वाजपेयी को भी किनारे कर देते मोदी : राहुल

Webdunia
रविवार, 20 अप्रैल 2014 (18:02 IST)
FILE
करौली (राजस्थान)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को चुनिंदा उद्योगपतियों का चौकीदार बताते हुए कहा कि उन्होंने (मोदी) अपनी ही पार्टी के एक वरिष्ठ नेता (आडवाणी) को बाहर कर एक बड़े उद्योगपति अडानी को अपने साथ कर लिया है।

गांधी ने कहा कि जिस तरह से मोदी ने वरिष्ठ नेताओं को किनारे किया है उससे लगता है कि यदि आज भाजपा के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी भी राजनीति में सक्रिय होते तो उनका भी यही हश्र होता जैसा कि लालकृष्ण अडवाणी और जसवंत सिंह का हुआ है।

रविवार को यहां एक आमसभा को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि मोदी गुजरात में विकास की बात करतें हैं लेकिन एक व्यक्ति के कारण गुजरात नहीं बदला है। गुजरात के विकास में मजदूरों और किसानों की भागीदारी है।

उन्होंने कहा कि मोदी चाहते हैं कि उन्हें देश का चौकीदार बनाकर देश की चाबी उन्हें सौपी दी जाएं। लेकिन गुजरात में क्या हुआ? गुजरात के लोगों ने उन्हें चाबी दी और वे अडानी को लेकर आ गए।

उन्होंने कहा कि एक सिख किसानों के समूह ने उन्हें बताया कि उनके पूर्वज पाकिस्तान से गुजरात आए और उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से यहां की जमीन को उपजाऊ बनाया और अब सरकार उन्हें इस जमीन को यह कहकर छोड़ने के लिए कह रही है कि वे (किसान) लोग बाहर से आए हैं।

उन्होंने कहा कि इसी तरह का बर्ताव भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण अडवाणी और जसवंत सिंह के साथ हुआ है। उनसे कहा गया है कि आप बाहर के लोग हो इसलिए यहां से जाओ। यदि अटल बिहारी वाजपेयी राजनीति में सक्रिय होते तो उनके साथ भी इसी तरह का बर्ताव किया जाता।

उन्होंने कहा कि उनके (मोदी) के लिए विकास का मतलब केवल चुनिंदा उद्योगपतियों के विकास से है, आम जनता से नहीं। वहां टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज बंद हो गई है। किसानों की जमीन छीनी जा रही है और यदि आपके पास 11-50 रुपए है तो आप गुजरात में गरीब नहीं है यह गुजरात की वास्तविकता है।

उन्होंने कहा कि गुजरात में लोकायुक्त नहीं है, आरटीआई कमिश्नर नहीं है क्योंकि जिस दिन से ये लोग काम शुरू करेंगे उस दिन गुजरात मॉडल का गुब्बारा फूट जाएगा और जमीन पर आ जाएगा।

राहुल ने कहा कि भाजपा के लोग दावा करते हैं कि उनकी (भाजपा) सरकार ने कांग्रेस से ज्यादा सड़कें बनाईं और बिजली का उत्पादन किया, लेकिन सच्चाई यह है कि हमने उनसे तीन गुना ज्यादा सड़कें बनाई हैं और दुगनी बिजली का उत्पादन किया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीबों, दलितों, किसानों के लिए काम करती है जबकि विपक्ष भाजपा केवल 5-6 उद्योगपतियों से सरकार चलाना चाहती है।

राहुल ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि जिस तरह से राजस्थान की पूर्व सरकार ने मुफ्त दवा योजना राज्य में लागू की उस तरह से मुफ्त दवा की योजना पूरे देश में लागू की जाए।

राजस्थान की 25 लोकसभा क्षेत्रों में करौली-धौलपुर सीट उन 5 लोकसभा क्षेत्रों में से एक है, जहां 24 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card की नहीं पड़ेगी जरूरत, QR से मिलेगी डिटेल, क्या है Aadhaar Authentication App जुड़े सवालों के जवाब

कहां गई 56 इंच की छाती, Waqf law संविधान विरोधी, अहमदाबाद अधिवेशन में राहुल गांधी की चेतावनी- देश में आने वाला है आर्थिक तूफान

Tariff War : चीन ने अमेरिका पर लगाया 84% टैरिफ; ट्रंप को दे दी खुली चेतावनी- झुकेंगे नहीं

मोदी के गढ़ गुजरात से राहुल गांधी की जाति जनगणना की हुंकार, OBC वोटर्स को साधने की कवायद

क्या अमेरिका के जाल में फंस रहा है भारत, अर्थशास्त्री की चेतावनी - न बने चीन का मोहरा

सभी देखें

नवीनतम

LIVE:मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर आज पहुंचेगा भारत, ट्रंप के फैसले से शेयर बाजार में उछाल

इंदौर में लगातार दूसरे दिन 41 डिग्री तापमान, मध्यप्रदेश में रतलाम सबसे ज्यादा

कंगना रनौत ने कांग्रेस को कहा अंग्रेजों की भूली-बिसरी औलाद, पीएम मोदी पर क्या बोलीं?

भारत में राजनीतिक दलों को कौन देता है चंदा

मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को तिहाड़ जेल में रखने की संभावना