दीया जलता रहा

Webdunia
- नीर ज

ND
जी उठे शायद शलभ इस आस मे ं
रात भर रो र ो, दीया जलता रहा ।

थक गया जब प्रार्थना का पुण् य, ब ल,
सो गई जब साधना होकर विफ ल,
जब धरा ने भी नहीं धीरज दिय ा,
व्यंग जब आकाश ने हँसकर किय ा,
आग तब पानी बनाने के लिए-
रात भर रो र ो, दीया जलता रहा ।

जी उठे शायद शलभ इस आस मे ं
रात भर रो र ो, दीया जलता रहा ।

बिजलियों का चीर पहने थी दिश ा,
आँधियों के पर लगाए थी निश ा,
पर्वतों की बाँह पकड़े था पव न,
सिन्धु को सिर पर उठाए था गग न,
सब रुक े, पर प्रीति की अर्थी लि ए,
आँसुओं का कारवाँ चलता रहा ।

जी उठे शायद शलभ इस आस मे ं
रात भर रो र ो, दिया जलता रहा ।

काँपता त म, थरथराती लौ रह ी,
आग अपनी भी न जाती थी सह ी,
लग रहा था कल्प-सा हर एक प ल
बन गई थीं सिसकियाँ साँसे विक ल,
पर न जाने क्यों उमर की डोर मे ं
प्राण बँध तिल-तिल सदा गलता रहा ?

जी उठे शायद शलभ इस आस मे ं
रात भर रो-र ो, दीया जलता रहा ।

सो मरण की नींद निशि फिर-फिर जग ी,
शूल के शव पर कली फिर फिर उग ी,
फूल मधुपों से बिछुड़कर भी खिल ा,
पंथ पंथी से भटककर भी चल ा
पर बिछुड़ कर एक क्षण को जन्म स े
आयु का यौवन सदा ढलता रहा ।

जी उठे शायद शलभ इस आस मे ं
रात भर रो र ो, दीया जलता रहा ।

धूल का आधार हर उपवन लि ए,
मृत्यु से श्रृंगार हर जीवन कि ए,
जो अमर है वह न धरती पर रह ा,
मर्त्य का ही भार मिट्टी ने सह ा,
प्रेम को अमरत्व देने को मग र,
आदमी खुद को सदा छलता रहा ।

जी उठे शायद शलभ इस आस मे ं
रात भर रो र ो, दीया जलता रहा।

Show comments

होली 2025: भांग और ठंडाई में क्या है अंतर? दोनों को पीने से शरीर पर क्या असर होता है?

होली सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला है... होली 2025 पर 10 लाइन निबंध हिंदी में

महिलाओं के लिए टॉनिक से कम नहीं है हनुमान फल, जानिए इसके सेवन के लाभ

चुकंदर वाली छाछ पीने से सेहत को मिलते हैं ये अद्भुत फायदे, जानिए कैसे बनती है ये स्वादिष्ट छाछ

मुलेठी चबाने से शरीर को मिलते हैं ये 3 गजब के फायदे, जानकर रह जाएंगे दंग

Holi 2025: होली के रंगों से कैसे बदल सकते हैं जीवन, कैसे दूर होगा ग्रह और गृह दोष

कामकाज व निजी जिंदगी के बीच संतुलन न होने से 52 प्रतिशत कर्मचारी बर्नआउट के शिकार

होलिका दहन से पहले घर से हटा दें ये नकारात्मक चीजें, घर में होगा सुख और संपत्ति का आगमन

होली की चटपटी मनोरंजक कहानी : रंगों का जादू

बच्चों के लिए होली की प्रेरक कहानी : प्रह्लाद और होलिका