ग़ालिब का ख़त-16

Webdunia
भाई,

मुझमें-तुममें नामानिगारी काहे को है, मकालमा है। आज सुबह को एक ख़त भेज चुका हूँ, अब इस वक्त तुम्हारा ख़त और आया। सुनो, साहिब, लफ्ज मुबालक 'मीम, हा, मीम, दाल' इसके हर हरफ़ पर मेरी जान निसार है। मगर चूँकि यहाँ से विलायत तक हुक्काम के हाँ से यह लफ्ज, यानी 'मुहम्मद असदुल्ला खाँ' नहीं लिखा जाता, मैंने भी मौकूफ कर दिया है।

Aziz AnsariWD
रहा 'मिर्जा' व 'मौलाना' व 'नवाब', इसमें तुमको और भाई को इख्तियार है, जो चाहो सो लिखो। भाई को कहना, उनके खत का जवाब सुबह को रवाना कर चुका हूँ। मिर्जा तफ्ता, अब तुम तज़ईन-ए-जिल्दहा-ए-किताब के बाब में बरादरज़ादा सआ़दतमंद क तकलीफ़ न दो। मौलाना मेहर को इख्तियार है, जो चाहें सो करें।

ख़त तमाम करके ख्याल में आया कि वह जो मिर्जा साहिब से मुझको मतलूब है, तुम पर भी जाहिर करूँ। साहिब, वहाँ एक अख़बार मोसूम ब 'आफ़ताब-ए-आलमताब' ‍निकलता है। उसके महतमिम ने इल्तजा़म किया है कि एक सफ्हा या डेढ़ सफ्‍हा बादशाह-ए-दिल्ली के हालात का लिखता है, नहीं मालूम, आगा़ज़ किस महीने से है।

  सो हकीम अहसन उल्ला खाँ यह चाहते हैं कि साबिक़ के जो औराक हैं, जब से वह, वे जो छापेख़ाने में मसौदे रखते हैं, उसकी नक्ल किसी कातिब से लिखवाकर यहाँ भेजी जाए।      
सो हकीम अहसन उल्ला खाँ यह चाहते हैं कि साबिक़ के जो औराक हैं, जब से वह, वे जो छापेख़ाने में मसौदे रखते हैं, उसकी नक्ल किसी कातिब से लिखवाकर यहाँ भेजी जाए। उजरत जो लिखी आएगी, वह भेजी जाएगी, और इबतदाए (सितंबर) 1885 से उनका नाम ख़रीदारों में लिखा जाए।

दो हफ्ते के दो लंबर उनको एक लिफ़ाफ़े में भेज दिए जाएँ और फिर हर महीने, हफ्ता दर हफ्ता उनको लिफ़ाफ़ा अख़बार का पहुँचा करे। यह मरातब जनाब मिर्जा हातिम अली साहिब को लिख चुका हूँ और अब तक आसार-ए-क़बूल ज़ाहिर नहीं हुए। न लिफ़ाफ़े हक़ीम साहब के पास पहुँचे, न उन सफहात की नक्ल मेरे पास आई।

आपको इसमें सई ज़रूर है और हाँ साहिब, 'आफ़ताब-ए-आलमताब' का मतबा तो 'कश्मीरी बाज़ार' में है, मगर आप मुझको लिखें कि 'मुफ़ीद-ए-ख़लायक़' का मतबा कहाँ है। अजब है कि इन साहिब-ए-शफ़ीक़ ने मेरी तहरीरात का जवाब नहीं लिखा। फ़रमाइश हकीम अहसन उल्ला खाँ साहिब की बहुत अहम है। इंदुलमुलाक़ात मेरा सलाम कहकर उसका जवाब, बल्कि वह अख़बार उनसे भिजवाओ।

17 सितंबर 1858 ई.

Show comments

रसोई की इन 7 चीजों में छुपा है आपका स्किन ब्राइटनिंग सीक्रेट, तुरंत जानें इनके बेहतरीन फायदे

Health Alert : कहीं सेहत के लिए हानिकारक तो नहीं है सहजन की फली?

सॉफ्ट आटा गूंथने के 4 सही तरीके, रोटियां बनेंगी फूली हुई और मुलायम

आपके घर के किचन में छुपा है आयल फ्री त्वचा का राज, जानिए ये होममेड क्लींजर बनाने का तरीका

ऑफिस में बनाना चाहते हैं बढ़िया इमेज तो भूलकर भी ना करें ये गलतियां

ड्राई स्किन के लिए नेचरल मोइस्चराइजर है ये ऑयल, जानिए ग्लोइंग स्किन के लिए कैसे करें इस्तेमाल

बालों की ग्रोथ के लिए वरदान हैं ये आयुर्वेदिक पाउडर: ब्यूटी पार्लर से बढ़िया बाल मिलेंगे घर पर

ठंड के मौसम के लिए best हैं ये स्किन केयर टोनर, जानिए कैसे बनाएं घर पर

लंबे समय तक खड़े रहने से होने वाली थकान दूर करती हैं ये 5 आसान एक्सरसाइज

सर्दियों में ठंड की वजह से आउट डोर में नहीं कर पाते वॉक तो घर पर ही करें इन्फिनिटी वॉक, जानिए 8 के आकार में चलने के फायदे