उनकी याद हमें आती है

Webdunia
- गोपालदा स '' नीर ज''

ND
मधुपुर के घनश्याम अगर कुछ पूछे हाल दु:खी गोकुल क ा
उनसे कहना पथिक कि अब तक उनकी याद हमें आती है ।

बालापन की प्रीति भुलाक र
वे तो हुए महल के वास ी,
जपते उनका नाम यहाँ ह म
यौवन में बनकर संन्यास ी
सावन बिना मल्हार बीतत ा, फागुन बिना फाग कट जात ा,
जो भी रितु आती है बृज में वह बस आँसू ही लाती है ।
मधुपुर के घनश्याम...

बिना दिए की दीवट जैस ा
सूना लगे डगर का मेल ा,
सुलगे जैसे गीली लकड़ ी
सुलगे प्राण साँझ की बेल ा,
धूप न भाए छाँह न भा ए, हँसी-खुशी कुछ नहीं सुहा ए,
अर्थी जैसे गुज़रे पथ से ऐसे आयु कटी जाती है ।
मधुपुर के घनश्याम...

पछुआ बन लौटी पुरवा ई,
टिहू-टिहू कर उठी टिटहर ी,
पर न सिराई तनिक हमार े,
जीवन की जलती दोपहर ी,
घर बैठूँ तो चैन न आ ए, बाहर जाऊँ भीड़ सता ए,
इतना रोग बढ़ा है ऊधो ! कोई दवा न लग पाती है ।
मधुपुर के घनश्याम...

लुट जाए बारात कि जैसे...
लुटी-लुटी है हर अभिलाष ा,
थका-थका त न, बुझा-बुझा म न,
मरुथल बीच पथिक ज्यों प्यास ा,
दिन कटता दुर्गम पहाड़-सा जनम कैद-सी रात गुज़रत ी,
जीवन वहाँ रुका है आते जहाँ ख़ुशी हर शरमाती है ।
मधुपुर के घनश्याम...

क़लम तोड़ते बचपन बीत ा,
पाती लिखते गई जवान ी,
लेकिन पूरी हुई न अब त क,
दो आखर की प्रेम-कहान ी,
और न बिसराओ-तरसा ओ, जो भी हो उत्तर भिजवा ओ,
स्याही की हर बूँद कि अब शोणित की बूँद बनी जाती है ।
मधुपुर के घनश्याम...

Show comments

विवाह के बाद गृह प्रवेश के दौरान नई दुल्हन पैर से क्यों गिराती है चावल से भरा कलश? जानिए क्या है इस रस्म के पीछे का कारण

सावधान! धीरे धीरे आपको मार रहे हैं ये 6 फूड्स, तुरंत जानें कैसे बचें

Easy Feetcare at Home : एल्युमिनियम फॉयल को पैरों पर लपेटने का ये नुस्खा आपको चौंका देगा

जानिए नवजोत सिद्धू के पत्नी के कैंसर फ्री होने वाले दावे पर क्या बोले डॉक्टर्स और एक्सपर्ट

Winter Fashion : सर्दियों में परफेक्ट लुक के लिए इस तरह करें ओवरसाइज्ड कपड़ों को स्टाइल

बॉडी पॉलिशिंग का है मन और सैलून जाने का नहीं है टाइम तो कम खर्च में घर पर ही पाएं पार्लर जैसे रिजल्ट

मजेदार बाल गीत : गुड़िया रानी क्या खाएगी

क्या बच्‍चों का माथा गर्म रहना है सामान्य बात या ये है चिंता का विषय?

आपकी ये फेवरेट चीज, बच्चों के लिए है जहर से भी ख़तरनाक , तुरंत संभल जाइए वरना बच्चों को हो सकते हैं ये नुकसान ...

कितना सच है महिलाओं को लेकर आचार्य चाणक्य का ये दावा, चाणक्य नीति में मिलता है विशेष उल्लेख