राष्ट्रीय ध्वज के मानक आकार

Webdunia
ND


प्यारे बच्चों,
22 जुलाई 1947 को भारत की संविधान सभा के कक्ष में पं. जवाहरलाल नेहरू ने विश्व एवं भारत के नागरिकों के सामने राष्ट्रध्वज प्रस्तुत किया था और यही राष्ट्रध्वज का जन्म-पल था। इस अवसर पर पं. नेहरू ने बड़ा मार्मिक भाषण भी दिया और रेशमी खादी व सूती खादी से बना राष्ट्रध्वज प्रस्तुत किया। और सभी ने करतल ध्वनि के साथ स्वतंत्र भारत के इस राष्ट्रध्वज को स्वीकार किया।

आइए हम बताते हैं कि राष्ट्रीय ध्वज किस मानक आकार में बनाया जाता है।

क्र. मि.मी.में माप फुट व इंचों में माप कहाँ प्रयोग होते हैं

1. 6300 ×4200 मि.मी. 21×14 फुट जिन भवनों पर बहुत लंबे ध्वज दंड लगे हों।

2. 3600 ×2400 मि.मी. 12×8 फुट लाल किल ा, राष्ट्रपति भव न, तोपखाने की गाड़ी आदि पर।
  22 जुलाई 1947 को भारत की संविधान सभा के कक्ष में पं. जवाहरलाल नेहरू ने विश्व एवं भारत के नागरिकों के सामने राष्ट्रध्वज प्रस्तुत किया था और यही राष्ट्रध्वज का जन्म-पल था। इस अवसर पर रेशमी खादी व सूती खादी से निर्मित राष्‍ट्रध्वज प्रस्तुत किया।      


3. 2700 ×1800 मि.मी. 9×6 फुट मध्यम आकार के भवनों में।

4. 1800 ×1200 मि.मी. 6×4 फुट शवों एवं छोटे आकार के भवनों पर।

5. 1350 ×900 मि.मी. 5,1/2×3 फुट छोटे भवनों में।

5. 900 ×600 मि.मी. 3×2 फुट वरिष्ठ अधिकारियों के कक्ष में क्रॉस बार पर लगाकर।

6. 450 ×300 मि.मी. 18×12 इंच अति विशिष्ट व्यक्तियो ं, विमानों व रेल पर।

7. 225 ×150 मि.मी. 9×6 इंच अति विशिष्ट व्यक्तियों की मोटरकार पर इन्हें दो पर्तों में बनाया जाता है।

8. 150 ×100 मि.मी. 6×4 इंच राजकीय सम्मेलनों व वार्ताओं के दौरान मेज पर रखने के लिए यह ध्वज केवल रेशमी खादी से बनाए जाते हैं ।

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

पाकिस्तान से युद्ध क्यों है जरूरी, जानिए 5 चौंकाने वाले कारण

घर की लाड़ली को दीजिए श अक्षर से शुरू होने वाले ये पारंपरिक नाम

Indian Street Food: घर पर कच्छी स्टाइल दाबेली कैसे बनाएं, जानें पूरी रेसिपी

गर्मियों में धूप में निकलने से पहले बैग में रखें ये चीजें, लू और सन टेन से होगा बचाव

लू लगने पर ये फल खाने से रिकवरी होती है फास्ट, मिलती है राहत

सभी देखें

नवीनतम

पहलगाम अटैक के बाद क्‍यों हो रही है फिल्‍म The Social Dilemma की चर्चा?

इंदौर में स्वस्थ जीवनशैली और लंबी उम्र के लिए जागरूकता कार्यक्रम, "लिव लॉन्ग, लिव स्ट्रॉन्ग"

भारत-पाक युद्द हुआ तो इस्लामिक देश किसका साथ देंगे?

गर्मियों में इन हर्बल प्रोडक्ट्स से मिलेगी सनबर्न से तुरंत राहत

जल की शीतलता से प्रभावित हैं बिटिया के ये नाम, एक से बढ़ कर एक हैं अर्थ