अब तुम्हारा प्यार भी

Webdunia
- नीर ज

ND
अब तुम्हारा प्यार भी मुझको नहीं स्वीकार प्रेयसी !
चाहता था जब हृदय बनना तुम्हारा ही पुजार ी,
छीनकर सर्वस्व मेरा तब कहा तुमने भिखार ी,
आँसुओं से रात दिन मैंने चरण धोए तुम्हार े,
पर न भीगी एक क्षण भी चिर निठुर चितवन तुम्हार ी,
जब तरस कर आज पूजा-भावना ही मर चुकी ह ै,
तुम चली मुझको दिखाने भावमय संसार प्रेयसी !
अब तुम्हारा प्यार भी मुझको नहीं स्वीकार प्रेयसी !

भावना ही जब नहीं तो व्यर्थ पूजन और अर्च न,
व्यर्थ है फिर देवता भ ी, व्यर्थ फिर मन का समर्प ण,
सत्य तो यह है कि जग में पूज्य केवल भावना ह ी,
देवता तो भावना की तृप्ति का बस एक साध न,
तृप्ति का वरदान दोनों के परे जो-वह समय ह ै,
जब समय ही वह न तो फिर व्यर्थ सब आधार प्रेयसी !
अब तुम्हारा प्यार भी मुझको नहीं स्वीकार प्रेयसी !

अब मचलते हैं न नयनों में कभी रंगीन सपन े,
हैं गए भर से थे जो हृदय में घाव तुमन े,
कल्पना में अब परी बनकर उतर पाती नहीं तु म,
पास जो थे हैं स्वयं तुमने मिटाए चिह्न अपन े,
दग्ध मन में जब तुम्हारी याद ही बाक़ी न को ई,
फिर कहाँ से मैं करूँ आरम्भ यह व्यापार प्रेयसी !
अब तुम्हारा प्यार भी मुझको नहीं स्वीकार प्रेयसी !

अश्रु-सी है आज तिरती याद उस दिन की नजर मे ं,
थी पड़ी जब नाव अपनी काल तूफ़ानी भँवर मे ं,
कूल पर तब हो खड़ीं तुम व्यंग मुझ पर कर रही थ ी,
पा सका था पार मैं खुद डूबकर सागर-लहर मे ं,
हर लहर ही आज जब लगने लगी है पार मुझक ो,
तुम चलीं देने मुझे तब एक जड़ पतवार प्रेयसी !
अब तुम्हारा प्यार भी मुझको नहीं स्वीकार प्रेयसी !

Show comments

घर के मुख्य द्वार पर गणेश प्रतिमा रखते समय न करें ये 8 गलतियां

संकट हरते, सुख बरसाते, गणपति सबके काम बनाते: बप्पा का स्वागत करिए उमंग के रंगों से भरे इन संदेशों के साथ

Ganesh Chaturthi 2025: गणपति बप्पा के भक्तों के लिए 20 सुंदर गणेश शायरी

Ganesh Chaturthi 2025: क्यों हर भक्त कहता है गणपति बाप्पा मोरया? जानिए 'मोरया' शब्द का रहस्य और अर्थ

बेटे को दीजिए श्री गणेश से प्रभावित ये दिव्य नाम, जिनमें छिपा है बप्पा का आशीर्वाद

Women after 40: हड्डियों से लेकर हार्मोन तक, 40 की उम्र के बाद महिलाओं को चाहिए ये 5 सप्लीमेंट्स

ganesh chaturthi 2025: बाप्पा को लगाएं इन 5 पारंपरिक मिठाइयों का भोग, बेसन के लड्डू, पूरन पोली, और श्रीखंड, जानिए रेसिपी

गर्लफ्रेंड के लंबे लवलेटर के बदले लगाने पड़े 500 पुशअप्स, आर्मी कैप्टन ने शेयर किया यादगार किस्सा

Micchami Dukkadam 2025: संवत्सरी महापर्व पर क्यों कहतें हैं मिच्छामि दुक्कड़म्, जानें खास जानकारी

गणेश चतुर्थी से 10 दिनों तक बनाएं बप्पा का पसंदीदा नैवेद्य, लड्‍डू, मोदक सहित अन्य प्रसाद