भाजपा के निशाने पर बनारस के डीएम

Webdunia
बुधवार, 7 मई 2014 (18:57 IST)
FILE
नई दिल्ली। वाराणसी शहर में नरेन्द्र मोदी को 8 मई को बेनियाबाग में सभा करने की अनुमति नहीं दिए जाने से नाराज भाजपा ने वहां के निर्वाचन अधिकारी को अत्यधिक पक्षपाती और प्रचार में बाधा बताते हुए चुनाव आयोग से उन्हें तुरंत हटाने की बुधवार को मांग की।

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली ने इस संबंध में चुनाव आयोग को बुधवार को लिखे पत्र में कहा कि वाराणसी संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी प्रांजल यादव इतने अधिक पक्षपाती हैं कि अगर वे अपने पद पर बने रहे तो इस संसदीय क्षेत्र में निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव कराना संभव नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि वे (यादव) अत्यधिक पक्षपाती एवं प्रचार में बाधा हैं। आयोग से आग्रह है कि वह मामले की जांच कराए और उन्हें ऐसे निर्वाचन अधिकारी से बदले जो आयोग की निगाह में निष्पक्ष एवं स्वतंत्र हो।

उल्लेखनीय है कि वाराणसी सीट से भाजपा के प्रत्याशी मोदी की गुरुवार को शहर के बेनियाबाग और रोहनिया में चुनावी सभाएं होनी थीं लेकिन निर्वाचन अधिकारी ने ‘सुरक्षा’ तथा ‘बेनियाबाग के पहले से बुक होने’ के नाम पर वहां भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को सभा की अनुमति नहीं दी।

जेटली ने अपनी शिकायत में आयोग से कहा कि यादव के इस तर्क में कोई दम नहीं है कि बेनियाबाग को ‘किसी एनजीओ के किसी खान’ ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए पहले ही बुक करा लिया है इसलिए उसे मोदी की सभा के लिए नहीं दिया जा सकता है।

भाजपा नेता ने इसे हास्यास्पद बताने के साथ दावा किया कि इस मिस्टर खान ने वह स्थल बुक कराने के लिए कोई रकम जमा नहीं कराई है, जो नियमानुसार जरूरी है। लेकिन निर्वाचन अधिकारी ने उसके आवेदन पर लिख दिया कि वे खान को रकम जमा कराने से छूट देते हैं। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

LoC से सटे उड़ी को भूतिया शहर बना दिया पाक गोलाबारी ने

भारत को कैसे मिलेगा POK, सेना के पूर्व DGMO ने बताया तरीका

अमेरिका में कर लगने से भारतीयों के लिए घर पैसा भेजना होगा महंगा

पाकिस्तान को दुनिया में बेनकाब करेंगे भारत के सांसद, कांग्रेस से कौन कौन?

नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुई बहादुर K9 सिपाही ‘रोलो’!

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान की पोल खोलने वाले सांसदों की लिस्ट पर बवाल, कांग्रेस क्यों है नाराज?

ब्रह्मोस से डरा पाकिस्तान, रावलपिंडी से हटाएगा सैन्य मुख्यालय

ऑपरेशन सिंदूर पर शहबाज शरीफ का कबूलनामा, नूरखान एयरबेस समेत कई ठिकानों पर गिरी थी भारत की बैलिस्टिक मिसाइल

जल गंगा संवर्धन अभियान में सीहोर ने रचा इतिहास, खेत तालाब के निर्माण में पेश की नई मिसाल

LIVE: ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में हल्दवानी में तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा, CM पुष्कर धामी ने थामा तिरंगा