टाइम ने भी माना, मोदी बनेंगे भारत के प्रधानमंत्री!

Webdunia
FILE
टाइम ने प्रभावशाली लोगों की जो सूची जारी की है, उसमें आप नेता अरविन्द केजरीवाल भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी से अच्छी स्थिति में हैं। यानी केजरीवाल 37वें स्थान पर हैं तो मोदी इस सूची में काफी नीचे हैं। लेकिन, एक और खास बात जो सामने आई है, उसके मुताबिक मोदी विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं।

न्यूयॉर्क। टाइम साप्तहिक के नवीनतम अंक (5 मई और 12 मई के अंक) में पत्रिका ने विश्व की सौ प्रभावशाली हस्तियों के बारे में जानकारी दी है, जिनमें भारत के अरविंद केजरीवाल, नरेन्द्र मोदी, अरुंधति रॉय और अरुणाचलम मुरुगनन्तम शामिल हैं।

केजरीवाल के बारे में राजदीप सरदेसाई ने लिखा है कि वे भारतीय राजनीतिज्ञों के एक प्रतिवाद हैं। ना वे हिंदू राष्ट्रवादी हैं, ना ही उनका उपनाम प्रसिद्ध है और ऐसा भी नहीं लगता है कि उन्होंने राजनीति से कोई पैसा बनाया है। पायोनियर्स (अगुआ लोगों) की सूची में केजरीवाल का 37वां स्‍थान है।

इसी श्रेणी में भारत से एक और नाम है जो कि केजरीवाल जितना लोकप्रिय नहीं है, यह नाम है अरुणाचलम मुरुगनन्तम का जिनका नाम स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए शामिल किया है। उनके बारे में रुचिरा गुप्ता ने लिखा है। उन्होंने महिलाओं के लिए सस्ती सैनिटरी नैपकिन बनाने की मशीन बनाई और इसके उत्पाद को जनसामान्य तक पहुंचाया।

नरेन्द्र मोदी के बारे में टाइम में क्या लिखा गया... पढ़ें अगले पेज पर...



सूच‍ी में नरेन्द्र मोदी का भी नाम है जिनके बारे में फरीद जकारिया ने लिखा है कि मोदी विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं। मतलब है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी यह मान लिया गया है कि आम चुनावों के बाद मोदी भारत के प्रधानमंत्री होंगे।

भारत की अंतररात्मा के नाम से अरुंधति रॉय के बारे में लिखा गया है जिसे पंकज मिश्रा ने लिखा है। इस संयुक्त अंक में जहां मलाला युसूफजई के बारे में लिखा गया है कि वे पाकिस्तान की लड़कियों की शिक्षा के लिए आवाज उठाने वाली अग्रणी युवा हैं, वहीं मलाला ने अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री और प्रथम महिला हिलेरी क्लिंटन के बारे में लिखा है और उन्हें महिला नेत्रियों की वकील, सलाहकार बताया गया है।

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्‍ट्र की राजनीति में नई दुकान... प्रोप्रायटर्स हैं ठाकरे ब्रदर्स, हमारे यहां मराठी पर राजनीति की जाती है

उत्तराधिकारी की घोषणा टली, 90 साल के दलाई लामा बोले, मैं 30-40 साल और जीवित रहूंगा

20 साल बाद उद्धव-राज साथ, किसे नफा, किसे नुकसान, क्या महाराष्ट्र की राजनीति में लौट पाएगी 'ठाकरे' की धाक

तेजी से बढ़ता स्‍मार्ट और सबसे स्‍वच्‍छ इंदौर आखिर सड़क पर हुए भ्रष्‍टाचार के गड्ढों में क्‍यों गिर रहा है?

अमेरिका के खिलाफ भारत ने लिया बड़ा एक्शन, WTO में जवाबी टैरिफ का रखा प्रस्ताव

सभी देखें

नवीनतम

Bihar : मतदाता पुनरीक्षण पर भड़कीं राबड़ी देवी, बोलीं- निर्वाचन अधिकारियों को दस्तावेज न दिखाएं

बिहार में मतदाता सूची के सत्यापन का काम जोरों पर, 7.38 करोड़ गणना फार्मों का हुआ वितरण

अर्जेंटीना पहुंचे PM मोदी, राष्ट्रपति जेवियर मिलेई के साथ इन मुद्दों पर चर्चा

तेजस्वी यादव ने किया दावा, महागठबंधन में शामिल होंगे पशुपति पारस

इजराइली हवाई हमले में 14 फिलिस्तीनियों की मौत, भोजन की तलाश में निकले 10 अन्य लोग भी मारे गए