बनारस में महाभारत : राहुल गांधी का रोड शो...

Webdunia
शनिवार, 10 मई 2014 (11:54 IST)
FILE
नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी के रोड शो के बाद ‘जैसे को तैसा’ वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए राहुल गांधी भी शनिवार को कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय के लिए वाराणसी में रोड शो कर रहे हैं। लोकसभा के अंतिम चरण में यहां होने वाले मतदान के लिए शनिवार को प्रचार का अंतिम दिन है। यहां 12 तारीख को मतदान होगा।

* राहुल के रोड शो में स्व. शहनाई वादक बिस्मिल्लाह खान के बेटे स्वागत के लिए बैठे हैं। वे शहनाई बजा कर राहुल का स्वागत करेंगे। उल्लेखनीय है कि इन्होंने नरेंद्र मोदी का प्रस्तावक बनने से इनकार कर दिया था

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...राहुल ने वाराणसी में दिया मोदी को उन्ही के अंदाज में जवाब

* चुनाव आयोग को यह तय करना होगा कि बेनियाबाग क्षे‍त्र में सुरक्षा कारण सिर्फ भाजपा पर लागू होता है? जेटली ने कहा कि सिर्फ राजनीतिक कारणों से वहां रैली नहीं करने दी गई।

* राहुल का उसी इलाके में रोड शो हो रहा है जहां से नरेंद्र मोदी को इजाजत नहीं मिली थी। अरुण जेटली ने इस पर आपत्ति उठाई है।
* कौमी एकता दल के मुख्तार अब्बास अंसारी का भी अजय राय को समर्थन मिल चुका है।
* कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा कि राहुल के रोडशो में लोग बाहर से नहीं आए हैं। लोग स्थानीय हैं उन्हें गुजरात, मध्यप्रदेश अथवा दिल्ली से नहीं लाया गया है।
* राहुल के रोडशो में भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं। राहुल के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद भी हैं।

* 41 सीटों पर आज शाम थम जाएगा प्रचार। राहुल के साथ उनके हजारों समर्थक।
* राज बब्बर, नगमा और मिस्त्री भी राहुल के साथ ।
* कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय भी राहुल गांधी के साथ..। आज कांग्रेस अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रही है।

अगले पन्ने पर राहुल ने पहली बार पहनी गांधी टोपी...


* राहुल ने पहली बार पहनी कांग्रेसी टोपी। एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने उन्हें पीछे से टोपी पहना दी ।
* खुली जीप में राहुल गांधी का रोड शो शुरू। रोड शो में भारी भीड़।
* कुछ ही देर पहले राहुल हेलीकॉप्टर से वाराणसी पहुंचे। राहुल आज सुबह वाराणसी के बाबतपुर हवाईअड्डे पर उतरे।

* आज अखिलेश यादव भी करेंगे रोड शो। राहुल को 11 बजे तक की इजाजत मिली है। अरविंद केजरीवाल भी आज एक ओर रोड शो करेंगे ।

* राहुल गांधी का रोड शो गोल गड्डा चौहारा से शुरू होगा और उसके बनारस शहर के बीच लंका गेट पर खत्म होने की संभावना है। औपचारिक कार्यक्रम के अनुसार, कांग्रेस उपाध्यक्ष बाद में वाराणसी जिले के चिरईगांव ब्लॉक के सथवान में बैठक को संबोधित करेंगे

इससे पहले नरेंद्र मोदी ने भी गुरुवार को वाराणसी में एक रैली की थी, जिसमें भारी भीड़ उमड़ी थी। इसके बाद शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रोड शो किया था।

गौरतलब है कि वाराणसी में 12 मई को मतदान होना है, जहां बीजेपी के प्रधानमंत्री उम्मीदवा नरेंद्र मोदी, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के बीच महाभारत मची हुई है।

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

इंदौर : भीषण गर्मी में इस तरह करें पालतू पशुओं की देखभाल, पशु चिकित्सा विभाग ने जारी की एडवाइजरी

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

96,317 करोड़ की स्पेक्ट्रम नीलामी 6 जून से, Jio, Airtel, Vodafone Idea होगी शामिल