प्यार न होगा...

Webdunia
ND
जग रूठे तो बात न कोई
तुम रूठे तो प्यार न होगा।

मणियों में तुम ही तो कौस्तुभ
तारों में तुम ही तो चन्दा,
नदियों में तुम ही तो गंगा
गन्धों में तुम ही निशिगन्धा।

दीपक में जैसे लौ-बाती,
तुम प्राणों के संग-सघाती,
तन बिछुड़े तो बात न कोई
तुम बिछुड़े सिंगार न होगा।

जग रूठे तो बात न कोई
तुम रूठे तो प्यार न होगा।

व्योम नहीं यह, भाल तुम्हारा
धरा नहीं है धूल चरण की,
सृष्टि नहीं यह लीला केवल
सृजन-प्रलय की प्रलय-सृजन की,

तन का, मन का, जग जीवन का
तुमसे ही नाता इन-उन का,
हम न रहे तो बात न कोई
तुम न रहे संसार न होगा।

जग रूठे तो बात न कोई
तुम रूठे तो प्यार न होगा।

पूनम गौर कपोल विराजे
अधर हँसें उर अरुणीली,
कुन्तल-लट से लिपटी संध्या
श्यामा अंजन-रेख नशीली,

सारे सागर, दिशि भू-अम्बर
तुमसे ही द्युतिमान चराचर
रवि न उगे तो बात न कोई
तुम न उगे उजियार न होगा।

जग रूठे तो बात न कोई
तुम रूठे तो प्यार न होगा।

तुम बोले संगीत जी गया
तुम चुप हुई चुप वाणी,
तुम विहँसे मधुमास हँस उठा
तुम रोये रो उठा हिमानी,

जन्मविरह-दिन, मरणमिलन-क्षण,
तुम ही दोनों पर्व चिरन्तन,
दृग न दिखें तो बात न कोई
तुम न दिखे दरबार न होगा।

जग रूठे तो बात न कोई
तुम रूठे तो प्यार न होगा।

तुमसे लागी प्रीति, बिना-
भाँवर दुलहिन हो गई सुहागिन,
तुमसे हुआ बिछोह, मृत्तिका-
की बन्दिन हो गई अनादिन,

निपट-बिचारी, निपट-दुखारी
बिना तुम्हारे राजकुमारी,
मुक्ति न मिले, न कोई चिन्ता
तुम न मिले भव पार न होगा।

जग रूठे तो बात न कोई,
तुम रूठे तो प्यार न होगा।

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

C-Section के बाद नहीं कम हो रही बैली, इन ट्रिक्स को अपनाने से मिलेगा फायदा

राइस वॉटर से बने इस कोरियन हेयर केयर मास्क से मिलेंगे घर पर ही सलून जैसे सॉफ्ट और सिल्की बाल

क्या बच्‍चों का माथा गर्म रहना है सामान्य बात या ये है चिंता का विषय?

क्लटर फ्री अलमारी चाहिए? अपनाएं बच्चों की अलमारी जमाने के ये 10 मैजिक टिप्स

सर्दियों में खुद को बनाए रखें फिट और तंदुरुस्त, पिएं ये प्राकृतिक हर्बल टी

सभी देखें

नवीनतम

Health Alert : कहीं सेहत के लिए हानिकारक तो नहीं है सहजन की फली?

अपने घर को इन DIY वॉल हैंगिंग आइडियाज से सजाएं, घर की पुरानी दीवारें भी लगेंगी नई जैसी

सॉफ्ट आटा गूंथने के 4 सही तरीके, रोटियां बनेंगी फूली हुई और मुलायम

Lipcare Tips : सर्दियों में घर पर बनाएं होंठों को गुलाबी और सॉफ्ट

आपके घर के किचन में छुपा है आयल फ्री त्वचा का राज, जानिए ये होममेड क्लींजर बनाने का तरीका