टॉम क्रूज को भी था डिस्लेक्सिया...

वेबदुनिया डेस्क

Webdunia
बुधवार, 14 दिसंबर 2011 (12:34 IST)
WD
FILE
हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टॉम क्रूज अपनी आगामी एक्शन फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल घोस्ट प्रोटोकॉल’ के प्रचार के लिए हाल ही में भारत आए। ‘एमआई:4’ से हॉलीवुड के सुपरस्टार सीक्रेट एजेंट एथन हंट के तौर पर वापसी कर रहे हैं। टॉम को एक सितारे के तौर पर तो दुनिया जानती है लेकिन उनका बचपन अभाव और तकलीफों के बीच गुजरा है।

हॉलीवुड के मशहूर स्टॉर टॉम क्रूज की गिनती आज सबसे सफल सितारों में होती है पर बहुत कम लोग जानते हैं कि थॉमस जब छोटा था तो उसने बेहद मुश्किल भरे दिन देखे। आज का हॉट सुपर स्टॉर टॉम एक गरीब परिवार में पैदा हुआ और उसे पढ़ाई के दौरान एक गंभीर समस्या का सामना करना पड़ा था।

काम की तलाश में टॉम के पिता जो इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे को अक्सर इधर-उधर भटकना होता था। इसी वजह से थॉमस को भी अलग-अलग जगहों के स्कूलों में पढ़ना पड़ा। फिर उसके साथ यह मुश्किल भी थी कि उसे डिस्लेक्सिया था। पढ़ता कुछ और समझ कुछ नहीं आता। इस मुश्किल स्थिति में थॉमस स्कूल की पढ़ाई में पिछड़ गया। उसे अतिरिक्त क्लास में बैठना पड़ा ताकि वह दूसरे स्टूडेंट के बराबर आ सके, पर मुश्किल तो यहाँ भी थी।

तब टॉम ने सोचा कि वह पढ़ाई में अच्छा नहीं कर पा रहा है तो क्यों न वह अच्छा एथलीट बनने की कोशिश करे। थॉमस (टॉम) ने बहुत सी खेलकूद गतिविधियों में भाग लेना शुरू किया पर घुटने की गंभीर चोट के कारण उसका एथलीट बनने का सपना भी अधूरा रह गया। इसके बाद थॉमस ने सोचा कि क्यों पादरी बना जाए। किसी कारण से यहाँ भी उसे निराशा हाथ लगी।

थॉमस ने स्कूल के दौरान कुछ नाटकों में भाग लिया था और फिर अपनी मां की मदद से एक्टिंग में ही भविष्य बनाने का सोचा। थॉमस ने अपना सारा ध्यान अभिनय पर लगाया और इतनी सारी चीजों में असफल रहने के बाद अभिनेता के रूप में उसे धीरे-धीरे सफलता मिली।

अभिनेता बनने पर थॉमस को नया नाम मिला टॉम और पूरा नाम हो गया टॉम क्रूज। वही टॉम क्रूज जिसे हम हॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता के तौर पर जानते हैं। 2006 में फोर्ब्स पत्रिका ने इस अभिनेता को दुनिया की प्रभावशाली शख्सियत के तौर पर आंका। लेकिन अगर टॉम असफलता के डर से प्रयास करना छोड़ देता तो क्या वह एक बेहतरीन अभिनेता बन पाता?

Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

जानें डिग्री से ज्यादा स्किल क्यों है जरूरी और एम्प्लॉयर कैसे बदल रहे भर्ती रुझान!

QS Global MBA Ranking : दुनिया के टॉप 100 संस्थानों की सूची जारी, भारत के ये Institute हैं शीर्ष पर

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

12वीं कॉमर्स के बाद शीर्ष अकाउंट्स और फाइनेंस कोर्सेस