Hanuman Chalisa

वाजपेयी को भी किनारे कर देते मोदी : राहुल

Webdunia
रविवार, 20 अप्रैल 2014 (18:02 IST)
FILE
करौली (राजस्थान)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को चुनिंदा उद्योगपतियों का चौकीदार बताते हुए कहा कि उन्होंने (मोदी) अपनी ही पार्टी के एक वरिष्ठ नेता (आडवाणी) को बाहर कर एक बड़े उद्योगपति अडानी को अपने साथ कर लिया है।

गांधी ने कहा कि जिस तरह से मोदी ने वरिष्ठ नेताओं को किनारे किया है उससे लगता है कि यदि आज भाजपा के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी भी राजनीति में सक्रिय होते तो उनका भी यही हश्र होता जैसा कि लालकृष्ण अडवाणी और जसवंत सिंह का हुआ है।

रविवार को यहां एक आमसभा को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि मोदी गुजरात में विकास की बात करतें हैं लेकिन एक व्यक्ति के कारण गुजरात नहीं बदला है। गुजरात के विकास में मजदूरों और किसानों की भागीदारी है।

उन्होंने कहा कि मोदी चाहते हैं कि उन्हें देश का चौकीदार बनाकर देश की चाबी उन्हें सौपी दी जाएं। लेकिन गुजरात में क्या हुआ? गुजरात के लोगों ने उन्हें चाबी दी और वे अडानी को लेकर आ गए।

उन्होंने कहा कि एक सिख किसानों के समूह ने उन्हें बताया कि उनके पूर्वज पाकिस्तान से गुजरात आए और उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से यहां की जमीन को उपजाऊ बनाया और अब सरकार उन्हें इस जमीन को यह कहकर छोड़ने के लिए कह रही है कि वे (किसान) लोग बाहर से आए हैं।

उन्होंने कहा कि इसी तरह का बर्ताव भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण अडवाणी और जसवंत सिंह के साथ हुआ है। उनसे कहा गया है कि आप बाहर के लोग हो इसलिए यहां से जाओ। यदि अटल बिहारी वाजपेयी राजनीति में सक्रिय होते तो उनके साथ भी इसी तरह का बर्ताव किया जाता।

उन्होंने कहा कि उनके (मोदी) के लिए विकास का मतलब केवल चुनिंदा उद्योगपतियों के विकास से है, आम जनता से नहीं। वहां टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज बंद हो गई है। किसानों की जमीन छीनी जा रही है और यदि आपके पास 11-50 रुपए है तो आप गुजरात में गरीब नहीं है यह गुजरात की वास्तविकता है।

उन्होंने कहा कि गुजरात में लोकायुक्त नहीं है, आरटीआई कमिश्नर नहीं है क्योंकि जिस दिन से ये लोग काम शुरू करेंगे उस दिन गुजरात मॉडल का गुब्बारा फूट जाएगा और जमीन पर आ जाएगा।

राहुल ने कहा कि भाजपा के लोग दावा करते हैं कि उनकी (भाजपा) सरकार ने कांग्रेस से ज्यादा सड़कें बनाईं और बिजली का उत्पादन किया, लेकिन सच्चाई यह है कि हमने उनसे तीन गुना ज्यादा सड़कें बनाई हैं और दुगनी बिजली का उत्पादन किया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीबों, दलितों, किसानों के लिए काम करती है जबकि विपक्ष भाजपा केवल 5-6 उद्योगपतियों से सरकार चलाना चाहती है।

राहुल ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि जिस तरह से राजस्थान की पूर्व सरकार ने मुफ्त दवा योजना राज्य में लागू की उस तरह से मुफ्त दवा की योजना पूरे देश में लागू की जाए।

राजस्थान की 25 लोकसभा क्षेत्रों में करौली-धौलपुर सीट उन 5 लोकसभा क्षेत्रों में से एक है, जहां 24 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

Rahul Gandhi H Files : राहुल गांधी के ब्राजीलियाई मॉडल वाले बम पर BJP ने कहा- वोट तो इटैलियन महिला ने भी डाला था

बेटी को पोर्न दिखाए, बीयर पिलाई और दोस्त से कई बार करवाया रेप, मां और उसके साथी की खौफनाक करतूत

SIR का समर्थन कर रहे हैं राहुल गांधी, वोट चोरी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने दागा सवाल

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट DSP कैसे बना अरबपति?

युगांडा में पैदा हुए भारतीय मूल के मुस्लिम जोहरान ममदानी ने ट्रंप को कैसे दी पटखनी, 2018 में बने थे अमेरिकी नागरिक

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: बिहार में 1 बजे तक 42.31 फीसदी मतदान, सबसे ज्यादा गोपालगंज में

अहमदाबाद में 'दृश्यम', प्रेमी की मदद से पति को टुकड़े कर किचन में दफनाया, जब 14 माह बाद राज खुला तो...

ग़ाज़ा : वैक्सीन के दायरे से बाहर बच्चों के लिए जीवनरक्षक मुहिम चलाने की तैयारी

इंदौर पर अब ड्रोन की नजर, कहीं भी अपराध हुआ तो तुरंत धरे जाएंगे अपराधी और संदिग्‍ध, चप्‍पे चप्‍पे पर ड्रोन की होगी आंख

Share Bazaar शुरुआती गिरावट से उबरा, Sensex और Nifty में आई तेजी