दिन में आई तेज आंधी से अस्त-व्यस्त हो चुके रैली स्थल पर हेलीकॉप्टर की बजाय सड़क मार्ग से पहुंची सोनिया ने सास इंदिरा तथा पति राजीव गांधी की याद दिलाते हुए अमेठी के लोगों की भावनाओं को छूते हुए कहा कि जिस तरह इंदिरा जी ने राजीव जी को अमेठी परिवार को सौंपा था वही परम्परा निभाते हुए मैंने 2004 में इसे राहुल को सौंप दिया है और हमें पूरा भरोसा है कि आप कांग्रेस की नीतियों का समर्थन करते हुए राहुल की पुन: जीत सुनिश्चित करेंगे।
सोनिया ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव है... मैं आपको बताना चाहती हूं कि जो खुद भ्रष्टाचार में डूबे हैं वे अपना भ्रष्टाचार छिपाने के लिए हम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सूचना का अधिकार दिया जिसके जरिए बहुत से भ्रष्टाचार के मामलों का खुलासा हुआ और जो दोषी पाए गए उनके विरूद्व कार्यवाही हुई। जो हम पर आरोप लगाते हैं मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि उन्होंने अपने राज्यों में भ्रष्टाचार के विरोध में क्या किया ..कुछ नहीं किया।
सोनियां ने विपक्षी दलों पर दुष्प्रचार का आरोप लगाते हुए कहा 'कहते हैं कि कांग्रेस के राज में आजादी के बाद से कुछ काम नहीं हुआ .. मैं पूछती हूं हरित क्रांति श्वेत क्रांति सडकें बांध पुल और तमाम विकास के काम क्या आकाश से उतरे हैं।
अगले पन्ने पर.. सोनिया का भाजपा पर हमला, कहा...