'नीच राजनीति' पर मोदी का प्रियंका पर पलटवार...

Webdunia
मंगलवार, 6 मई 2014 (14:01 IST)
अहमदाबाद। ‘निम्न स्तरीय’ राजनीति करने के प्रियंका गांधी के हमले पर पलटवार करते हुए नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने ‘पिछड़े वर्ग के दर्जे’ का कार्ड खेला।
FILE

मोदी ने ट्वीट की एक श्रृंखला में कहा कि चूंकि मैं सामाजिक रूप से पिछड़ी जाति से संबंध रखता हूं इसलिए वे मेरी राजनीति को नीच राजनीति मानते हैं। मोदी ने कांग्रेस की स्टार प्रचार प्रियंका पर हमला और तेज करते हुए ट्वीट किया कि कुछ लोग (गांधी परिवार के लोग) यह देख नहीं सकते कि पिछड़े वर्ग के लोगों के त्याग, बलिदान और कड़े परिश्रम के कारण ही देश मौजूदा स्थिति में पहुंचा है।

उन्होंने कहा कि यह नीच राजनीति’ हजारों लोगों के आंसू पोंछेगी और देश को 60 वर्ष के कुशासन और वोट बैंक की राजनीति से स्वतंत्रता दिलाएगी। मोदी ने कहा कि ‘नीच राजनीति’ के पास भारत मां को एक समृद्ध और शक्तिशाली देश बनाने की ताकत है।

मोदी ने चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में सोमवार को गांधी परिवार पर उनके गढ़ अमेठी में जाकर निशाना साधा था। अभिनेत्री और अमेठी से भाजपा उम्मीदवार के बारे में प्रियंका की इस टिप्पणी कि ‘स्मृति ईरानी कौन हैं?’ मोदी ने उन्हें ‘अहंकारी’ करार दिया था।

और क्या कहा नरेन्द्र मोदी ने... पढ़ें अगले पेज पर...


‘आक्रोश की राजनीति’ करने के संबंध में मोदी पर किए गए हमले के जवाब में उन्होंने प्रियंका के पिता एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, उनकी मां सोनिया और भाई राहुल पर भी ऐसी ही राजनीति करने का आरोप लगाया।

इसके कुछ ही घंटों के भीतर प्रियंका ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अमेठी की धरती पर उनके शहीद पिता का अपमान किया है। उन्होंने मोदी पर ‘निम्न स्तरीय राजनीति’ करने का आरोप लगाया।

प्रियंका ने कहा था, ‘उन्होंने अमेठी की धरती पर मेरे शहीद पिता का अपमान किया है। अमेठी की जनता इस हरकत के लिए उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। इनकी निम्न स्तरीय राजनीति का जवाब मेरे बूथ कार्यकर्ता देंगे। अमेठी के एक-एक बूथ से जवाब आएगा।

मोदी ने सोमवार को स्मृति ईरानी के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर ‘अहंकार’ की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि राजीव गांधी ने कांग्रेस महासचिव रहते हुए आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री टी. अंजैया से हवाई अड्डे पर एक बार सार्वजनिक तौर पर दुर्व्यवहार किया और और उन्हें अपमानित किया था। अंजैया 1980 से 1982 के बीच मुख्यमंत्री थे। ( भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या आपकी देशभक्ति पैसों के लिए छुट्टी पर है, पहलगाम आतंकी हमले को कैसे भूल गए क्रिकेटर, देशभक्ति दिखाना सिर्फ सेना का काम, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

धर्मांतरण गैंग की शिकार मेरठ की आशा नेगी की कहानी, पढ़िए छांगुर बाबा के राइटहैंड बदर सिद्दीकी ने कैसे फंसाया जाल में

मॉनसून सत्र से पहले डोनाल्ड ट्रंप बढ़ा रहे मोदी सरकार की मुश्किल, मोदीजी, 5 जहाजों का सच क्या है? देश को जानने का हक है

बिग बैंग के कुछ ही क्षणों बाद ब्रह्मांड ने खुद को नष्ट क्यों नहीं कर लिया, सर्न की खोज में सामने आया जवाब

कहीं आपको भी तो नहीं ट्रंप की यह बीमारी, दिल तक खून पहुंचने में दिक्कत, जानिए क्या है लक्षण और इलाज

सभी देखें

नवीनतम

IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह, 24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़

किराना हिल्स पर भारत ने किया था हमला, पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों के पास मची थी तबाही, सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा

कैसी है ओडिशा में आग से झुलसी पीड़िता की हालत, अब दिल्ली में होगा इलाज

मिर्जापुर में CRPF जवान से मारपीट, 3 कांवड़िये गिरफ्तार

Sunday Read: सत्ता, सेक्स और साजिश – डोनाल्ड ट्रम्प और कुख्यात यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन की दोस्ती का काला अध्याय