सोनिया ने की राहुल के लिए भावुक अपील

Webdunia
शनिवार, 19 अप्रैल 2014 (18:51 IST)
अमेठी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने बेटे राहुल गांधी के लिए प्रचार करते हुए अपनी सास इंदिरा गांधी और पति राजीव गांधी को भी याद किया।
FILE

दिन में आई तेज आंधी से अस्त-व्यस्त हो चुके रैली स्थल पर हेलीकॉप्टर की बजाय सड़क मार्ग से पहुंची सोनिया ने सास इंदिरा तथा पति राजीव गांधी की याद दिलाते हुए अमेठी के लोगों की भावनाओं को छूते हुए कहा कि जिस तरह इंदिरा जी ने राजीव जी को अमेठी परिवार को सौंपा था वही परम्परा निभाते हुए मैंने 2004 में इसे राहुल को सौंप दिया है और हमें पूरा भरोसा है कि आप कांग्रेस की नीतियों का समर्थन करते हुए राहुल की पुन: जीत सुनिश्चित करेंगे।

सोनिया ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव है... मैं आपको बताना चाहती हूं कि जो खुद भ्रष्टाचार में डूबे हैं वे अपना भ्रष्टाचार छिपाने के लिए हम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सूचना का अधिकार दिया जिसके जरिए बहुत से भ्रष्टाचार के मामलों का खुलासा हुआ और जो दोषी पाए गए उनके विरूद्व कार्यवाही हुई। जो हम पर आरोप लगाते हैं मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि उन्होंने अपने राज्यों में भ्रष्टाचार के विरोध में क्या किया ..कुछ नहीं किया।

सोनियां ने विपक्षी दलों पर दुष्प्रचार का आरोप लगाते हुए कहा 'कहते हैं कि कांग्रेस के राज में आजादी के बाद से कुछ काम नहीं हुआ .. मैं पूछती हूं हरित क्रांति श्वेत क्रांति सडकें बांध पुल और तमाम विकास के काम क्या आकाश से उतरे हैं।

अगले पन्ने पर.. सोनिया का भाजपा पर हमला, कहा...


सोनिया ने इससे पूर्व मुख्य प्रतिपक्षी दल भाजपा पर भी तीखे प्रहार किए और अपनी सरकार की उपलब्धियों तथा चुनाव घोषणा पत्र में आवास एवं स्वास्थ्य सुविधा के वादों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा सरकारें जाति मजहब के नाम भेदभाव करती हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार जाति वर्ग क्षेत्र मजहब के आधार भेदभाव करती है जबकि दूसरी ओर कांग्रेस की सरकार की नीति सबको एक निगाह से देखने की है और समाज को जोड़ कर चलने की है।

बेटे राहुल के लिए उनके संसदीय क्षेत्र में दस साल बाद वोट मांगने पहुंची सोनिया ने जहां एक ओर सास इंदिरा गांधी और पति राजीव गांधी की याद दिलायी वहीं इस क्षेत्र में हुए विकास कार्यो का भी उल्लेख किया।

उन्होंने कहा कि राहुल के प्रयास से अमेठी में स्वयं सहायता समूहों के जरिए महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल हुई तो वहीं विभिन्न क्षेत्रों में व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए खोले गये शिक्षण संस्थानों का जिक्र किया। कहा कि फूड पार्क बन जाने पर इस क्षेत्र के लोग अपनी कृषि उपज का लाभकारी दाम पा सकेंगे।

दिन में आई तेज आंधी के कारण नंदमहार में उनकी रैली के लिए लगाया गया विराट तम्बू और अन्य व्यवस्थाएं अस्तव्यस्त हो गई और सोनिया को फुर्सतगंज हवाई अड्डे से वहां हेलीकाप्टर से पहुंचने का कार्यक्रम रद्द करके सड़क मार्ग से जाना पड़ा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

Punjab floods : 4 दशक की सबसे भीषण बाढ़ से जूझता पंजाब, 2.56 लाख लोग चपेट में, 29 की मौत, पानी में बहते पशु, छतों पर टेंटों में गुजरती रातें, क्यों जलमग्न है 'रोटी की टोकरी'

मोदी जी 'तेरे नाम' के सलमान की तरह हमेशा रोते रहते हैं, प्रियंका गांधी ने ऐसा क्यों कहा

iPhone 17 की लॉन्च की तारीख का ऐलान, भारत में क्या रहेगी कीमत, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max भी किए जाएंगे पेश

Semicon India 2025 में पहली ‘मेड इन इंडिया’ Vikram 32-bit chip चिप लॉन्च़ खूबियां जानेंगे तो गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना

पीएम मोदी की बात सुन भावुक हुए बिहार बीजेपी अध्यक्ष, दिलीप जायसवाल के छलके आंसू

सभी देखें

नवीनतम

प्रदेश के सबसे बड़े अस्‍पताल में चूहा काटने से बच्‍ची की मौत, डॉक्‍टर या प्रशासन, कौन लेगा जवाबदारी?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बड़ी घोषणा, 'डीपटेक भारत 2025' की दिशा में बढ़ेगा यूपी

पुतिन का डबल गेम, पाकिस्तान से बढ़ा रहे हैं दोस्ती, क्यों बढ़ रही है भारत की चिंता?

मुख्‍यमंत्री योगी के निर्देश पर नगर निगमों में चला 12 घंटे का स्पेशल ऑपरेशन

anti conversion law in india: जबरन धर्मांतरण पर अब सख्त कानून, जानिए 'लव जिहाद' और 'धोखे से शादी' पर राज्यों में क्या है सजा का प्रावधान