अंजिक्य रहाणे फटाफट क्रिकेट की दुनिया में नया सितारा

वेबदुनिया डेस्क

Webdunia
शनिवार, 5 मई 2012 (15:13 IST)
पिछले साल भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे पर और अब आईपीएल 5 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे अंजिक्य रहाणे क्रिकेट दुनिया में उभरते सितारे हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट को उनमें भारतीय क्रिकेट का भविष्य नजर आता है। फिलहाल आईपीएल-5 में रहाणे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल के साथ शुमार किए जा रहे हैं।

FILE
अजिंक्य रहाणे का जन्म 5 जून 1988 को महाराष्ट्र के नल्लासोपरा में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ। अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर की शुरुआत से ही रहाणे ने अपने बल्लेबाजी कौशल से सभी का ध्यान खींचा। रणजी में रहाणे मुंबई की टीम की ओर से खेलते है। मुंबई को 38वीं बार रणजी ट्रॉफी दिलाने में अंजिक्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रहाणे उन चुनिंदा खिला‍ड़ियों में शामिल हैं जिन्होंन े रणजी के एक सीजन में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं।

वे आईपीएल के पांचवें ‍सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के खिलाफ नाबाद 103 रनों की धुआंधार पारी से आईपीएल-5 में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने। इसी पारी में उन्होंने रॉयल चैलेजर्स के गेंदबाज अरविंद श्रीनाथ के एक ओवर की सभी छह गेंदों पर छह चौके भी लगाए। यह भी एक रिकॉर्ड है।

गली क्रिकेट से शुरुआत करके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक बिखेरने वाले रहाणे ने बताया कि आखिर कैसे उनके क्रिकेट करियर की शुरुआत हुई। राजस्थान रॉयल्स के इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, 'मैं अपने घर के बाहर गली में वैसे ही क्रिकेट खेलता था, जैसे सब खेलते हैं। मेरे पापा के पास काफी शिकायतें भी आती थीं। एक दिन मेरे पड़ोसी ने पापा से कहा कि आप इसे किसी क्रिकेट कोचिंग सेंटर में क्यों नहीं डाल देते क्योंकि मुझे इसकी तकनीक अच्छी लग रही है। तब पापा ने ये सोचकर मुझे कोचिंग में डाल दिया कि चलो इसकी थोड़ी एक्सरसाइज भी हो जाया करेगी और इसकी शिकायतें आनी भी बंद हो जाएंगी, लेकिन फिर धीरे धीरे मैं अच्छा खेलने लगा। ट्रायल गेम्स में मेरा प्रदर्शन बढ़िया रहने लगा तो फिर मेरे घर पर भी गंभीरतापूर्वक क्रिकेट को मेरा करियर बनाने के बारे में सोचा जाने लगा।'

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर और मिस्टर रियालबल राहुल द्रविड़ को अपना रोल मॉडल मानने वाले रहाणे का कहना है कि जीवन का पाठ उन्होंने अपने पापा से सीखा। रहाणे अपने रोल मॉडल के बारे में कहते हैं, 'क्रिकेट में सचिन तेंडुलकर और राहुल द्रविड़ और व्यक्तिगत जीवन में मेरे पापा। उन्होंने मेरी खातिर काफी कुछ त्याग किया। उन्होंने मुझे हर परिस्थिति में विनम्र रहना सिखाया और कहा कि चाहे कितने बड़े खिलाड़ी क्यों ना हो जाओ इंसानियत के मूलभूत गुण कभी मत छोड़ना।'

रहाणे आज भले ही टी-20 क्रिकेट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हों, लेकिन यहां तक के सफर के लिए उन्होंने कड़ा संघर्ष भी किया है। अपनी संघर्ष गाथा बताते हुए वे कहते हैं, मैं एक निम्न मध्यमवर्गीय परिवार से आया हूं। क्रिकेट किट खरीदने में काफी परेशानी होती थी, लेकिन मेरे मां-बाप ने घर के दूसरे खर्चों में कटौती करके मुझे हमेशा प्रोत्साहित किया। मेरे एक सर थे, जिनका नाम अरविंद कदम था। बाद में उन्होंने मुझे बैट और ग्लव्स दिलवाए।'

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

जानें डिग्री से ज्यादा स्किल क्यों है जरूरी और एम्प्लॉयर कैसे बदल रहे भर्ती रुझान!

QS Global MBA Ranking : दुनिया के टॉप 100 संस्थानों की सूची जारी, भारत के ये Institute हैं शीर्ष पर

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

12वीं कॉमर्स के बाद शीर्ष अकाउंट्स और फाइनेंस कोर्सेस