ओडिशा में खनन माफिया चला रहा है सरकार : राहुल गांधी

Webdunia
सोमवार, 31 मार्च 2014 (17:46 IST)
FILE
कोरापुत (ओडिशा)। ओडिशा में बीजद सरकार पर संप्रग सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के जरिए हुए काम का श्रेय लूटने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को दावा किया कि राज्य में जनप्रतिनिधि नहीं, बल्कि ‘खनन माफिया’ सरकार चला रहा है।

आदिवासी बहुल कोरापुत जिले में सेमिलीगुडा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गांधी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार नेताओं द्वारा नहीं, बल्कि खनन माफिया द्वारा चलाई जा रही है। हजारों करोड़ रुपए मूल्य के बहुमूल्य खनिज लूटे गए और राज्य सरकार को इसकी जानकारी है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हालांकि आदिवासियों के कल्याण के लिए हजारों करोड़ रुपए दिए हैं, लेकिन यह पैसा ग्राम स्तर पर जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पाया है। राज्य सरकार केंद्रीय धन को इधर-उधर कर रही है और सारा श्रेय खुद ले रही है।

उन्होंने कहा कि चंद माफिया ने ओडिशा के खनिजों का खजाना लूट लिया और धनवान बन गए, जबकि गरीबों और आदिवासियों को उनका हक तक नहीं मिल रहा है।

राहुल ने कहा केंद्र सरकार ने लोगों की भलाई के लिए बहुत से संस्थान, मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खोले हैं।

गरीबों और आदिवासियों के प्रति कांग्रेस की फिक्र का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उनके परिवार का आदिवासियों के साथ पुराना रिश्ता है और मुझे आदिवासियों के बीच आना पसंद है।

याद दिलाते हुए कि राजीव गांधी ने भी इन इलाकों का दौरा किया था राहुल ने कहा कि वे आदिवासियों के कल्याण के लिए संघर्ष करते रहेंगे।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने दावा किया कि वह कालाहांडी के आंदोलनकारी आदिवासियों के साथ खड़े रहे और उन्होंने नियामगिरी पहाड़ियों को बचाया।

लोगों को विभिन्न परियोजनाओं के लिए उचित मुआवजा दिए बिना दर-ब-दर करने का कड़ा विरोध करते हुए गांधी ने कहा कि कांग्रेस गरीबों और वंचितों के हितों की हिफाजत के लिए प्रतिबद्ध है।

राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल ने आरोप लगाया कि वह गरीबों के प्रति असंवेदनशील है और कहा कि खाद्य सुरक्षा कानून को राज्य में लागू न किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने चिटफंड घोटाला जैसे भ्रष्टाचार के मुद्दों को उठाया और आरोप लगाया कि उन धोखेबाज कंपनियों के पीछे सत्तारूढ़ बीजद के नेता हैं जिन्होंने राज्य में गरीबों और मासूम निवेशकों का पैसा डकार लिया। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan War : पाकिस्तान पर काल बनकर बरसीं ये स्वदेशी मिसाइलें, आतंक के आका को सदियों तक रहेगा भारतीय हमले का सदमा

डोनाल्ड ट्रंप ने दिया संकेत, भारत ने की अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क घटाने की पेशकश

भारत और PAK के बीच मध्यस्थता वाले बयान से पलटे Donald Trump, बोले- मैंने मदद की

कर्नल सोफिया कुरैशी के बाद अब विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर विवादित बयान, जानिए रामगोपाल यादव ने क्या कहा

Donald Trump ने Apple के CEO से कहा- भारत में बंद करें iPhone बनाना, सबसे ज्यादा टैरिफ वाला देश, बेचना मुश्किल

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली में 5 नाबालिग समेत 13 बांग्लादेशी गिरफ्तार, 2 साल पहले एजेंट के जरिए घुसे थे भारत में

तुर्किए पर भारत के तीखे तेवर, पाकिस्तान की हिमायत पड़ी भारी, विश्वविद्यालयों ने तोड़े रिश्ते, राजदूत समारोह स्थगित

UP : पिटाई के बाद पत्नी को छत से उलटा लटकाया, पति समेत 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

गाजा में इसराइल ने फिर किए हमले, 82 लोगों की मौत, पिछले कुछ दिनों में 130 से ज्यादा लोग मारे जा चुके

Share Bazaar की तेजी पर लगा ब्रेक, Sensex 200 अंक टूटा, Nifty में भी आई गिरावट