दीया जलता रहा

Webdunia
- नीर ज

ND
जी उठे शायद शलभ इस आस मे ं
रात भर रो र ो, दीया जलता रहा ।

थक गया जब प्रार्थना का पुण् य, ब ल,
सो गई जब साधना होकर विफ ल,
जब धरा ने भी नहीं धीरज दिय ा,
व्यंग जब आकाश ने हँसकर किय ा,
आग तब पानी बनाने के लिए-
रात भर रो र ो, दीया जलता रहा ।

जी उठे शायद शलभ इस आस मे ं
रात भर रो र ो, दीया जलता रहा ।

बिजलियों का चीर पहने थी दिश ा,
आँधियों के पर लगाए थी निश ा,
पर्वतों की बाँह पकड़े था पव न,
सिन्धु को सिर पर उठाए था गग न,
सब रुक े, पर प्रीति की अर्थी लि ए,
आँसुओं का कारवाँ चलता रहा ।

जी उठे शायद शलभ इस आस मे ं
रात भर रो र ो, दिया जलता रहा ।

काँपता त म, थरथराती लौ रह ी,
आग अपनी भी न जाती थी सह ी,
लग रहा था कल्प-सा हर एक प ल
बन गई थीं सिसकियाँ साँसे विक ल,
पर न जाने क्यों उमर की डोर मे ं
प्राण बँध तिल-तिल सदा गलता रहा ?

जी उठे शायद शलभ इस आस मे ं
रात भर रो-र ो, दीया जलता रहा ।

सो मरण की नींद निशि फिर-फिर जग ी,
शूल के शव पर कली फिर फिर उग ी,
फूल मधुपों से बिछुड़कर भी खिल ा,
पंथ पंथी से भटककर भी चल ा
पर बिछुड़ कर एक क्षण को जन्म स े
आयु का यौवन सदा ढलता रहा ।

जी उठे शायद शलभ इस आस मे ं
रात भर रो र ो, दीया जलता रहा ।

धूल का आधार हर उपवन लि ए,
मृत्यु से श्रृंगार हर जीवन कि ए,
जो अमर है वह न धरती पर रह ा,
मर्त्य का ही भार मिट्टी ने सह ा,
प्रेम को अमरत्व देने को मग र,
आदमी खुद को सदा छलता रहा ।

जी उठे शायद शलभ इस आस मे ं
रात भर रो र ो, दीया जलता रहा।

Show comments

क्या आपकी प्लेट में है फाइबर की कमी? अपनाइए ये 10 हेल्दी आदतें

क्या बार-बार गरम ड्रिंक्स पीने से बढ़ सकता है कैंसर का खतरा? जानिए सच

आ रही है श्रीगणेश चतुर्थी, अभी से अपने मोबाइल में सेव कर लें ये खूबसूरत शुभकामना संदेश

क्या व्यायाम से हार्ट ब्लॉकेज को रोका या हटाया जा सकता है?

श्रीगणेश के भोग में बनाएं नारियल के लड्डू, इस सरल रीति से

जिम लवर्स का फेवरेट क्रिएटिन क्या है? जानिए इससे मिलने वाले अनोखे फायदे

कौन हैं राधिकाराजे गायकवाड़, फोर्ब्स ने कहा 'भारत की सबसे खूबसूरत महारानी', दुनिया के सबसे बड़े महल में है निवास

शुगर लेवल बैलेंस करने वाले 5 आयुर्वेदिक फूड्स, रोजाना करें डाइट में शामिल

जैन पर्व रोटतीज व्रत में क्या क्या बनाते हैं, जानें खास जानकारी

गणेश उत्सव के लिए घर की सजावट कैसे करें? जानें डेकोरेशन थीम और सुझाव