नरेन्द्र मोदी की रुचि केवल पीएम बनने में : राहुल गांधी

Webdunia
गुरुवार, 10 अप्रैल 2014 (17:37 IST)
FILE
उदयपुर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री बनने में लगे हैं और जनता क्या चाहती है, इसमें उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है।

राहुल ने गुरुवार को यहां उदयपुर संभाग के कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए नरेन्द्र मोदी के 'चौकीदार' बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि एक व्यक्ति पूरे देश को चलाना चाहता है। एक व्यक्ति में ही पूरा ज्ञान है, एक ही व्यक्ति में पूरी शक्ति देना चाहते हैं, लेकिन हम कहते हैं कि हम देश के हर नागरिक को चौकीदार बनाना चाहते हैं जिससे की हर व्यक्ति जवाब मांग सके।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमारे में विपक्ष की सोच में यह फर्क है। हम देशवासियों की बात करते हैं और विपक्ष एक व्यक्ति और 5-6 उद्योगपतियों की बात करता है।

उन्होंने कहा कि वे (नरेन्द्र मोदी) भ्रष्टाचार की बात करते हुए कहते हैं कि भाई उनको चौकीदार बना दो तो भ्रष्टाचार रोक दूंगा। उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों से प्रश्न पूछते हुए कहा कि भाई क्या एक व्यक्ति पूरे देश में से भ्रष्टाचार मिटा सकता है? नहीं न। आपको भी हंसी आ रही है, मुझे भी हंसी आ रही है।

आक्रामक लहजे में राहुल ने कहा कि वे अधिकार लेने की बात कर रहे हैं। हम हर देशवासियों को अधिकार देने की बात कर रहे हैं। यह फर्क है हमारी और उनकी सोच में। हमने देशवासियों को भोजन का अधिकार, रोजगार का अधिकार दिया है।

हमने अधिकार देकर 15 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला है। हम सबको शक्ति देना चाहते हैं, वे लेना चाहते हैं। पूरे देशवासियों के हाथ में हमने चाबी दी है। यह फर्क है उनमें और हम में। मौजूदा दौर में दो विचारधाराओं की लडाई है।

राहुल ने कहा कि वे गरीबों की बात करना नहीं चाहते हैं। उनको इससे फर्क भी नहीं पड़ता। एक व्यक्ति और तीन, चार, पांच उद्योगपति देश को चलाना चाहते हैं। हम देशवासियों को शक्ति देना चाहते हैं।

हम आने वाले समय में आदिवासी, महिलाओं, गरीबों, आदिवासियों युवाओं को और शक्ति देना चाहते हैं। जिनके सिर पर छत नहीं है, उन्हें छत देना चाहते हैं। राजस्थान में हमारी पूर्व सरकार की ओर से शुरू की नि:शुल्क दवा योजना को पूरे देश में लागू करना चाहते हैं।

राहुल ने कहा कि देश के 70 करोड़ लोगों जिनमें कार चालक, चाय वाला, फेरी वाला, बढ़ई समेत अन्य लोग शामिल हैं, वे काफी मेहनत करते हैं लेकिन उनको इज्जत नहीं मिलती। हम उन्हें मध्यम वर्ग की श्रेणी में लाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम चाय वालों के खिलाफ नहीं हैं। चाय वाले और अन्य लोग हिन्दुस्तान को चलाते हैं।

उन्होंने भाजपा को मार्केटिंग में अव्वल बताते हुए कहा कि उनको मार्केटिंग आती है इसलिए वर्ष 2004 में ‘इंडिया शाइनिंग’ का नारा दिया लेकिन देशवासियों को नारे की हवा निकाली दी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस आदिवासियों, महिलाओं, युवकों, किसानों, मजदूरों को अधिकार देकर शक्तिशाली बनाना चाहती है। विपक्ष इनकी ताकत छीनना चाहता है।

उन्होंने कहा कि आदिवासी युवकों को आईएएस, आईपीएस बनाने के लिए शिक्षा देने के साथ ही हमारी सोच है आदिवासी युवकों को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मंत्री बनाने की। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत से क्या चाहता है बांग्लादेश, जानिए क्या कहा यूनुस के मुख्य सलाहकार ने

इंदौर का लालबाग हुआ भगवा, बांग्लादेशी हिन्दू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के विरोध में जुटे लाखों लोग

काश पुरुषों को भी मासिक धर्म होता, सुप्रीम कोर्ट में जज की तीखी टिप्पणी

CIBIL : लोन लेने जाओ तो बैंक सिबिल स्कोर दिखाकर वापस भेज देता, कार्ति चिदंबरम ने मोदी सरकार को घेरा

सरकार ने दी गुड न्यूज, CAPF और असम राइफल्‍स में 1 लाख से ज्‍यादा पद खाली

सभी देखें

नवीनतम

देवेंद्र फडणवीस आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, 5 हजार लाड़की बहिन रहेंगी मौजूद

असम में बैन हुआ गोमांस, होटल-रेस्तरां में नहीं परोसा जा सकेगा बीफ, CM हिमंता बिस्वा सरमा का ऐलान

किसान पंचायत में किए गए निर्णय को मानेंगे आंदोलनरत किसान : राकेश टिकैत

धैर्य, पार्टी नेतृत्व के प्रति निष्ठा और रणनीतिक कौशल के बलबूते हुई देवेंद्र फडणवीस की ताजपोशी

LIVE: बचना नहीं चाहिए संभल का एक भी दंगाई, CM योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश