'नीच राजनीति' पर मोदी का प्रियंका पर पलटवार...

Webdunia
मंगलवार, 6 मई 2014 (14:01 IST)
अहमदाबाद। ‘निम्न स्तरीय’ राजनीति करने के प्रियंका गांधी के हमले पर पलटवार करते हुए नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने ‘पिछड़े वर्ग के दर्जे’ का कार्ड खेला।
FILE

मोदी ने ट्वीट की एक श्रृंखला में कहा कि चूंकि मैं सामाजिक रूप से पिछड़ी जाति से संबंध रखता हूं इसलिए वे मेरी राजनीति को नीच राजनीति मानते हैं। मोदी ने कांग्रेस की स्टार प्रचार प्रियंका पर हमला और तेज करते हुए ट्वीट किया कि कुछ लोग (गांधी परिवार के लोग) यह देख नहीं सकते कि पिछड़े वर्ग के लोगों के त्याग, बलिदान और कड़े परिश्रम के कारण ही देश मौजूदा स्थिति में पहुंचा है।

उन्होंने कहा कि यह नीच राजनीति’ हजारों लोगों के आंसू पोंछेगी और देश को 60 वर्ष के कुशासन और वोट बैंक की राजनीति से स्वतंत्रता दिलाएगी। मोदी ने कहा कि ‘नीच राजनीति’ के पास भारत मां को एक समृद्ध और शक्तिशाली देश बनाने की ताकत है।

मोदी ने चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में सोमवार को गांधी परिवार पर उनके गढ़ अमेठी में जाकर निशाना साधा था। अभिनेत्री और अमेठी से भाजपा उम्मीदवार के बारे में प्रियंका की इस टिप्पणी कि ‘स्मृति ईरानी कौन हैं?’ मोदी ने उन्हें ‘अहंकारी’ करार दिया था।

और क्या कहा नरेन्द्र मोदी ने... पढ़ें अगले पेज पर...


‘आक्रोश की राजनीति’ करने के संबंध में मोदी पर किए गए हमले के जवाब में उन्होंने प्रियंका के पिता एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, उनकी मां सोनिया और भाई राहुल पर भी ऐसी ही राजनीति करने का आरोप लगाया।

इसके कुछ ही घंटों के भीतर प्रियंका ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अमेठी की धरती पर उनके शहीद पिता का अपमान किया है। उन्होंने मोदी पर ‘निम्न स्तरीय राजनीति’ करने का आरोप लगाया।

प्रियंका ने कहा था, ‘उन्होंने अमेठी की धरती पर मेरे शहीद पिता का अपमान किया है। अमेठी की जनता इस हरकत के लिए उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। इनकी निम्न स्तरीय राजनीति का जवाब मेरे बूथ कार्यकर्ता देंगे। अमेठी के एक-एक बूथ से जवाब आएगा।

मोदी ने सोमवार को स्मृति ईरानी के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर ‘अहंकार’ की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि राजीव गांधी ने कांग्रेस महासचिव रहते हुए आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री टी. अंजैया से हवाई अड्डे पर एक बार सार्वजनिक तौर पर दुर्व्यवहार किया और और उन्हें अपमानित किया था। अंजैया 1980 से 1982 के बीच मुख्यमंत्री थे। ( भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत से क्या चाहता है बांग्लादेश, जानिए क्या कहा यूनुस के मुख्य सलाहकार ने

इंदौर का लालबाग हुआ भगवा, बांग्लादेशी हिन्दू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के विरोध में जुटे लाखों लोग

काश पुरुषों को भी मासिक धर्म होता, सुप्रीम कोर्ट में जज की तीखी टिप्पणी

CIBIL : लोन लेने जाओ तो बैंक सिबिल स्कोर दिखाकर वापस भेज देता, कार्ति चिदंबरम ने मोदी सरकार को घेरा

सरकार ने दी गुड न्यूज, CAPF और असम राइफल्‍स में 1 लाख से ज्‍यादा पद खाली

सभी देखें

नवीनतम

असम में बैन हुआ गोमांस, होटल-रेस्तरां में नहीं परोसा जा सकेगा बीफ, CM हिमंता बिस्वा सरमा का ऐलान

किसान पंचायत में किए गए निर्णय को मानेंगे आंदोलनरत किसान : राकेश टिकैत

धैर्य, पार्टी नेतृत्व के प्रति निष्ठा और रणनीतिक कौशल के बलबूते हुई देवेंद्र फडणवीस की ताजपोशी

LIVE: बचना नहीं चाहिए संभल का एक भी दंगाई, CM योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

शिक्षिका की नजर में बैक बेंचर देवेंद्र फडणवीस