फिर बोले मोदी, बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस जाना ही होगा

Webdunia
सोमवार, 5 मई 2014 (09:51 IST)
FILE
बांकुड़ा (पश्चिम बंगाल)। नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि वोटबैंक राजनीति के चलते देश में रहने दिए जा रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस जाना ही होगा जबकि धार्मिक आधार पर बांग्लादेश से भगा दिए गए शरणार्थियों का गले लगाकर स्वागत किया जाएगा।

मोदी ने कहा, ‘भाजपा का रुख बिल्कुल स्पष्ट है कि वोटबैंक की राजनीति ने देश का बेड़ा गर्क कर दिया है, जो लोग बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं, उन्हें वापस जाना ही होगा।’

उन्होंने यहां एक चुनावी रैली में कहा, ‘बांग्लादेश से दो तरह के लोग आ रहे हैं- एक तो शरणार्थी हैं जिन्हें धर्म के नाम पर भगा दिया गया और दूसरे घुसपैठिए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘दुनिया के किसी देश में, यदि भारतीय हैं जिनके रक्त में भारतीयता है, यदि वे मूल रूप से भारतीय हैं, ऐसे में उनके पासपोर्ट का रंग कुछ भी क्यों न हो, क्या उन्हें भारत नहीं आना चाहिए और उनका खुले दिल से स्वागत नहीं किया जाना चाहिए।’

घुसपैठियों की सेवा में जुटी है 'दीदी', अगले पन्ने पर...


भाजपा के पीएम उम्मीदवार ने कहा, ‘जिन्हें बांग्लादेश से भगा दिया गया, उन्हें भारत आना चाहिए या नहीं?..जिन्हें बांग्लादेश से भगा दिया गया, जो दुर्गाष्टमी मनाते हैं और बंगाली बोलते हैं, वे सभी हमारी भारत मां के बच्चे हैं। उन्हें किसी भी भारतीय की भांति वही सम्मान मिलेगा।’

तृणमूल कांग्रेस द्वारा ‘कागजी शेर’ बताए जाने पर पलटवार करते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा, ‘दीदी शेरों के बारे में इतनी अधिक बातें कर रही हैं लेकिन वह घुसपैठियों की सेवा में जुटी हैं।’

उन्होंने कहा, ‘यदि उन्होंने घुसपैठियों के लिए इतना कुछ करने के बजाय सुंदरबन के बाघों के लिए इतना किया होता तो दुनियाभर के पर्यटक बंगाल में भीड़ लगा देते।’ उन्होंने आरोप लगाया कि वामदल, कांग्रेस और तृणमूल तीनों में से किसी को भी इस बात की चिंता नहीं है कि युवकों को रोजगार मिला या नहीं।

उन्होंने कहा, ‘लेकिन वे यह जरूर सुनिश्चित करते हें कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को नौकरियां मिलें ताकि उन्हें उनका वोट मिले।’ मोदी ने कहा, ‘हमारी पहली जिम्मेदारी अपने देशवासियों, न कि घुसपैठियों के लिए आय के अवसर उपलब्ध कराना है।’

पिछले सप्ताह गुजरात के मुख्यमंत्री ने श्रीरामपुर में एक चुनावी जनसभा में कहा था कि 16 मई के नतीजे के बाद बांग्लादेशियों को वापस भेजा जाएगा। विपक्षियों अनुसार उनके इस बयान के बाद ही असम में हिंसा भड़की थी। उन्होंने इसके लिए मोदी को जिम्मेदार ठहराया। (एजेंसी)
Show comments

जरूर पढ़ें

भारत से क्या चाहता है बांग्लादेश, जानिए क्या कहा यूनुस के मुख्य सलाहकार ने

इंदौर का लालबाग हुआ भगवा, बांग्लादेशी हिन्दू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के विरोध में जुटे लाखों लोग

काश पुरुषों को भी मासिक धर्म होता, सुप्रीम कोर्ट में जज की तीखी टिप्पणी

CIBIL : लोन लेने जाओ तो बैंक सिबिल स्कोर दिखाकर वापस भेज देता, कार्ति चिदंबरम ने मोदी सरकार को घेरा

सरकार ने दी गुड न्यूज, CAPF और असम राइफल्‍स में 1 लाख से ज्‍यादा पद खाली

सभी देखें

नवीनतम

देवेंद्र फडणवीस आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, 5 हजार लाड़की बहिन रहेंगी मौजूद

असम में बैन हुआ गोमांस, होटल-रेस्तरां में नहीं परोसा जा सकेगा बीफ, CM हिमंता बिस्वा सरमा का ऐलान

किसान पंचायत में किए गए निर्णय को मानेंगे आंदोलनरत किसान : राकेश टिकैत

धैर्य, पार्टी नेतृत्व के प्रति निष्ठा और रणनीतिक कौशल के बलबूते हुई देवेंद्र फडणवीस की ताजपोशी

LIVE: बचना नहीं चाहिए संभल का एक भी दंगाई, CM योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश