दुश्मन को अपना हृदय जरा देकर देखो !

Webdunia
- नीर ज

ND
यह नफरत की बारूद न बिखराओ साथी !
यह युद्धों का जहरीला नारा बंद कर ो,
जो प्यार तिजोरी-सेफों में है तड़प रह ा
उसके बंधन खोल ो, उसको स्वछंद करो!

मृत मानवता जिंदगी माँगती है तुमस े
दो बूँद स्नेह की उसके प्राणों में ढाल ो,
आदम का जो यह स्वर्ग हो रहा मरघ ट
जाओ ममता का एक दिया उसमें बोलो !

निर्माण घृणा से नही ं, प्यार से होता ह ै,
सुख-शांति खड्‍ग पर नहीं फूल पर चलते है ं,
आदमी देह से नही ं, नेह से जीता ह ै,
बमों से नही ं, बोल से वज्र पिघलते हैं ।

तुम डरो न, आगे आओ निज भुज फैला ओ
है प्यार जहा ँ, तलवार वहाँ झुक जाती ह ै,
पतवार प्रेम की छू जाए जिस कश्ती क ो
मझधा र, पार उसको खुद पहुँचा आती है।

जिसके अधरों पर गीत प्रेम का जीवित ह ै
वह हँसकर तूफानों को गोद दिखलाता ह ै,
जिसके सीने में दर्द छुपा है दुनिया क ा
सैलाबों से बढ़कर वह हाथ मिलाता है ।

कितना ही क्यों न बड़ा हो घाव हृदय मे ं, पर
सच कहता हूँ यह प्यार उसे भर सकता ह ै
कैसा ही बागी-दुश्मन हो आदमी मग र
बस एक अश्रु का तार कैद कर सकता है ।

कितना ही ऊबड़-खाबड़ हो रास्ता किंत ु
वह प्यार फूल-सा तुम्हें उठा ले जाएग ा,
कैसी ही भीषण अंधियारी हो धुआँ-धुंध
पर एक स्नेह का दीप सुबह ले आएगा ।

मैं इसीलिए अक्सर लोगों से कहता हू ँ,
जिस जगह बटे नफर त, जा प्यार लुटाओ तु म
जो चोट करे तुम पर उसके चूम लो हा थ
जो गाली दे उसके आशीष पिन्हाओ तुम ।

तुम शांति नहीं ला पाए युद्धों के द्वार ा
अब फेंक जरा तलवा र, प्यार लेकर देख ो,
सच मानो निश्चय विजय तुम्हारी ही होग ी
दुश्मन को अपना हृदय जरा देकर देखो।

Show comments

क्या पीरियड्स से पहले आपको भी लगती है ज्यादा भूख, जानिए कारण

क्या एक वक्त ऐसा भी आएगा जब भारत 'गायब' हो जाएगा?

क्या पुरुषों को महिलाओं से अधिक पानी की होती है जरूरत, जानिए क्या है कारण

क्या शादियों में तेज डीजे के साउंड से आ रहे हैं अटैक? जानिए डीजे की आवाज और हार्ट अटैक में क्या है सम्बन्ध

जानिए अल्कोहल वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स की सच्चाई, कितने हैं आपकी त्वचा के लिए सेफ

चेहरे पर बॉडी लोशन लगाने से हो सकते हैं ये नुकसान, जानिए कैसे करें चेहरे की त्वचा की देखभाल

स्प्रिंग में चंदन लगाने से स्किन को मिलते हैं ये फायदे, जानिए लगाने का सही तरीका

आज का लाजवाब चुटकुला: 10 चिड़ियां में से 3 उड़ गईं, तो कितनी बचेंगी?

महाशिवरात्रि पर शिव को चढ़ाएं भांग की ठंडाई का भोग, जान लें कैसे करें तैयार?

इतना बढ़िया चुटकुला आपने कही नहीं पढ़ा होगा: परीक्षा हॉल में शांति क्यों होनी चाहिए?