सैयद सेहरिश असगर- जम्मू कश्मीर की पहली महिला आईपीएस

वेबदुनिया डेस्क

Webdunia
सोमवार, 21 मई 2012 (15:20 IST)
FILE
आतंक की आग में झुलसे जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर प्रतिभाओं ने खिलना शुरू कर दिया है। जम्मू-कश्मीर से इस साल 11 लोगों ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की है, जो एक इतिहास है।

यही नहीं सैयद सेहरिश असगर जम्मू-कश्मीर से आईपीएस में चुनी गई पहली मुस्लिम महिला हैं। उन्होंने एक इतिहास रचा है। परंपरावादी सोच से अलग सेहरिश ने यह साबित किया मेहनत कर किसी भी मुकाम को पाया जा सकता है।

वे कश्मीर की उस पीढ़ी से आई हैं जो उथल-पुथल भरी जिंदगी से छुटकारा पाने की जद्दोजहद में है। एमबीबीएस सेहरिश बताती हैं कि बचपन से ही मेरा सपना आईएएस अफसर बनने का था। मेरे पिता सैयद असगर अली सिविल सर्वेंट थे और मैं उन्हीं की तरह बनना चाहती थी।

उल्लेखनीय है कि सेहरिश जम्मू के किश्तवाड़ जिले से हैं जहां साक्षरता की दर सिर्फ 30 ही प्रतिशत है। यहां पढ़ाई कर ने लिए मीलों दूर स्कूल जाना पड़ता है।

इस संघर्ष के बावजूद सेहरिश ने अपने ही प्रदेश में तैनाती के लिए जम्मू-कश्मीर कैडर मांगा है। वे यहां के लोगों की सेवा करना चाहती है। 25 वर्षीय सेहरिश बताती हैं कि यहां लोग पढ़ाई की बजाय लड़कियों की हिफाजत को ज्यादा महत्व देते हैं।

सेहरिश ने अपनी सफलता से जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए एक मिसाल कायम की है। सेहरिश ने यह साबित किया कि अगर हौसले बुंलद हो तो लाख मुश्किलों के बाद भी मंजिल मिल ही जाती हैं।

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोचिंग नहीं जा सकेंगे 16 साल से कम के बच्चे, मध्‍य प्रदेश में जारी हुए आदेश

CBSE Board Result 2024 : जानिए कब आएगा सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट

वीएफएक्स में बनाएं क्रिएटिव करियर

यूजीसी प्रमुख बोले, सीयूईटी, स्नातक व नेट के लिए अंकों का सामान्यीकरण खत्म होगा

UP Board का परीक्षा परिणाम आज होगा घोषित, कैसे चेक करें रिजल्ट?