तुम्हारे बिना आरती का दीया यह

Webdunia
- नीर ज

ND
तुम्हारे बिना आरती का दीया य ह
न बुझ पा रहा है न जल पा रहा है ।

भटकती निशा कह रही है कि तम मे ं
दिए से किरन फूटना ही उचित ह ै,
शलभ चीखता पर बिना प्यार के त ो
विधुर सांस का टूटना ही उचित ह ै,
इसी द्वंद्व में रात का यह मुसाफिर
न रुक पा रहा ह ै, न चल पा रहा है ।

तुम्हारे बिना आरती का दिया य ह
न बुझ पा रहा ह ै, न जल पा रहा है।

मिलन ने कहा था कभी मुस्करा क र
हँसो फूल बन विश्व-भर को हँसा ओ,
मगर कह रहा है विरह अब सिसक क र
झरा रात-दिन अश्रु के शव उठा ओ,
इसी से नयन का विकल जल-कुसुम यह
न झर पा रहा ह ै, न खिल पा रहा है ।

तुम्हारे बिना आरती का दिया य ह
न बुझ पा रहा ह ै, न जल पा रहा है ।

कहाँ दीप है जो किसी उर्वशी क ी
किरन-उंगलियों को छुए बिना जला ह ो?
बिना प्यार पाए किसी मोहिनी क ा
कहाँ है पथिक जो निशा में चला हो!
अचंभा अरे कौन फिर जो तिमिर यह
न गल पा रहा ह ै, न ढल पा रहा है।

तुम्हारे बिना आरती का दिया य ह
न बुझ पा रहा ह ै, न जल पा रहा है ।

किसे है पता धूल के इस नगर में
कहाँ मृत्यु वरमाल लेकर खड़ी ह ै?
किसे ज्ञात है प्राण की लौ छिपा ए
चिता में छुपी कौन-सी फुलझड़ी ह ै?
इसी से यहाँ राज हर जिंदगी का
न छुप पा रहा ह ै, न खुल पा रहा है।

तुम्हारे बिना आरती का दिया य ह
न बुझ पा रहा ह ै, न जल पा रहा है।

Show comments

क्या अपने पालतू जानवर के साथ एक बेड पर सोना है सही? जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ

बदलते भारत में सेक्स बदलने की होड़, हॉर्मोन की गड़बड़ी या कोई मनोविकृति?

10 दिनों तक खाली पेट पिएं दालचीनी का पानी, फायदे जानकर रह जाएंगे दंग

ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में मददगार हैं आसानी से मिलने वाले ये 9 आयुर्वेदिक हर्ब्स

ये है मोबाइल के युग में किताबों का गांव, पढ़िए महाराष्ट्र के भिलार गांव की अनोखी कहानी

पुण्यतिथि विशेष: मोटीवेशनल स्वामी विवेकानंद कोट्स

बिना धूप में निकले कैसे पाएं ‘सनशाइन विटामिन’? जानिए किन्हें होती है विटामिन डी की कमी?

बारिश है पसंद तो बेटी को दीजिए बरखा से प्रभावित ये नाम, अर्थ भी हैं सुन्दर

'मां' और ‘ममता’ की धरती पर क्यों खतरे में है स्त्री की अस्मिता!

यंगस्टर्स में बढ़ती जा रही हार्ट अटैक की समस्या, क्यों है खतरे की घंटी?