क्या है विकीलीक्स?

Webdunia
ND
विकीलीक्स कुछ महीने पहले तब चर्चा में आई जब उसने अफगान वॉर डायरी के नाम से 90 हजार अमेरिकी सैन्य दस्तावेज सार्वजनिक किए। इनमें अमेरिका के सैन्य अभियानों और अफगानिस्तान-पाकिस्तान में गतिविधियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी थी। विकीलीक्स ने अमेरिकी सैन्य दस्तावेजों के आधार पर सार्वजनिक किया कि पाकिस्तान अफगानिस्तान में तालिबान चरमपंथियों को सहयोग देता रहा है। लेकिन विकीलीक्स ने इन दस्तावेजों के प्राप्त होने के स्रोत के बारे में जानकारी नहीं दी है।

लाखों गुप्त दस्तावे ज
विकीलीक्स ऐसी वेबसाइट है, जहाँ उन सूचनाओं का जिक्र होता है, जो आम लोगों की जानकारी में नहीं होतीं। विकीलीक्स उसी वक्त से विवादों में घिरा है, जब यह पहली बार दिसंबर 2006 में इंटरनेट पर दिखाई पड़ा। वेबसाइट का दावा है कि उसके पास 10 लाख से भी ज्यादा गुप्त दस्तावेज हैं।

इसी साल अप्रैल में विकीलीक्स ने एक वीडियो भी पोस्ट किया था जिसमें दिखाया गया था कि बगदाद में 2007 में अमेरिकी सैन्य हेलिकॉप्टर से नागरिकों की मौत हुई थी जिनमें समाचार एजेंसी रायटर्स के दो पत्रकार भी शामिल थे।

जबकि मार्च 2010 में वेबसाइट के संस्थापक जूलियन असांजे ने एक दस्तावेज प्रकाशित किया था जिसे अमेरिकी सेना को धमकी के तौर पर पेश किया गया था। बाद में अमेरिकी सरकार ने इन दस्तावेजों को सही ठहराया था।

दिलचस्प है संस्थापक जीवन
विकीलीक्स की सूचनाएँ जितनी सनसनीखेज होती हैं विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे का जीवन भी उतना ही दिलचस्प है। खुद असांजे का दावा है कि वे यायावर जीवन जीते हैं और आमतौर पर उनके पास दो पिट्ठू बैग रहते हैं। एक बैग में उनके कपड़े और दूसरे में उनका कम्प्यूटर यानी लैपटॉप होता है। 39 वर्षीय असांजे वैसे तो ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड शहर के रहने वाले हैं।

उनका कहना है कि दुनिया में जहाँ भी उन्हें युद्घ संबंधी सूचना मिलने की संभावना रहती है, वे चल पड़ते हैं। असांजे के अलावा वेबसाइट को चलाने के लिए 9 सदस्यों की एक सलाहकार समिति भी है और दुनियाभर में करीब 800 स्वयंसेवक सूचनाएँ इकट्ठा करके पहुँचाते हैं।

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

मेरा देश, मेरी शान, मेरा अभिमान... 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के लिए 20 बेहतरीन, दमदार और प्रेरणादायक पोस्टर स्लोगन

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर दिल को छू जाने वाली 15 सकारात्मक और प्रभावशाली देशभक्ति की शायरियां

स्वतंत्रता दिवस पर निबंध: ऐसे लिखिए आजादी की गाथा जिसे पढ़कर हर दिल में जाग उठे देशभक्ति

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बच्चों को सिखाइए ये गीत, भजन और कविता, हर कोई करेगा तारीफ माहौल हो जाएगा कृष्णमय

स्वतंत्रता दिवस पर जोरदार भाषण, यह सुन हर कोई तालियों से करेगा आपका स्वागत

सभी देखें

नवीनतम

स्वतंत्रता दिवस: गौरव, बलिदान, हमारी जिम्मेदारी और स्वर्णिम भविष्य की ओर भारत

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन यह 5 कार्य जरूर करना चाहिए

क्या हर्बल सप्लीमेंट्स लिवर के लिए खतरा बन सकते हैं?

प्रेग्नेंट महिला के कमरे में क्यों लगाई जाती है बाल कृष्ण की तस्वीर? जानिए कारण

बिना दवा के ब्लड प्रेशर कम करने का असरदार तरीका, सिर्फ 2 मिनट में अपनाएं ये सीक्रेट हेल्थ फॉर्मूला