कला संरक्षण के लिए विशेष पाठ्यक्रमों एवं ट्रेनिंग की जरूरत इसलिए महसूस की गई क्योंकि इससे छात्रों अथवा कामकाजी लोगों को कलाकृतियों, ऐतिहासिक इमारतों के इतिहास तथा कलाशिल्पों आदि के रख-रखाव की जानकारी मिलती है। वैसे आर्ट कंजर्वेशन केमिस्ट्री से मेल खाती विद्या है। बिना प्रशिक्षण के कलाकृतियों एवं कलाशिल्पों के नष्ट होने की संभावना अधिक रहती है।