उनकी याद हमें आती है

Webdunia
- गोपालदा स '' नीर ज''

ND
मधुपुर के घनश्याम अगर कुछ पूछे हाल दु:खी गोकुल क ा
उनसे कहना पथिक कि अब तक उनकी याद हमें आती है ।

बालापन की प्रीति भुलाक र
वे तो हुए महल के वास ी,
जपते उनका नाम यहाँ ह म
यौवन में बनकर संन्यास ी
सावन बिना मल्हार बीतत ा, फागुन बिना फाग कट जात ा,
जो भी रितु आती है बृज में वह बस आँसू ही लाती है ।
मधुपुर के घनश्याम...

बिना दिए की दीवट जैस ा
सूना लगे डगर का मेल ा,
सुलगे जैसे गीली लकड़ ी
सुलगे प्राण साँझ की बेल ा,
धूप न भाए छाँह न भा ए, हँसी-खुशी कुछ नहीं सुहा ए,
अर्थी जैसे गुज़रे पथ से ऐसे आयु कटी जाती है ।
मधुपुर के घनश्याम...

पछुआ बन लौटी पुरवा ई,
टिहू-टिहू कर उठी टिटहर ी,
पर न सिराई तनिक हमार े,
जीवन की जलती दोपहर ी,
घर बैठूँ तो चैन न आ ए, बाहर जाऊँ भीड़ सता ए,
इतना रोग बढ़ा है ऊधो ! कोई दवा न लग पाती है ।
मधुपुर के घनश्याम...

लुट जाए बारात कि जैसे...
लुटी-लुटी है हर अभिलाष ा,
थका-थका त न, बुझा-बुझा म न,
मरुथल बीच पथिक ज्यों प्यास ा,
दिन कटता दुर्गम पहाड़-सा जनम कैद-सी रात गुज़रत ी,
जीवन वहाँ रुका है आते जहाँ ख़ुशी हर शरमाती है ।
मधुपुर के घनश्याम...

क़लम तोड़ते बचपन बीत ा,
पाती लिखते गई जवान ी,
लेकिन पूरी हुई न अब त क,
दो आखर की प्रेम-कहान ी,
और न बिसराओ-तरसा ओ, जो भी हो उत्तर भिजवा ओ,
स्याही की हर बूँद कि अब शोणित की बूँद बनी जाती है ।
मधुपुर के घनश्याम...

Show comments

रात में Wi Fi राउटर बंद करने से क्या होता है? क्या हेल्थ पर पड़ता है कोई असर?

चाणक्य की इन बातों से जानें जीने की कला, अगर सीख ली तो कदमों में होगी दुनिया

क्या महिलाओं को भी होता है स्वप्नदोष, क्या कहते हैं डॉक्टर्स?

1 मिनट से लेकर 1 घंटे तक चलने के हैरान कर देने वाले फायदे, जानिए हर मिनट के साथ आपके शरीर में क्या बदलता है?

ऑपरेशन सिंदूर की कर्नल सोफिया कुरैशी का रानी लक्ष्मीबाई से क्या है कनेक्शन

सोते समय म्यूजिक सुनना हो सकता है बेहद खतरनाक, जानिए इससे होने वाले 7 बड़े नुकसान

चाय कॉफी नहीं, रिफ्रेशिंग फील करने के लिए रोज सुबह करें ये 8 काम

क्या आपको भी चीजें याद नहीं रहतीं? हो सकता है ब्रेन फॉग, जानिए इलाज

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को हुआ लिवर ट्यूमर, जानिए कारण, लक्षण और बचाव के उपाय

नहीं कराना चाहते हैं हेअर ट्रांसप्लांट तो लेजर थेरेपी और पीआरपी भी हैं विकल्प, जानिए प्रक्रिया, खर्च और जरूरी सावधानियां