ग़ालिब का ख़त-6

Webdunia
आज मंगल के दिन पाँचवीं अप्रैल को तीन घड़ी दिन रहे डाक का हरकारा आया। एक ख़त मुंशी साहिब का और एक ख़त तुम्हारा और एक ख़त बाबू साहिब का लाया।

Aziz AnsariWD
बाबू साहिब के ख़त से और मतालिब तो मालूम हो गए, मगर एक अम्र में मैं हैरान हूँ कि क्या करूँ! यानी उन्होंने एक ख़त किसी शख्स का आया हुआ मेरे पास भेजा है और मुझको यह लिखा है कि उसको उल्टा मेरे पास भेज देना। हालाँकि खुद लिखते हैं कि मैं अप्रैल की चौथी को सपाटु या आबू जाऊँगा और आज पाँचवीं है। बस तो वह कल रवाना हो गए, अब मैं वह ख़त किसके पास भेजूँ? नाचार तुमको लिखता हूँ कि मैं ख़त को अपने पास रहने दूँगा।

जब वे आकर मुझको अपने आने की इत्तिला देंगे, तब वह ख़त उनको भेजूँगा। तुमको तरद्‍दुद न हो कि क्या ख़त है। ख़त नहीं, मेंढोलाल कायथ ग़म्माज़ की अर्जी थी बनाम महाराजा बैकुंठबासी, शिकायत-ए-बाबू साहिब पर मुश्तमल कि उसने लिखा था कि हरदेवसिंह जानी जी का दीवान और एक शायर दिल्ली का दीवान महाराज जयपुर के पास लाया है और इसके भेजने की यह वजह है कि पहले उनके लिखने से मुझको मालूम ह‍ुआ था कि किसी ने ऐसा कहा है।

मैंने उनको लिखा था कि तुमको मेरे सर की क़सम, अब हरदेवसिंह को बुलवा लो। मैं अम्र-ए-जुज्बी के वास्ते अम्र-ए-कुल्ली का बिगाड़ नहीं चाहता। उसके जवाब में उन्होंने वह अर्जी भेजी और लिख भेजा कि राजा मरने वाला ऐसा न था कि इन बातों पर निगाह करता। उसने यह अर्जी गुजरते ही मेरे पास भेज दी थी। फ़कत-बारे, इस ख़त के आने से जानी जी की तरफ से मेरी ख़ातिर जमा हो गई।

मगर अपनी फिक्र पड़ी, यानी बाबू साहिब आबू होंगे। अगर हरदेवसिंह फिरकर आएगा तो वह बग़ैर उनके मिले और उके कहे मुझ तक काहे को आएगा। खै़र वह भी लिखता है कि रावल कहीं गया हुआ है, उसके आए पर रुख्सत होगी। देखिए वह कब आवे और क्या फर्ज है कि उसके आते ही रुख्सत हो भी जाए। तुम्हारी ग़ज़ल पहुँची। यह अलबत्ता कुछ देर से पहुँचेगी हमारे पास। घबराना नहीं।

6 अप्रैल सन् 1853 ई. असदुल्ला

Show comments

रसोई की इन 7 चीजों में छुपा है आपका स्किन ब्राइटनिंग सीक्रेट, तुरंत जानें इनके बेहतरीन फायदे

Health Alert : कहीं सेहत के लिए हानिकारक तो नहीं है सहजन की फली?

सॉफ्ट आटा गूंथने के 4 सही तरीके, रोटियां बनेंगी फूली हुई और मुलायम

आपके घर के किचन में छुपा है आयल फ्री त्वचा का राज, जानिए ये होममेड क्लींजर बनाने का तरीका

ऑफिस में बनाना चाहते हैं बढ़िया इमेज तो भूलकर भी ना करें ये गलतियां

इस विंटर सीजन अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए ये 10 ब्यूटी टिप्स जरूर करें फॉलो

एक हफ्ते में कम करना चाहते हैं वजन तो ये डिटॉक्स डाइट अपनाएं, तुरंत दिखेगा असर

बदलते मौसम में एलर्जी की समस्या से हैं परेशान? राहत के लिए अपनाएं ये 5 आयुर्वेदिक उपाय

ठंड के सीजन में फटने लगी है त्वचा? तो अपनाएं सबसे असरदार और नैचुरल उपाय

भारतीय लोगों पेट के आस-पास चर्बी क्यों जमा हो जाती है? जानें कारण और समाधान