजरात की सेवा कर रहे हैं। अगर कोई खतरा होता तब गली मोहल्ले में रहने वालों को भी होता।

मोदी लहर के बारे में एक सवाल के जवाब में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा कि भाजपा की लहर है, मोदी लहर नहीं। मोदी पार्टी से बड़ा नहीं है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भाजपा नीत राजग 300 सीटें जीतेगी।

आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे वरिष्ठ नेताओं को पसंद की सीट नहीं मिलने के बारे में पूछे जाने पर मोदी ने कहा कि मैं सीटों के बंटवारे पर फैसला नहीं करता।

वाड्रा के खिलाफ बदले की कार्रवाई नहीं...


रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े एक सवाल के जवाब में मोदी ने कहा कि अगर उनकी सरकार बन जाती है तो रॉबर्ट वाड्रा की न तो गिरफ्तारी होगी और न ही बदले की भावना से किसी तरह की कार्रवाई। मोदी ने कहा कि इतना व्यक्तिवादी रुख अपनाना भी नकारात्मक सोच है।

मोदी ने कहा कि बदले की भावना का लोकतंत्र में कोई रोल नहीं है। मेरे साथ हुआ है, 12 साल तक हुआ है। मेरे मन में ऐसा विचार भी आना नहीं चाहिए। लोकतंत्र इसके लिए नहीं है और मोदी को तो बिल्कुल नहीं करना चाहिए लेकिन कानून अपना काम करेगा। मोदी या मोदी सरकार का इसमें कोई रोल नहीं होना चाहिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

Rahul Gandhi : लोकसभा में राहुल गांधी होंगे विपक्ष के नेता, विपक्षी नेताओं की बैठक में फैसला

MP: मोहन सरकार का अहम फैसला, अब मंत्री स्वयं अदा करेंगे अपना आयकर सरकार नहीं

इंदौर-भोपाल, नागपुर, जयपुर से लेकर देशभर के शहरों में क्‍यों शटडाउन हो रहे FIIT JEE सेंटर्स, क्‍या है स्‍कैम?

काम आया पाई-पाई बचाया पैसा, 46 साल के भारतीय इलेक्ट्रिशियन ने निवेश में जीते 2 करोड़ रुपए, जानिए कैसे

राहुल ने संविधान हाथ में लेकर शपथ ली, ओवैसी बोले जय फिलीस्तीन

सभी देखें

नवीनतम

live : किरेन रिजीजू की विपक्ष से अपील, सर्वसम्मति से हो स्पीकर का फैसला

टैक्स से गुस्साई भीड़ केन्या की संसद में घुसी, भारतीयों के लिए एडवाइजरी

केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ीं, फिर हो सकते हैं गिरफ्तार

Weather Updates: उत्तर भारत में शीघ्र ही होगी मानसून की एंट्री, भीषण गर्मी से मिलेगी निजात

जल संकट को लेकर मूडीज की चेतावनी, भारत की साख के लिए बताया खतरा