तुम ही नहीं मिले जीवन में

Webdunia
- नीर ज

ND
पीड़ा मिली जनम के द्वारे अपयश नदी किनार े
इतना कुछ मिल पाया एक बस तुम ही नहीं मिले जीवन मे ं

हुई दोस्ती ऐसी दु:ख से
हर मुश्किल बन गई रुबा ई,
इतना प्यार जलन कर बैठ ी
क्वाँरी ही मर गई जुन्हा ई,
बगिया में न पपीहा बोल ा, द्वार न कोई उतरा डोल ा,
सारा दिन कट गया बीनते काँटे उलझे हुए बसन में ।
पीड़ा मिली जनम के द्वारे अपयश नदी किनार े
इतना कुछ मिल पाया एक बस तुम ही नहीं मिले जीवन मे ं

कहीं चुरा ले चोर न को ई
दर्द तुम्हार ा, याद तुम्हार ी,
इसीलिए जगकर जीवन-भ र
आँसू ने की पहरेदार ी,
बरखा गई सुने बिन वंशी औ' मधुमास रहा निरवंश ी,
गुजर गई हर ऋतु ज्यों कोई भिक्षुक दम तोड़े दे विजन में ।
पीड़ा मिली जनम के द्वारे अपयश नदी किनार े
इतना कुछ मिल पाया एक बस तुम ही नहीं मिले जीवन मे ं


घट भरने को छलके पनघ ट
सेज सजाने दौड़ी कलिया ँ,
पर तेरी तलाश में पीछ े
छूट गई सब रस की गलिया ँ,
सपने खेल न पाए होल ी, अरमानों के लगी न रोल ी,
बचपन झुलस गया पतझर मे ं, यौवन भीग गया सावन में ।
पीड़ा मिली जनम के द्वारे अपयश नदी किनार े
इतना कुछ मिल पाया एक बस तुम ही नहीं मिले जीवन मे ं

मिट्‍टी तक तो रुंदकर जग में कंकड़ से बन गई खिलौन ा,
पर हर चोट ब्याह करके भ ी
मेरा सूना रहा बिछौन ा,
नहीं कहीं से पाती आ ई, नहीं कहीं से मिली बधा ई
सूनी ही रह गई डाल इस इतने फूलों भरे चमन में ।
पीड़ा मिली जनम के द्वारे अपयश नदी किनार े
इतना कुछ मिल पाया एक बस तुम ही नहीं मिले जीवन मे ं

तुम ही हो वो जिसकी खाति र
निशि-दिन घूम रही यह तकल ी
तुम ही यदि न मिले तो है स ब
व्यर्थ कताई असली-नकल ी,
अब तो और न देर लगा ओ, चाहे किसी रूप में आ ओ,
एक सूत-भर की दूरी है बस दामन में और कफन में ।
पीड़ा मिली जनम के द्वारे अपयश नदी किनार े
इतना कुछ मिल पाया एक बस तुम ही नहीं मिले जीवन में

Show comments

गर्भवती महिलाओं को क्यों नहीं खाना चाहिए बैंगन? जानिए क्या कहता है आयुर्वेद

हल्दी वाला दूध या इसका पानी, क्या पीना है ज्यादा फायदेमंद?

ज़रा में फूल जाती है सांस? डाइट में शामिल ये 5 हेल्दी फूड

गर्मियों में तरबूज या खरबूजा क्या खाना है ज्यादा फायदेमंद?

पीरियड्स से 1 हफ्ते पहले डाइट में शामिल करें ये हेल्दी फूड, मुश्किल दिनों से मिलेगी राहत

world hypertension day: उच्च रक्तचाप क्या होता है, जानें इतिहास और 2024 की थीम

सोने से पहले गुनगुना पानी पीने से क्या होता है? आयुर्वेद से जानें 10 फायदे

कैसे जानें कि आप हेल्दी हैं या नहीं? आयुर्वेद बताता है स्वस्थ रहने के ये 5 लक्षण

क्या आपको भी हो गई है आयोडीन की कमी? अपनाएं ये 5 आयुर्वेदिक उपचार

गर्भवती महिलाओं को क्यों नहीं खाना चाहिए बैंगन? जानिए क्या कहता है आयुर्वेद