दुश्मन को अपना हृदय जरा देकर देखो !

Webdunia
- नीर ज

ND
यह नफरत की बारूद न बिखराओ साथी !
यह युद्धों का जहरीला नारा बंद कर ो,
जो प्यार तिजोरी-सेफों में है तड़प रह ा
उसके बंधन खोल ो, उसको स्वछंद करो!

मृत मानवता जिंदगी माँगती है तुमस े
दो बूँद स्नेह की उसके प्राणों में ढाल ो,
आदम का जो यह स्वर्ग हो रहा मरघ ट
जाओ ममता का एक दिया उसमें बोलो !

निर्माण घृणा से नही ं, प्यार से होता ह ै,
सुख-शांति खड्‍ग पर नहीं फूल पर चलते है ं,
आदमी देह से नही ं, नेह से जीता ह ै,
बमों से नही ं, बोल से वज्र पिघलते हैं ।

तुम डरो न, आगे आओ निज भुज फैला ओ
है प्यार जहा ँ, तलवार वहाँ झुक जाती ह ै,
पतवार प्रेम की छू जाए जिस कश्ती क ो
मझधा र, पार उसको खुद पहुँचा आती है।

जिसके अधरों पर गीत प्रेम का जीवित ह ै
वह हँसकर तूफानों को गोद दिखलाता ह ै,
जिसके सीने में दर्द छुपा है दुनिया क ा
सैलाबों से बढ़कर वह हाथ मिलाता है ।

कितना ही क्यों न बड़ा हो घाव हृदय मे ं, पर
सच कहता हूँ यह प्यार उसे भर सकता ह ै
कैसा ही बागी-दुश्मन हो आदमी मग र
बस एक अश्रु का तार कैद कर सकता है ।

कितना ही ऊबड़-खाबड़ हो रास्ता किंत ु
वह प्यार फूल-सा तुम्हें उठा ले जाएग ा,
कैसी ही भीषण अंधियारी हो धुआँ-धुंध
पर एक स्नेह का दीप सुबह ले आएगा ।

मैं इसीलिए अक्सर लोगों से कहता हू ँ,
जिस जगह बटे नफर त, जा प्यार लुटाओ तु म
जो चोट करे तुम पर उसके चूम लो हा थ
जो गाली दे उसके आशीष पिन्हाओ तुम ।

तुम शांति नहीं ला पाए युद्धों के द्वार ा
अब फेंक जरा तलवा र, प्यार लेकर देख ो,
सच मानो निश्चय विजय तुम्हारी ही होग ी
दुश्मन को अपना हृदय जरा देकर देखो।

Show comments

खाने में नमक की जगह मिलाएं ये चीज़ें, ब्लड प्रेशर भी रहेगा कम

क्या होता है डेवलपमेंट ट्रॉमा डिसऑर्डर? जानें बच्चों में दिखाई देने वाले इसके लक्षण

नन्ही-सी राजकुमारी के लिए चुनिए यूनीक और मीनिंगफुल नाम

आपकी दिनचर्या में दिखते हैं डायबिटीज के ये 8 लक्षण, जानें बचाव के उपाय

क्यों बुखार आने पर बच्चों के पैरों में होता है दर्द? जानिए इसका कारण और समाधान

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है Puppy Yoga, जानें इसे करने का सही तरीका

क्या आपके बेबी को भी कम भूख लगती है? ये सामान्य है या है समस्या का संकेत?

डायपर से जुड़े इन भ्रमों पर अक्सर लोग कर लेते हैं भरोसा, जानें क्या है इनकी सच्चाई

बच्चों को चीनी खिलाने की सही उम्र क्या होती है? बच्चों को चीनी खिलने से पहले जान लें ये ज़रूरी बातें

Heat Stroke स्ट्रोक से राहत दिलाएंगे ये 5 योगासन, शरीर हो जाएगा ठंडा ठंडा कूल कूल