प्यार न होगा...

Webdunia
ND
जग रूठे तो बात न कोई
तुम रूठे तो प्यार न होगा।

मणियों में तुम ही तो कौस्तुभ
तारों में तुम ही तो चन्दा,
नदियों में तुम ही तो गंगा
गन्धों में तुम ही निशिगन्धा।

दीपक में जैसे लौ-बाती,
तुम प्राणों के संग-सघाती,
तन बिछुड़े तो बात न कोई
तुम बिछुड़े सिंगार न होगा।

जग रूठे तो बात न कोई
तुम रूठे तो प्यार न होगा।

व्योम नहीं यह, भाल तुम्हारा
धरा नहीं है धूल चरण की,
सृष्टि नहीं यह लीला केवल
सृजन-प्रलय की प्रलय-सृजन की,

तन का, मन का, जग जीवन का
तुमसे ही नाता इन-उन का,
हम न रहे तो बात न कोई
तुम न रहे संसार न होगा।

जग रूठे तो बात न कोई
तुम रूठे तो प्यार न होगा।

पूनम गौर कपोल विराजे
अधर हँसें उर अरुणीली,
कुन्तल-लट से लिपटी संध्या
श्यामा अंजन-रेख नशीली,

सारे सागर, दिशि भू-अम्बर
तुमसे ही द्युतिमान चराचर
रवि न उगे तो बात न कोई
तुम न उगे उजियार न होगा।

जग रूठे तो बात न कोई
तुम रूठे तो प्यार न होगा।

तुम बोले संगीत जी गया
तुम चुप हुई चुप वाणी,
तुम विहँसे मधुमास हँस उठा
तुम रोये रो उठा हिमानी,

जन्मविरह-दिन, मरणमिलन-क्षण,
तुम ही दोनों पर्व चिरन्तन,
दृग न दिखें तो बात न कोई
तुम न दिखे दरबार न होगा।

जग रूठे तो बात न कोई
तुम रूठे तो प्यार न होगा।

तुमसे लागी प्रीति, बिना-
भाँवर दुलहिन हो गई सुहागिन,
तुमसे हुआ बिछोह, मृत्तिका-
की बन्दिन हो गई अनादिन,

निपट-बिचारी, निपट-दुखारी
बिना तुम्हारे राजकुमारी,
मुक्ति न मिले, न कोई चिन्ता
तुम न मिले भव पार न होगा।

जग रूठे तो बात न कोई,
तुम रूठे तो प्यार न होगा।

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

पुनर्जन्म के संकेतों से कैसे होती है नए दलाई लामा की पहचान, जानिए कैसे चुना जाता है उत्तराधिकारी

हिंदू धर्म से प्रेरित बेबी गर्ल्स के अ से मॉडर्न और यूनिक नाम, अर्थ भी है खास

बिना धूप में निकले कैसे पाएं ‘सनशाइन विटामिन’? जानिए किन्हें होती है विटामिन डी की कमी?

क्या दुनिया फिर से युद्ध की कगार पर खड़ी है? युद्ध के विषय पर पढ़ें बेहतरीन निबंध

शेफाली जरीवाला ले रहीं थीं ग्लूटाथियोन, क्या जवान बने रहने की दवा साबित हुई जानलेवा!

सभी देखें

नवीनतम

चातुर्मास: आध्यात्मिक शुद्धि और प्रकृति से सामंजस्य का पर्व

कॉफी सही तरीके से पी जाए तो बढ़ा सकती है आपकी उम्र, जानिए कॉफी को हेल्दी बनाने के कुछ स्मार्ट टिप्स

खाने में सफेद नमक की जगह डालें ये 5 चीजें, मिलेगा परफेक्ट और हेल्दी टेस्ट

'आ' से रखना चाहते हैं बेटे का नाम, ये रहे अर्थ के साथ बेहतरीन विकल्प

नज़्म: टपकती छतें...