दीया जलता रहा

Webdunia
- नीर ज

ND
जी उठे शायद शलभ इस आस मे ं
रात भर रो र ो, दीया जलता रहा ।

थक गया जब प्रार्थना का पुण् य, ब ल,
सो गई जब साधना होकर विफ ल,
जब धरा ने भी नहीं धीरज दिय ा,
व्यंग जब आकाश ने हँसकर किय ा,
आग तब पानी बनाने के लिए-
रात भर रो र ो, दीया जलता रहा ।

जी उठे शायद शलभ इस आस मे ं
रात भर रो र ो, दीया जलता रहा ।

बिजलियों का चीर पहने थी दिश ा,
आँधियों के पर लगाए थी निश ा,
पर्वतों की बाँह पकड़े था पव न,
सिन्धु को सिर पर उठाए था गग न,
सब रुक े, पर प्रीति की अर्थी लि ए,
आँसुओं का कारवाँ चलता रहा ।

जी उठे शायद शलभ इस आस मे ं
रात भर रो र ो, दिया जलता रहा ।

काँपता त म, थरथराती लौ रह ी,
आग अपनी भी न जाती थी सह ी,
लग रहा था कल्प-सा हर एक प ल
बन गई थीं सिसकियाँ साँसे विक ल,
पर न जाने क्यों उमर की डोर मे ं
प्राण बँध तिल-तिल सदा गलता रहा ?

जी उठे शायद शलभ इस आस मे ं
रात भर रो-र ो, दीया जलता रहा ।

सो मरण की नींद निशि फिर-फिर जग ी,
शूल के शव पर कली फिर फिर उग ी,
फूल मधुपों से बिछुड़कर भी खिल ा,
पंथ पंथी से भटककर भी चल ा
पर बिछुड़ कर एक क्षण को जन्म स े
आयु का यौवन सदा ढलता रहा ।

जी उठे शायद शलभ इस आस मे ं
रात भर रो र ो, दीया जलता रहा ।

धूल का आधार हर उपवन लि ए,
मृत्यु से श्रृंगार हर जीवन कि ए,
जो अमर है वह न धरती पर रह ा,
मर्त्य का ही भार मिट्टी ने सह ा,
प्रेम को अमरत्व देने को मग र,
आदमी खुद को सदा छलता रहा ।

जी उठे शायद शलभ इस आस मे ं
रात भर रो र ो, दीया जलता रहा।

Show comments

इन टिप्स को अपनाने से आपके बच्चों के साथ हमेशा अच्छे रहेंगे रिलेशन, बहुत काम की हैं ये बातें

सोते समय क्या बालों को बांधकर रखना है सही, जानिए है बालों की सेहत के लिए राइट चॉइस

इस फल के साथ इसके बीज भी हैं सेहत के लिए वरदान, जानिए फ़ायदे और इस्तेमाल के तरीके

Diet Tip : कोलेस्ट्रॉल घटाने के लिए इन 5 तरीकों से खाएं अदरक, दिल की सेहत के लिए है गुणकारी

गर्भावस्था में क्यों बनी रहती है पैरों में सूजन, जानिए कारण और उपचार

भीड़ भरी दुनिया में अकेलेपन की भीड़!

पैसा लो और स्वीडन से जाओ, प्रवासियों को दिए जाएंगे 34000 डॉलर

World cancer day: कैंसर से बचने के लिए क्या नहीं खाना चाहिए और क्या खाएं?

कौन हैं भारतीय मूल की सिंगर चंद्रिका टंडन जिन्होंने ग्रैमी जीतकर रचा इतिहास, पेप्सिको की पूर्व सीईओ इंद्रा नूयी से क्या है रिश्ता

यमुना में जहर डालने के आरोप की राजनीति डरावनी