एक तेरे बिना प्राण ओ प्राण के !

Webdunia
- नीर ज

ND
एक तरे बिना प्राण ओ प्राण के !
साँस मेरी सिसकती रही उम्र-भर !

बाँसुरी से बिछुड़ जो गया स्वर उस े
भर लिया कंठ में शून्य आकाश न े,
डाल विधवा हुई जोकि पतझर मे ं
माँग उसकी भरी मुग्ध मधुमास न े,

हो गया कूल नाराज जिस नाव स े
पा गई प्यार वह एक मझधार क ा
बुझ गया जो दीया भोर में दीन-स ा
बन गया रात सम्राट अंधियार क ा,

जो सुबह रंक थ ा, शाम राजा हु आ
जो लुटा आज कल फिर बसा भी वह ी,
एक मैं ही कि जिसके चरण से धर ा
रोज तिल-तिल धसकती रही उम्र-भर !

एक तरे बिना प्राण ओ प्राण के !
साँस मेरी सिसकती रही उम्र भर !
प्यार इतना किया जिंदगी में कि जड़-
मौन तक मरघटों का मुखर कर दिय ा,
रूप-सौंदर्य इतना लुटाया कि ह र
भिक्षु के हाथ पर चंद्रमा धर दिय ा,

भक्ति-अनुरक्ति ऐसी मिल ी, सृष्टि की-
शक्ल हर एक मेरी तरह हो ग ई,
जिस जगह आँख मूँदी निशा आ ग ई,
जिस जगह आँख खोली सुबह हो ग ई,

किंतु इस राग-अनुराग की राह प र
वह न जाने रतन कौन-सा खो गय ा?
खोजती-सी जिसे दूर मुझसे स्वय ं
आयु मेरी खिसकती रही उम्र-भर- !

एक तरे बिना प्राण ओ प्राण के !
साँस मेरी सिसकती रही उम्र-भर !

वेश भाए न जाने तुझे कौन-स ा?
इसलिए रोज कपड़े बदलता रह ा,
किस जगह कब कहाँ हाथ तू थाम ल े
इसलिए रोज गिरता संभलता रह ा,

कौन-सी मोह ले तान तेरा हृद य
इसलिए गीत गाया सभी राग क ा,
छेड़ दी रागिनी आँसुओ की कभ ी
शंख फूँका कभी क्राँति का आग क ा,

किस तरह खेल क्या खेलता तू मिल े
खेल खेले इसी से सभी विश्व क े
कब न जाने करे याद तू इसलिए
याद कोई ‍कसकती रही उम्र-भर !

एक तरे बिना प्राण ओ प्राण के !
साँस मेरी सिसकती रही उम्र-भर!

रोज ही रात आई ग ई, रोज ह ी
आँख झपकी मगर नींद आई नही ं
रोज ही हर सुब ह, रोज ही हर कल ी
खिल गई तो मगर मुस्कुराई नही ं,

नित्य ही रास ब्रज में रचा चाँद ने
पर न बाजी बाँसुरिया कभी श्याम की
इस तरह उर अयोध्या बसाई ग ई
याद भूली न लेकिन किसी राम क ी

हर जगह जिंदगी में लगी कुछ कम ी
हर हँसी आँसुओं में नहाई मिल ी
हर सम य, हर घड़ ी, भूमि से स्वर्ग त क
आग कोई दहकती रही उम्र-भर !

एक तरे बिना प्राण ओ प्राण के !
सांस मेरी सिसकती रही उम्र-भर !!

खोजता ही फिरा पर अभी तक मुझे
मिल सका कुछ न तेरा ठिकाना कही ं,
ज्ञान से बात की तो कहा बुद्धि ने -
' सत्य है वह मगर आजमाना नही ं',

धमर् के पास पहुँचा पता यह चल ा
मंदिरों-मस्जिदों में अभी बंद ह ै,
जोगियों ने जताया है कि जप-योग ह ै,
भोगियों से सुना भोग-आनंद ह ै

किंतु पूछा गया नाम जब प्रेम से
धूल से वह लिपट फूटकर रो पड़ ा,
बस तभी से व्यथा देख संसार क ी
आँख मेरी छलकती रही उम्र-भर !

एक तरे बिना प्राण ओ प्राण के !
साँस मेरी सिसकती रही उम्र-भर !!

Show comments

घर के मुख्य द्वार पर गणेश प्रतिमा रखते समय न करें ये 8 गलतियां

संकट हरते, सुख बरसाते, गणपति सबके काम बनाते: बप्पा का स्वागत करिए उमंग के रंगों से भरे इन संदेशों के साथ

Ganesh Chaturthi 2025: गणपति बप्पा के भक्तों के लिए 20 सुंदर गणेश शायरी

Ganesh Chaturthi 2025: क्यों हर भक्त कहता है गणपति बाप्पा मोरया? जानिए 'मोरया' शब्द का रहस्य और अर्थ

बेटे को दीजिए श्री गणेश से प्रभावित ये दिव्य नाम, जिनमें छिपा है बप्पा का आशीर्वाद

Women after 40: हड्डियों से लेकर हार्मोन तक, 40 की उम्र के बाद महिलाओं को चाहिए ये 5 सप्लीमेंट्स

ganesh chaturthi 2025: बाप्पा को लगाएं इन 5 पारंपरिक मिठाइयों का भोग, बेसन के लड्डू, पूरन पोली, और श्रीखंड, जानिए रेसिपी

गर्लफ्रेंड के लंबे लवलेटर के बदले लगाने पड़े 500 पुशअप्स, आर्मी कैप्टन ने शेयर किया यादगार किस्सा

Micchami Dukkadam 2025: संवत्सरी महापर्व पर क्यों कहतें हैं मिच्छामि दुक्कड़म्, जानें खास जानकारी

गणेश चतुर्थी से 10 दिनों तक बनाएं बप्पा का पसंदीदा नैवेद्य, लड्‍डू, मोदक सहित अन्य प्रसाद