उम्र 12 साल और हॉवर्ड में लेक्चर

वेबदुनिया डेस्क

Webdunia
सोमवार, 30 अप्रैल 2012 (16:35 IST)
प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती। यह बात एक बार फिर साबित हो गई। मोरिस टाउन न्यूजर्सी, अमेरिका में रहने वाली 12 वर्षीय ब्लैक कैरनेन की बुद्धिमानी और काबिलियत के इन दिनों पूरी दुनिया में चर्चे हैं। कैरनेन अपने पिता के साथ मिलकर एक किताब 'यौर टीचर सेड व्हाट' भी लिख चुकी हैं और हॉवर्ड बिजनेस स्कूल जैसे प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल में गेस्ट लेक्चर भी दे चुकी हैं। जल्द ही वे येल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में भी लेक्चर देंगी।

PR
स्कूल में छठवें दर्जे में पढ़ने वाली कैरनेन की दिनचर्या आम बच्चों की तरह ही है। वह दिन का अधिकतम हिस्सा स्कूल में बिताती हैं और शाम को चैस और टेनिस क्लब जाती हैं। स्विमिंग पूल में भी उनका कुछ समय बीतता है।

कैरनेन फिलहाल एक किताब भी लिख रही हैं और हाल ही में उन्होंने हॉवर्ड बिजनेस स्कल में 'मुक्त उद्यम और पूंजीवाद के लिए नैतिकता' विषय पर लेक्चर भी दिया। उनके कई इंटरव्यू और आर्टिकल टीवी और अखबारों में प्रकाशित हो चुके हैं।

हॉवर्ड बिजनेस स्कूल में अपने अनुभव के बारे में वे कहती हैं कि हॉवर्ड स्कूल के लिए मुझे और मेरे पिता को पूंजीवाद पर आधारित हमारी किताब 'यौर टीचर सेड व्हाट' के बारे में बात करने के लिए इंविटेशन आया। हॉवर्ड के छात्र पूंजीवाद पर कुछ अलग जानने के लिए बहुत उत्सुक थे और उन्होंने मुझे इस क्षेत्र में और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

कैरनेन और उनके पिता की यह किताब एक साल पहले प्रकाशित हो चुकी है। इतनी कम उम्र में किताब लिखने का विचार कैसे आया? इस पर कैरनेन कहती हैं कि इस बारे में जब मैं अपने माता पिता से बात करती थी तो मेरे पिता ने नोट किया कि मैं सिर्फ इस संबंध में उदार आदर्शों को नोट कर रही थी। बाद में मैंने अपने पिता के साथ मिलकर यह किताब लिखी।

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

प्राइमरी टीचिंग में करियर बनाएं

दिल्ली केंद्रों पर 15 मई को होने वाली CUET-UG परीक्षा स्थगित

CBSE Supplementary Exam : सीबीएसई 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा 15 जुलाई से

Gujarat Secondary Education Board 12th का रिजल्ट घोषित, कॉमर्स में टूटा रिकॉर्ड

कल जारी होगा गुजरात बोर्ड 12वीं का रिजल्ट