तुम ही नहीं मिले जीवन में

Webdunia
- नीर ज

ND
पीड़ा मिली जनम के द्वारे अपयश नदी किनार े
इतना कुछ मिल पाया एक बस तुम ही नहीं मिले जीवन मे ं

हुई दोस्ती ऐसी दु:ख से
हर मुश्किल बन गई रुबा ई,
इतना प्यार जलन कर बैठ ी
क्वाँरी ही मर गई जुन्हा ई,
बगिया में न पपीहा बोल ा, द्वार न कोई उतरा डोल ा,
सारा दिन कट गया बीनते काँटे उलझे हुए बसन में ।
पीड़ा मिली जनम के द्वारे अपयश नदी किनार े
इतना कुछ मिल पाया एक बस तुम ही नहीं मिले जीवन मे ं

कहीं चुरा ले चोर न को ई
दर्द तुम्हार ा, याद तुम्हार ी,
इसीलिए जगकर जीवन-भ र
आँसू ने की पहरेदार ी,
बरखा गई सुने बिन वंशी औ' मधुमास रहा निरवंश ी,
गुजर गई हर ऋतु ज्यों कोई भिक्षुक दम तोड़े दे विजन में ।
पीड़ा मिली जनम के द्वारे अपयश नदी किनार े
इतना कुछ मिल पाया एक बस तुम ही नहीं मिले जीवन मे ं


घट भरने को छलके पनघ ट
सेज सजाने दौड़ी कलिया ँ,
पर तेरी तलाश में पीछ े
छूट गई सब रस की गलिया ँ,
सपने खेल न पाए होल ी, अरमानों के लगी न रोल ी,
बचपन झुलस गया पतझर मे ं, यौवन भीग गया सावन में ।
पीड़ा मिली जनम के द्वारे अपयश नदी किनार े
इतना कुछ मिल पाया एक बस तुम ही नहीं मिले जीवन मे ं

मिट्‍टी तक तो रुंदकर जग में कंकड़ से बन गई खिलौन ा,
पर हर चोट ब्याह करके भ ी
मेरा सूना रहा बिछौन ा,
नहीं कहीं से पाती आ ई, नहीं कहीं से मिली बधा ई
सूनी ही रह गई डाल इस इतने फूलों भरे चमन में ।
पीड़ा मिली जनम के द्वारे अपयश नदी किनार े
इतना कुछ मिल पाया एक बस तुम ही नहीं मिले जीवन मे ं

तुम ही हो वो जिसकी खाति र
निशि-दिन घूम रही यह तकल ी
तुम ही यदि न मिले तो है स ब
व्यर्थ कताई असली-नकल ी,
अब तो और न देर लगा ओ, चाहे किसी रूप में आ ओ,
एक सूत-भर की दूरी है बस दामन में और कफन में ।
पीड़ा मिली जनम के द्वारे अपयश नदी किनार े
इतना कुछ मिल पाया एक बस तुम ही नहीं मिले जीवन में

Show comments

शिवाजी महाराज पर रोचक निबंध

छत्रपति शिवाजी महाराज के पराक्रम और गौरवशाली इतिहास का दर्शन कराते हैं महाराष्ट्र के ये किले, परिवार के साथ जाएं घूमने

आखिर क्यों खूबसूरत बने रहने के लिए जरूरी है कोलाजन, जानिए कैसे बढ़ा सकते हैं शरीर में प्राकृतिक तरीके से कोलाजन

फाल्गुन माह पर निबंध हिंदी में

इस शख्स ने सिगरेट के कचरे से बना दिए Teddy, क्या आप खरीदना चाहेंगे ये ईको फ्रेंडली खिलौने? जानिए पूरी कहानी

इन फलों के छिलकों को फेंकने के बजाए बनाएं शानदार हेअर टॉनिक, बाल बनेंगे सॉफ्ट और शाइनी

बच्चे कर रहे हैं एग्जाम की तैयारी तो मेमोरी बढ़ाने के लिए खिलाएं ये सुपर फूड

क्या आप भी हैं भूलने की आदत से परेशान, तो हल्दी खाकर बढाएं अपनी याददाश्त, जानिए सेवन का सही तरीका

डायबिटीज और जोड़ों के दर्द से राहत पाने के लिए खाएं मेथीदाने की खिचड़ी, नोट कर लें आसान रेसिपी

क्या आप भी बच्चे के गाल पर लाड़ में काटते हैं, जान लीजिए कैसे बन सकता है ये संक्रमण का कारण