उम्र 12 साल और हॉवर्ड में लेक्चर

वेबदुनिया डेस्क

Webdunia
सोमवार, 30 अप्रैल 2012 (16:35 IST)
प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती। यह बात एक बार फिर साबित हो गई। मोरिस टाउन न्यूजर्सी, अमेरिका में रहने वाली 12 वर्षीय ब्लैक कैरनेन की बुद्धिमानी और काबिलियत के इन दिनों पूरी दुनिया में चर्चे हैं। कैरनेन अपने पिता के साथ मिलकर एक किताब 'यौर टीचर सेड व्हाट' भी लिख चुकी हैं और हॉवर्ड बिजनेस स्कूल जैसे प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल में गेस्ट लेक्चर भी दे चुकी हैं। जल्द ही वे येल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में भी लेक्चर देंगी।

PR
स्कूल में छठवें दर्जे में पढ़ने वाली कैरनेन की दिनचर्या आम बच्चों की तरह ही है। वह दिन का अधिकतम हिस्सा स्कूल में बिताती हैं और शाम को चैस और टेनिस क्लब जाती हैं। स्विमिंग पूल में भी उनका कुछ समय बीतता है।

कैरनेन फिलहाल एक किताब भी लिख रही हैं और हाल ही में उन्होंने हॉवर्ड बिजनेस स्कल में 'मुक्त उद्यम और पूंजीवाद के लिए नैतिकता' विषय पर लेक्चर भी दिया। उनके कई इंटरव्यू और आर्टिकल टीवी और अखबारों में प्रकाशित हो चुके हैं।

हॉवर्ड बिजनेस स्कूल में अपने अनुभव के बारे में वे कहती हैं कि हॉवर्ड स्कूल के लिए मुझे और मेरे पिता को पूंजीवाद पर आधारित हमारी किताब 'यौर टीचर सेड व्हाट' के बारे में बात करने के लिए इंविटेशन आया। हॉवर्ड के छात्र पूंजीवाद पर कुछ अलग जानने के लिए बहुत उत्सुक थे और उन्होंने मुझे इस क्षेत्र में और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

कैरनेन और उनके पिता की यह किताब एक साल पहले प्रकाशित हो चुकी है। इतनी कम उम्र में किताब लिखने का विचार कैसे आया? इस पर कैरनेन कहती हैं कि इस बारे में जब मैं अपने माता पिता से बात करती थी तो मेरे पिता ने नोट किया कि मैं सिर्फ इस संबंध में उदार आदर्शों को नोट कर रही थी। बाद में मैंने अपने पिता के साथ मिलकर यह किताब लिखी।

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत से क्या चाहता है बांग्लादेश, जानिए क्या कहा यूनुस के मुख्य सलाहकार ने

इंदौर का लालबाग हुआ भगवा, बांग्लादेशी हिन्दू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के विरोध में जुटे लाखों लोग

काश पुरुषों को भी मासिक धर्म होता, सुप्रीम कोर्ट में जज की तीखी टिप्पणी

CIBIL : लोन लेने जाओ तो बैंक सिबिल स्कोर दिखाकर वापस भेज देता, कार्ति चिदंबरम ने मोदी सरकार को घेरा

सरकार ने दी गुड न्यूज, CAPF और असम राइफल्‍स में 1 लाख से ज्‍यादा पद खाली

सभी देखें

नवीनतम

विषय पर तुरंत बोलने की कला : जानिए Extempore प्रतियोगिता की तैयारी के महत्वपूर्ण टिप्स

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

जानें डिग्री से ज्यादा स्किल क्यों है जरूरी और एम्प्लॉयर कैसे बदल रहे भर्ती रुझान!

QS Global MBA Ranking : दुनिया के टॉप 100 संस्थानों की सूची जारी, भारत के ये Institute हैं शीर्ष पर

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश