सलमान खान : बड़े दिलवाला इंसान

वेबदुनिया डेस्क

Webdunia
शनिवार, 30 जून 2012 (10:39 IST)
किसी भी बॉलीवुड सितारे के पर्दे पर किया गया अभिनय तो युवाओं को प्रभावित करता ही है, साथ पर्दे के अलावा बाहरी जीवन की उसकी आदतें, व्यवहार, कार्य भी युवाओं को आकर्षित करते हैं। यही बात बॉलीवुड स्टार सलमान खान पर लागू होती है। अपने अभिनय के साथ अपने समाजसेवा के कार्यों से भी वे युवाओं की पसंद बने हुए हैं।

FILE
जब सलमान ने बॉलीवुड में कदम रखा तब उनकी इमेज 'बेड बॉय' की थी, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत, लगन से अपनी बेड बॉय की इमेज को 'गुड' में बदला। आज सलमान खान किसी भी फिल्म के हिट होने की गारंटी बन गए हैं।

स्टार इमेज के साथ उनके समाजसेवा के कार्यों के कारण भी वे युवाओं के आईकॉन हैं। उनकी चैरिटी संस्था 'बीइंग ह्यूमन' द्वारा वे समाजसेवा के कार्य करते हैं। सलमान फिल्मों से बाहर हर व्यक्ति की मदद के लिए तैयार रहते हैं। हालिया उन्होंने विकलांगों के चैरिटी के लिए आयोजित मैच में हिस्सा लिया था।

सलमान खान का जन्म 27 दिसंबर 1965 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ। सलमान खान पर्दे पर नहीं बल्कि पर्दे के पीछे निर्देशक बन अपना ‍करियर शुरू करना चाहते थे। सलमान खान एक अच्छे ‍अभिनेता के साथ ही लेखक भी हैं। उन्होंने कई फिल्मों की कहानियां लिखी हैं। सलमान पेंटिग्स भी बनाते हैं।

सलमान ने बतौर सहायक अभिनेता 1988 में फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से फिल्मों में पदार्पण किया था। 1989 में ‍आई फिल्म 'मैंने प्यार किया' की सफलता ने उन्हें रातोंरात बॉलीवुड का स्टार बना दिया। पीपुल मैगजीन ने 2004 में सलमान को बेस्ट लुकिंग मैन इन द वर्ल्ड की लिस्ट में सातवां और भारत में पहला स्थान दिया।

सलमान अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी सजग रहते हैं। उनकी बॉडी को देखकर ही युवा जिम जाकर अपनी बॉडी बनाने लगे। दोस्तों की मदद के लिए भी सलमान हमेशा तैयार रहते हैं। दोस्तों की फिल्मों में छोटी-सी भूमिका के लिए सलमान तुरंत राजी हो जाते हैं।

वे अपने रोल या कहानी के बारे में नहीं पूछते, बल्कि यह ये पूछते हैं कि कब आना है। बॉलीवुड में सलमान 'दोस्तों के दोस्त' कहे जाते हैं। अपने दोस्तों की फिल्मों में वे छोटी से छोटी भूमिका निभाने को तैयार रहते हैं। सलमान कई लोगों की प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मदद करते हैं। वे यूथ आईकॉन हैं।

मानवता की एक और मिसाल पेश करते हुए सलमान खान ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और मीडिया से पिछले 30 वर्षों से पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत को रिहा करने का अनुरोध किया है। उन्होंने पाकिस्तान की जनता से गुजारिश की है कि वह सरबजीत सिंह को रिहा कराने में उनकी मदद करे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

Weather Update : राजस्थान में गर्मी का कहर, हीट स्ट्रोक से 5 की मौत, बाड़मेर में पारा 48 के पार, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

Lok Sabha Elections : दिल्‍ली में कई निर्दलीय आजमा रहे किस्मत, सबकी अलग-अलग है कहानी...

1 तेलुगु एक्ट्रेस समेत 86 ने बेंगलुरु रेव पार्टी में ली थी ड्रग, ब्लड रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, जानिए

किस बात को लेकर BJP से नाराज हैं जयंत सिन्हा, नोटिस का दिया जवाब

देवेगौड़ा की पोते प्रज्वल रेवन्ना को चेतावनी, धैर्य की परीक्षा मत लो, जहां भी हो जल्दी लौटो

सभी देखें

नवीनतम

आराध्‍य चतुर्वेदी ने 12वीं CBSE परीक्षा में हासिल किए 94.8% अंक

प्राइमरी टीचिंग में करियर बनाएं

दिल्ली केंद्रों पर 15 मई को होने वाली CUET-UG परीक्षा स्थगित

CBSE Supplementary Exam : सीबीएसई 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा 15 जुलाई से

Gujarat Secondary Education Board 12th का रिजल्ट घोषित, कॉमर्स में टूटा रिकॉर्ड