उनकी याद हमें आती है

Webdunia
- गोपालदा स '' नीर ज''

ND
मधुपुर के घनश्याम अगर कुछ पूछे हाल दु:खी गोकुल क ा
उनसे कहना पथिक कि अब तक उनकी याद हमें आती है ।

बालापन की प्रीति भुलाक र
वे तो हुए महल के वास ी,
जपते उनका नाम यहाँ ह म
यौवन में बनकर संन्यास ी
सावन बिना मल्हार बीतत ा, फागुन बिना फाग कट जात ा,
जो भी रितु आती है बृज में वह बस आँसू ही लाती है ।
मधुपुर के घनश्याम...

बिना दिए की दीवट जैस ा
सूना लगे डगर का मेल ा,
सुलगे जैसे गीली लकड़ ी
सुलगे प्राण साँझ की बेल ा,
धूप न भाए छाँह न भा ए, हँसी-खुशी कुछ नहीं सुहा ए,
अर्थी जैसे गुज़रे पथ से ऐसे आयु कटी जाती है ।
मधुपुर के घनश्याम...

पछुआ बन लौटी पुरवा ई,
टिहू-टिहू कर उठी टिटहर ी,
पर न सिराई तनिक हमार े,
जीवन की जलती दोपहर ी,
घर बैठूँ तो चैन न आ ए, बाहर जाऊँ भीड़ सता ए,
इतना रोग बढ़ा है ऊधो ! कोई दवा न लग पाती है ।
मधुपुर के घनश्याम...

लुट जाए बारात कि जैसे...
लुटी-लुटी है हर अभिलाष ा,
थका-थका त न, बुझा-बुझा म न,
मरुथल बीच पथिक ज्यों प्यास ा,
दिन कटता दुर्गम पहाड़-सा जनम कैद-सी रात गुज़रत ी,
जीवन वहाँ रुका है आते जहाँ ख़ुशी हर शरमाती है ।
मधुपुर के घनश्याम...

क़लम तोड़ते बचपन बीत ा,
पाती लिखते गई जवान ी,
लेकिन पूरी हुई न अब त क,
दो आखर की प्रेम-कहान ी,
और न बिसराओ-तरसा ओ, जो भी हो उत्तर भिजवा ओ,
स्याही की हर बूँद कि अब शोणित की बूँद बनी जाती है ।
मधुपुर के घनश्याम...

Show comments

तन पर एक भी कपड़ा नहीं पहनती हैं ये महिला नागा साधु, जानिए कहां रहती हैं

सर्दियों में सेहत और स्वाद का खजाना है मक्के की राब, पीने से मिलते हैं ये फायदे, जानें रेसिपी

सर्दियों में रोजाना पिएं ये इम्यूनिटी बूस्टर चाय, फायदे जानकर रह जाएंगे दंग

ज्यादा मूंगफली खाना क्या लिवर के लिए है नुकसानदायक, जानिए सच्चाई

क्या सच में खाली पेट कार्डियो से जल्दी कम होती है चर्बी? क्या है इस दावे की सच्चाई

ये है छात्र और टीचर का सबसे मस्त चुटकुला : पानी कहां रखते हैं?

कितनी खतरनाक बीमारी है गिलियन बैरे सिंड्रोम, इलाज के लिए 1 इंजेक्शन की कीमत 20 हजार

World Leprosy Day: भारत में 750 कुष्ठ बस्तियां अब भी मुख्य धारा से अलग थलग

बेटे को दें ऋग्वेद से प्रेरित ये नाम, अर्थ जानकर हर कोई करेगा तारीफ

कौन हैं लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, कैसे तय किया किन्नर अखाड़े की पहली महामंडलेश्वर बनने का सफर