छिप-छिप अश्रु बहाने वालों

Webdunia
- नीर ज

ND
छिप-छिप अश्रु बहाने वालो ं,
मोती व्यर्थ लुटाने वालों
कुछ सपनों के मर जाने स े,
जीवन नहीं मरा करता है ।

सपना क्या है नयन सेज प र,
सोई हुई आँख का पान ी
और टूटना है उसका ज्यो ं,
जागे कच्ची नींद जवानी ।
गीली उमर बनाने वालो ं,
डूबे बिना नहाने वालो ं
कुछ पानी के बह जाने स े,
सावन नहीं मरा करता है ।

माला बिखर गई तो क्या ह ै,
खुद ही हल हो गई समस्‍य ा
आँसू गर नीलाम हुए त ो,
समझो पूरी हुई तपस्या ।

रूठे दिवस मनाने वालो ं,
फ़टी कमीज़ सिलाने वालो ं
कुछ दीपों के बुझ जाने स े,
आँगन नहीं मरा करता है ।

लाखों बार गगरियाँ फ़ूटी ं,
शिकन न आई पर पनघट प र
लाखों बार किश्तियाँ डूबी ं,
चहल-पहल वो ही है तट पर ।

तम की उमर बढ़ाने वालो ं,
लौ की आयु घटाने वालो ं,
लाख करे पतझड़ कोशिश प र,
उपवन नहीं मरा करता है ।

लूट लिया माली ने उपव न,
लुटी न लेकिन गंध फ़ूल क ी
तूफ़ानों तक ने छेड़ा प र,
खिड़की बंद न हुई धूल की ।

नफ़रत गले लगाने वालो ं,
सब पर धूल उड़ाने वालो ं,
कुछ मुखड़ों की नाराज़ी स े,
दर्पण नहीं मरा करता है ।

Show comments

76वां गणतंत्र दिवस : कर्तव्य पथ की परेड से लेकर बीटिंग रिट्रीट तक, जानिए भारतीय गणतंत्र की 26 अनोखी बातें

Republic Day Parade 2025: वंदे मातरम् और जन गण मन में क्या है अंतर?

तन पर एक भी कपड़ा नहीं पहनती हैं ये महिला नागा साधु, जानिए कहां रहती हैं

Republic Day 2025 : गणतंत्र दिवस के निबंध में लिखें लोकतंत्र के इस महापर्व के असली मायने

76th Republic Day : गणतंत्र दिवस पर 10 लाइन में निबंध

खजूर से भी ज्यादा गुणकारी हैं इसके बीज, शुगर कंट्रोल से लेकर इम्यूनिटी बूस्ट करने तक हैं फायदे

76वां गणतंत्र दिवस : कर्तव्य पथ की परेड से लेकर बीटिंग रिट्रीट तक, जानिए भारतीय गणतंत्र की 26 अनोखी बातें

Republic Day 2025: 26 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है गणतंत्र दिवस ? पढ़ें रोचक जानकारी

26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर भाषण हिंदी में, जानिए शुरुआत कैसे करें?

Happy Republic Day Wishes 2025: गणतंत्र दिवस के 10 बेहतरीन शुभकामना संदेश