राहुल ने यहां कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हए कहा कि हमारे सहारनपुर के उम्मीदवार ने छह माह पहले विपक्ष के नेता के लिए कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। कांग्रेस ने इसकी निंदा की थी। यह कांग्रेस की भाषा नहीं है।
कांग्रेस प्रवक्ता तथा वरिष्ठ पार्टी नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कांग्रेस उम्मीदवार की टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि इससे फर्क नहीं पडता है कि आप किसी व्यक्ति से किस स्तर तक घृणा करते हैं लेकिन किसी विरोधी नेता की हत्या की धमकी की बात मान्य नहीं हो सकती है।
गौरतलब है कि सहारनपुर से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार इमरान मसूद ने कहा था कि यदि मोदी उत्तर प्रदेश को गुजरात बनाने का प्रयास करेंगे तो उनके टुकड़े-टुकड़े कर दिए जाएंगे। (वार्ता)