मोदी के कारगिल शहीद के नारे के उल्लेख पर विवाद

Webdunia
बुधवार, 30 अप्रैल 2014 (13:26 IST)

मंडी/पालमपुर। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी द्वारा राजग के लिए 300 सीट जीताने की अपील करते हुए कारगिल शहीद के नारे का जिक्र करने का विषय विवादों में घिर गया, जब सैनिक के परिवार ने इस पर आपत्ति की और राजनीतिक प्रतिद्वन्द्वियों ने इस पर निशाना साधा।

INDUS IMAGES

हिमाचल प्रदेश में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने दिवंगत कैप्टन विक्रम बत्रा के नारे 'ये दिल मांगे मोर' का जिक्र करते हुए अपनी पार्टी के लिए वोट मांगा। बत्रा कारगिल युद्ध में शहीद हुए थे। मोदी ने कहा, हिमाचल प्रदेश के एक बेटे कैप्टन विक्रम बत्रा ने अपना बलिदान दिया और उन्होंने कहा था, 'ये दिल मांगे मोर'।

( सभी चित्र : Indus Images / Stringer)


उन्होंने कहा, मैं भी कहता हूं कि 'ये दिल मांगे मोर'। हम हिमाचल प्रदेश की सभी चार सीटों और देश में 300 कमल खिलाना चाहते हैं... 'ये दिल मांगे मोर'। हालांकि भाजपा नेता के इस तरह से कैप्टन बत्रा के नारे के उल्लेख पर उनके परिवार ने कहा कि शहीद के नाम पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए।

INDUS IMAGES

बत्रा के पिताजी जी एन बत्रा ने कहा, इस समय विक्रम बत्रा जी के नाम पर राजनीति करना मैं समझता हूं कि ठीक नहीं है। वह देश का बहादुर बेटा था, जिसने देश के लिए बलिदान दिया। अब वे उन्हें याद करते हुए राजनीति कर रहे हैं, तब मैं समझता हूं कि यह ठीक नहीं है।


जी एन बत्रा ने भाजपा से पूछा कि पार्टी ने उनकी पत्नी कमल कांत के खिलाफ हमीरपुर से अपना प्रत्याशी क्यों नहीं हटाया जो आप के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। शहीद की मां ने कहा कि अगर वह भी उनके नाम का इस्तेमाल करती हैं, तब उसे उचित नहीं ठहराया जा सकता है क्योंकि उन्होंने देश के लिए कुर्बानी दी।

INDUS IMAGES

कांग्रेस ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि तुच्छ राजनीति के लिए शहीद के नाम का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, मैं समझता हूं कि मोदी की यह आदत बन गई है कि शहीदों की स्मृतियों समेत सभी को नीचा दिखाएं।


उन्होंने कहा, राजनीतिक मतभेदों के बावजूद शहीद पूरे देश का होता है, मोदी को शहीदों का सम्मान करना सीखना चाहिए और राजनीति के लिए उनके नाम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। भाजपा ने हालांकि मोदी का बचाव करते हुए कहा कि यह उद्धरण किसी की निजी सम्पत्ति नहीं है।

INDUS IMAGES

भाजपा ने कहा, ये दिल मांगे मोर शहीद की स्मृति है और उनकी मां की स्मृति नहीं है। शहीद के शब्दों का सम्मान किया जाना चाहिए लेकिन कोई इसका स्वामित्व नहीं ले सकता। यह किसी परिवार की निजी सम्पत्ति नहीं हो सकती है।


INDUS IMAGES

भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कहा, मैं दुख के साथ कठोर शब्दों का प्रयोग कर रही हूं श्रीमती बत्रा लेकिन चुनाव प्रदर्शन के आधार पर लड़े जाते हैं। यह नारा किसी कंपनी का है।


आप नेता आशुतोष ने कहा कि मैं मोदी के बयान और भाजपा की प्रतिक्रिया से स्तब्ध हूं। अगर आप बत्रा जैसे शहीदों का सम्मान नहीं कर सकते, तब उनका मजाक नहीं उड़ाएं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

Heatwave In India: भीषण गर्मी से झुलस रहा उत्तर भारत, पारा 50 के पार

मणिशंकर अय्यर ने क्या गलती की, मांगनी पड़ी माफी

नवाज शरीफ की जुबां पर 25 साल बाद आया सच, भारत के साथ यूं किया धोखा

Indore: मुकदमा खारिज किए जाने से नाखुश वादी ने न्यायाधीश की ओर जूतों की माला फेंकी

क्या मोदी सरकार 3.0 में रविवार के दिन छुट्‍टी नहीं रहेगी?

सभी देखें

नवीनतम

Pune car accident: अदालत ने पब तथा बार संचालकों को शराब परोसने की सीमा तय करने को कहा

MP Weather : भट्टी की तरह तपे MP के शहर, पारा 48 के पार, बिना आंच के तली पूरियां, हीट वेव का अलर्ट

Heatwave In India : भीषण गर्मी की चपेट में उत्तर भारत, राजस्थान-‍हरियाणा में पारा 50 के पार

मणिशंकर अय्यर ने क्या गलती की, मांगनी पड़ी माफी

नवाज शरीफ की जुबां पर 25 साल बाद आया सच, भारत के साथ यूं किया धोखा