टॉम क्रूज को भी था डिस्लेक्सिया...

वेबदुनिया डेस्क

Webdunia
बुधवार, 14 दिसंबर 2011 (12:34 IST)
WD
FILE
हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टॉम क्रूज अपनी आगामी एक्शन फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल घोस्ट प्रोटोकॉल’ के प्रचार के लिए हाल ही में भारत आए। ‘एमआई:4’ से हॉलीवुड के सुपरस्टार सीक्रेट एजेंट एथन हंट के तौर पर वापसी कर रहे हैं। टॉम को एक सितारे के तौर पर तो दुनिया जानती है लेकिन उनका बचपन अभाव और तकलीफों के बीच गुजरा है।

हॉलीवुड के मशहूर स्टॉर टॉम क्रूज की गिनती आज सबसे सफल सितारों में होती है पर बहुत कम लोग जानते हैं कि थॉमस जब छोटा था तो उसने बेहद मुश्किल भरे दिन देखे। आज का हॉट सुपर स्टॉर टॉम एक गरीब परिवार में पैदा हुआ और उसे पढ़ाई के दौरान एक गंभीर समस्या का सामना करना पड़ा था।

काम की तलाश में टॉम के पिता जो इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे को अक्सर इधर-उधर भटकना होता था। इसी वजह से थॉमस को भी अलग-अलग जगहों के स्कूलों में पढ़ना पड़ा। फिर उसके साथ यह मुश्किल भी थी कि उसे डिस्लेक्सिया था। पढ़ता कुछ और समझ कुछ नहीं आता। इस मुश्किल स्थिति में थॉमस स्कूल की पढ़ाई में पिछड़ गया। उसे अतिरिक्त क्लास में बैठना पड़ा ताकि वह दूसरे स्टूडेंट के बराबर आ सके, पर मुश्किल तो यहाँ भी थी।

तब टॉम ने सोचा कि वह पढ़ाई में अच्छा नहीं कर पा रहा है तो क्यों न वह अच्छा एथलीट बनने की कोशिश करे। थॉमस (टॉम) ने बहुत सी खेलकूद गतिविधियों में भाग लेना शुरू किया पर घुटने की गंभीर चोट के कारण उसका एथलीट बनने का सपना भी अधूरा रह गया। इसके बाद थॉमस ने सोचा कि क्यों पादरी बना जाए। किसी कारण से यहाँ भी उसे निराशा हाथ लगी।

थॉमस ने स्कूल के दौरान कुछ नाटकों में भाग लिया था और फिर अपनी मां की मदद से एक्टिंग में ही भविष्य बनाने का सोचा। थॉमस ने अपना सारा ध्यान अभिनय पर लगाया और इतनी सारी चीजों में असफल रहने के बाद अभिनेता के रूप में उसे धीरे-धीरे सफलता मिली।

अभिनेता बनने पर थॉमस को नया नाम मिला टॉम और पूरा नाम हो गया टॉम क्रूज। वही टॉम क्रूज जिसे हम हॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता के तौर पर जानते हैं। 2006 में फोर्ब्स पत्रिका ने इस अभिनेता को दुनिया की प्रभावशाली शख्सियत के तौर पर आंका। लेकिन अगर टॉम असफलता के डर से प्रयास करना छोड़ देता तो क्या वह एक बेहतरीन अभिनेता बन पाता?

Show comments

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

आराध्‍य चतुर्वेदी ने 12वीं CBSE परीक्षा में हासिल किए 94.8% अंक

प्राइमरी टीचिंग में करियर बनाएं

दिल्ली केंद्रों पर 15 मई को होने वाली CUET-UG परीक्षा स्थगित

CBSE Supplementary Exam : सीबीएसई 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा 15 जुलाई से

Gujarat Secondary Education Board 12th का रिजल्ट घोषित, कॉमर्स में टूटा रिकॉर्ड