सारा जग बंजारा होता

Webdunia
- गोपालदास "नीरज"

ND
अगर थामता न पथ में उँगली इस बीमार उमर क ी
हर पीड़ा वैश्या बन जात ी, हर आँसू आवारा होता ।

निरवंशी रहता उजियाल ा
गोद न भरती किसी किरन क ी,
और ज़िन्दगी लगती जैसे-
डोली कोई बिना दुल्हन क ी,
दु:ख से सब बस्ती कराहत ी, लपटों में हर फूल झुलसत ा
करुणा ने जाकर नफ़रत का आँगन गर न बुहारा होता ।
प्यार अगर...

मन तो मौसम-सा चंचल ह ै
सबका होकर भी न किसी क ा
अभी सुबह क ा, अभी शाम क ा
अभी रुदन क ा, अभी हँसी क ा
और इसी भौंरे की ग़लती क्षमा न यदि ममता कर देत ी
ईश्वर तक अपराधी होता पूरा खेल दुबारा होता ।
प्यार अगर...

जीवन क्या है एक बात ज ो
इतनी सिर्फ समझ में आए-
कहे इसे वह भी पछता ए
सुने इसे वह भी पछता ए
मगर यही अनबूझ पहेली शिशु-सी सरल सहज बन जात ी
अगर तर्क को छोड़ भावना के सँग किया गुज़ारा होता ।
प्यार अगर...

मेंघदूत रचती न ज़िन्दग ी
वनवासिन होती हर सीत ा
सुन्दरता कंकड़ी आँख क ी
और व्यर्थ लगती सब गीत ा
पण्डित की आज्ञा ठुकराक र, सकल स्वर्ग पर धूल उड़ाक र
अगर आदमी ने न भोग का पूजन-पात्र जुठारा होता ।
प्यार अगर...

जाने कैसा अजब शहर य ह
कैसा अजब मुसाफ़िरख़ान ा
भीतर से लगता पहचान ा
बाहर से दिखता अनजान ा
जब भी यहाँ ठहरने आता एक प्रश्न उठता है मन मे ं
कैसा होता विश्व कहीं यदि कोई नहीं किवाड़ा होता ।
प्यार अगर...

हर घर-आँगन रंग मंच ह ै
औ’ हर एक साँस कठपुतल ी
प्यार सिर्फ़ वह डोर कि जिस प र
नाचे बाद ल, नाचे बिजल ी,
तुम चाहे विश्वास न लाओ लेकिन मैं तो यही कहूँग ा
प्यार न होता धरती पर तो सारा जग बंजारा होता ।
प्यार अगर...

Show comments

बिन बालों की ब्राइड निहार सचदेव का बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लुक, ताने मारने वालों को ऐसे दिया करारा जवाब

अपने बच्चों को सरल और आसान भाषा में समझाएं गुड टच और बेड टच, इन टिप्स की लें मदद

जल्दी करना है वेट लॉस तो फॉलो करें ये मैजिक रूल्स, रिजल्ट देखकर लोग करेंगे तारीफ

सर्दियों में इन 5 बीमारियों में बहुत फायदेमंद है संतरे का जूस, जानिए क्या है सेवन का सही तरीका

लाइफ को स्ट्रेस फ्री बनाते हैं ये ईजी टिप्स, रूटीन में करें शामिल

अरविंद केजरीवाल की राजनीति में अब शायद ही कभी फूल खिलेंगे

टेडी बियर कैसे बना वैलेंटाइन वीक का सबसे क्यूट और खास दिन? कैसे हुई टेडी डे की शुरुआत?

गट हेल्थ को करना है रिसेट तो खाएं पोषक तत्वों से भरपूर होम मेड माउथ फ्रेशनर, वेट लॉस में भी है मददगार

वैलेंटाइन वीक में क्यों मनाया जाता है चॉकलेट डे, लव हॉर्मोन के लिए कैसे फायदेमंद है चॉकलेट?

पीरियड क्रेम्प से राहत दिलाती है ये होम मेड हर्बल चाय, पेनकिलर से ज्यादा होती है असरदार