अब बनारस में डटेंगे नरेन्द्र मोदी

Webdunia
शुक्रवार, 2 मई 2014 (14:00 IST)
वाराणसी। समूचे देश में भाजपा के पक्ष में प्रचार करने के बाद वाराणसी से भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी पांच मई से शहर में डेरा डालेंगे और खुद चुनाव की बागडोर संभालेंगे। भाजपा के चुनाव कार्यालय की चौथी मंजिल, जिसमें पार्टी के प्रचार का वार रूम भी है, में मोदी अपना डेरा जमाएंगे। वह पांच मई को आकर मतदान के दिन 12 मई तक वाराणसी में ही रहेंगे।
FILE

गुजरात पुलिस और नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्‍स (एनएसजी) ने शहर के छावनी क्षेत्र में एक मकान किराए पर लेने का फैसला किया है। हालांकि इससे पहले तय किया गया था कि वे सिगरा इलाके में पार्टी कार्यालय की इमारत की चौथी मंजिल में रहेंगे या फिर उनके लिए रवींद्रपुरी कॉलोनी में एक अपार्टमेंट को चुना था, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने इन दोनों ही स्थानों को खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि ये क्षेत्र मोदी की सुरक्षा के लिहाज से उचित नहीं हैं। अब छावनी में एक मकान को किराए पर लिया जाएगा।

छावनी कार्यालय के एक अधिकारी ने भी इस बात की पुष्टि की है। इस अधिकारी ने अपना नाम गोपनीय रखे जाने की शर्त पर कहा था कि शहर में पहले जब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आए थे तो वे भी इसी मकान में ठहरे थे। डेली मेल ऑन लाइन में छपे एक लेख में कहा गया है कि 'मोदी के सुरक्षाकर्मियों के साथ विस्तृत विचार विमर्श के बाद यह तय किया गया है कि वे छावनी के ही मकान में रहेंगे। लेकिन इस मामले में भी अंतिम निर्णय गुजरात के वरिष्ठ अधिकारियों का एक दल लेगा।'

सूत्रों का कहना है कि मोदी चार मई को वाराणसी के आसपास तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। वे बाबतपुर हवाई अड्‍डे पर पहुंचेंगे और वहां से भदोही जाएंगे जहां वे अपनी पहली रैली को संबोधित करेंगे। बाद में उनकी दूसरी रैली इलाहाबाद में होगी और इसके बाद तीसरी रैली फूलपुर में होगी जिसको संबोधित करने के बाद वे दिल्ली के लिए लौट जाएंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, क्या बोली मोदी सरकार

RBI क्यों खरीद रहा भर-भर कर सोना, क्या देश में आने वाला है संकट, जानिए सच

प्रेमानंदजी का जवाब सुन देश की महिलाएं भड़क गईं, आखिर क्या है पूरा मामला

22 दिनों तक जवानों ने ड्रोन से भेजा खाना खाया, कैसे किया आतंकियों का काम तमाम, अमित शाह ने बताया पूरा ऑपरेशन

राज्यसभा में किसने ट्रंप को बताया चाचा चौधरी, संसद से कर दी यह मांग

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update : राजस्थान में भारी बारिश का कहर, कई नदियां उफान पर, बांधों के गेट खोले

'हिट एंड रन' केस में असमिया फिल्म अभिनेत्री गिरफ्तार, दुर्घटना में एक युवक की हुई थी मौत

हिन्दू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता, संसद में खूब गरजे अमित शाह

भारत के साथ व्यापार वार्ता से क्‍यों निराश हैं डोनाल्‍ड ट्रंप?

इंदौर में कावड़ियों को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्‍कर, 1 कावड़िए की मौत, 6 घायल