मोदी ने ट्वीट की एक श्रृंखला में कहा कि चूंकि मैं सामाजिक रूप से पिछड़ी जाति से संबंध रखता हूं इसलिए वे मेरी राजनीति को नीच राजनीति मानते हैं। मोदी ने कांग्रेस की स्टार प्रचार प्रियंका पर हमला और तेज करते हुए ट्वीट किया कि कुछ लोग (गांधी परिवार के लोग) यह देख नहीं सकते कि पिछड़े वर्ग के लोगों के त्याग, बलिदान और कड़े परिश्रम के कारण ही देश मौजूदा स्थिति में पहुंचा है।
उन्होंने कहा कि यह नीच राजनीति’ हजारों लोगों के आंसू पोंछेगी और देश को 60 वर्ष के कुशासन और वोट बैंक की राजनीति से स्वतंत्रता दिलाएगी। मोदी ने कहा कि ‘नीच राजनीति’ के पास भारत मां को एक समृद्ध और शक्तिशाली देश बनाने की ताकत है।
मोदी ने चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में सोमवार को गांधी परिवार पर उनके गढ़ अमेठी में जाकर निशाना साधा था। अभिनेत्री और अमेठी से भाजपा उम्मीदवार के बारे में प्रियंका की इस टिप्पणी कि ‘स्मृति ईरानी कौन हैं?’ मोदी ने उन्हें ‘अहंकारी’ करार दिया था।
और क्या कहा नरेन्द्र मोदी ने... पढ़ें अगले पेज पर...