Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हैप्पी सोशल मीडिया डे: सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान

हमें फॉलो करें Social Media
Social Media

आज विश्व सोशल मीडिया डे (World Social Media Day) है। सोशल मीडिया डे प्रतिवर्ष 30 जून को मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मकसद पूरी दुनिया में सोशल मीडिया से होने वाले प्रभाव के बारे में बताना तथा इसके जरूर‍त को लेकर जागरूकता फैलाना तथा बदलते दौर में इसका महत्व दर्शाना है। 
 
बता दें कि दुनियाभर में विश्व सोशल मीडिया दिवस की शुरुआत 30 जून 2010 को हुई थी। तब से इस दिन को विश्व सोशल मीडिया दिवस (World Social Media Day) के रूप में मनाया जाने लगा। वैसे साल 2010 से पहले सोशल मीडिया का इस्तेमाल बहुत कम लोग ही जानते थे, लेकिन अब इसका महत्व बहुत अधिक बढ़ जाने के कारण इसका सोशल मीडिया का उपयोग करते समय सावधानियां बरतने तथा इससे बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है।  
 
सोशल मीडिया इंटरनेट के माध्यम से एक वर्चुअल वर्ल्ड बनाता है जिसे उपयोग करने वाला व्यक्ति सोशल मीडिया के किसी प्लेटफॉर्म यानी फेसबुक, व्हॉट्सअप, ट्विटर लिंक्डइन, स्नैपचैट यूट्‍यूब और इंस्टाग्राम आदि का उपयोग कर पहुंच बना सकता है।

सोशल मीडिया एक ऐसा मीडिया है, जो बाकी सारे मीडिया यानी प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और समानांतर मीडिया से अलग है। आज के दौर में सोशल मीडिया जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है जिसके बहुत सारे फीचर हैं, जैसे कि सूचनाएं प्रदान करना, मनोरंजन करना और शिक्षित करना आदि मुख्य रूप से शामिल हैं।
 
सोशल मीडिया क्या है, जानें फायदे और नुकसान भी : 
 
सोशल मीडिया एक गैर पारंपरिक मीडिया (अपरंपरागत, non traditional media) है। यह एक वर्चुअल वर्ल्ड बनाता है जिसे इंटरनेट के माध्यम से पहुंच बना सकते हैं। सोशल मीडिया एक विशाल नेटवर्क है, जो कि सारे संसार को जोड़े रखता है। यह संचार का एक बहुत अच्छा माध्यम है। यह सूचनाओं के आदान-प्रदान करने, जिसमें हर क्षेत्र की खबरें होती हैं को समाहित किए होता है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया के माध्यम से हजारों मील दूर बैठे व्यक्ति भी मैसेज, वीडियो या खबरों के जरिए इससे जुड़कर हर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 
 
कहा जा सकता हैं कि सोशल मीडिया एक सकारात्मक भूमिका अदा करता है, जिससे किसी भी व्यक्ति, संस्था, समूह और देश आदि को आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक रूप से समृद्ध बनाया जा सकता है। सोशल मीडिया के जरिए ऐसे कई विकासात्मक कार्य हुए हैं जिनसे लोकतंत्र को समृद्ध बनाने का काम हुआ है, जिससे किसी भी देश की एकता, अखंडता, आदि में अभिवृद्धि हुई है। 

webdunia

 
ठीक वैसे ही लोकप्रियता के प्रसार में भी सोशल मीडिया एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है, जहां व्यक्ति स्वयं को अथवा अपने किसी उत्पाद को ज्यादा लोकप्रिय बना सकता है। आज फिल्मों के ट्रेलर, टीवी प्रोग्राम का प्रसारण, रेसिपीज भी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रस्तुत की जा रही है। वीडियो, फोटो तथा ऑडियो चैट भी सोशल मीडिया के माध्यम से सहज हो पाई है जिनमें गूगल, ट्वीटर, फेसबुक, व्हॉट्सअप, इंस्टाग्राम कुछ प्रमुख प्लेटफॉर्म हैं।
 
सोशल मीडिया वो प्लेटफॉर्म हैं, जहां यह लोगों को रातोरात स्टार बना सकता है, तो किसी को जमीन पर गिरा सकता है। यह किसी अच्छे या बुरे मैसेज को जहां प्रभावशाली बनाता हैं, इतना ही नहीं यह जितना फायदेमंद है, उतना ही नुकसानदायक भी हैं, क्योंकि बदलते समय के साथ-साथ इसका दुरूपयोग भी काफी बढ़ गया है।

जहां लोगों में आजकल इसका इस्तेमाल अधिक बढ़ने के कारण जहां जिंदगी में तनाव और डिप्रेशन छा रहा है, वहीं रिश्‍तों में दूरियां भी बढ़ रही है। साथ ही आधी-आधी रात तक इसका प्रयोग करने से नींद न आने की समस्‍या से मेंटल प्रेशर बढ़ने के कारण इसका हमारी सेहत को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है। अत: यह कहना उचित होगा कि सोशल मीडिया पर बने रहें, लेकिन सतर्कता तथा अपनी हेल्थ का ध्यान रखते हुए ही इसका उपयोग करें।

- आरके.  

webdunia
 

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अदरक का ऐसे बनाएं पाउडर, चाय से लेकर सब्जी में भी काम आएगा