प्रेम-पथ हो न सूना

Webdunia
- नीर ज

ND
प्रेम-पथ हो न सूना कभी इसलि ए
जिस जगह मैं थकू ँ, उस जगह तुम चलो ।

क़ब्र-सी मौन धरती पड़ी पाँव पर ल
शीश पर है कफ़न-सा घिरा आसमा ँ,
मौत की राह मे ं, मौत की छाँह मे ं
चल रहा रात-दिन साँस का कारवा ँ,

जा रहा हूँ चल ा, जा रहा हूँ बढ़ ा,
पर नहीं ज्ञात है किस जगह ह ो?
किस जगह पग रुक े, किस जगह मगर छुट े
किस जगह शीत ह ो, किस जगह घाम ह ो,

मुस्कराए सदा पर धरा इसलि ए
जिस जगह मैं झरूँ उस जगह तुम खिलो ।

प्रेम-पथ हो नस सूना कभी इसलि ए,
जिस जगह मैं थकू ँ, उस जगह तुम चलो ।

प्रेम का पंथ सूना अगर हो गय ा,
रह सकेगी बसी कौन-सी फिर गल ी?
यदि खिला प्रेम का ही नहीं फूल त ो,
कौन है जो हँसे फिर चमन में कल ी?

प्रेम को ही न जग में मिला मान त ो
यह धर ा, यह भुवन सिर्फ़ श्मशान ह ै,
आदमी एक चलती हुई लाश ह ै,
और जीना यहाँ एक अपमान ह ै,

आदमी प्यार सीखे कभी इसलि ए
रात-दिन मैं ढलू ँ, रात-दिन तुम ढलो ।

प्रेम-पथ हो न सूना कभी इसलि ए,
जिस जगह मैं थकू ँ, उस जगह तुम चलो ।

एक दिन काल-तम की किसी रात न े
दे दिया था मुझे प्राण का यह दिय ा,
धार पर यह जल ा, पार पर यह जल ा
बार अपना हिया विश्व का तम पिय ा,

पर चुका जा रहा साँस का स्नेह अ ब
रोशनी का पथिक चल सकेगा नही ं,
आँधियों के नगर में बिना प्यार क े
दीप यह भोर तक जल सकेगा नही ं,

पर चले स्नेह की लौ सदा इसलि ए
जिस जगह मैं बुझू ँ, उस जगह तुम जलो ।

प्रेम-पथ हो न सूना कभी इसलि ए
जिस जगह मैं थकू ँ, उस जगह तुम चलो ।

रोज़ ही बाग़ में देखता हूँ सुब ह,
धूल ने फूल कुछ अधखिले चुन लि ए,
रोज़ ही चीख़ता है निशा में गगन-
' क्यों नहीं आज मेरे जले कुछ दीए ?'

इस तरह प्राण! मैं भी यहाँ रोज़ ह ी,
ढल रहा हूँ किसी बूँद की प्यास मे ं,
जी रहा हूँ धरा प र, मगर लग रहा
कुछ छुपा है कहीं दूर आकाश मे ं,

छिप न पाए कहीं प्यार इसलि ए
जिस जगह मैं छिपू ँ, उस जगह तुम मिलो।

Show comments

पद्मश्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण में क्या अंतर है, समझिए

कितनी खतरनाक बीमारी है गिलियन बैरे सिंड्रोम, इलाज के लिए 1 इंजेक्शन की कीमत 20 हजार

बेटे को दें ऋग्वेद से प्रेरित ये नाम, अर्थ जानकर हर कोई करेगा तारीफ

खजूर से भी ज्यादा गुणकारी हैं इसके बीज, शुगर कंट्रोल से लेकर इम्यूनिटी बूस्ट करने तक हैं फायदे

जानिए ठंडी हवाओं और रूखे मौसम का बालों पर कैसा असर पड़ता है? सर्दियों में लंबे बालों की देखभाल क्यों है जरूरी?

हिन्दी कविता : स्मृतियां अनिमेष

रामसरूप के बहाने कहानी हमारे समाज का 360 डिग्री एंगल

रहस्यवादी और आध्यात्मिक गुरु, अवतार मेहर बाबा की पुण्यतिथि

इन टिप्स को अपनाने से आपके बच्चों के साथ हमेशा अच्छे रहेंगे रिलेशन, बहुत काम की हैं ये बातें

सोते समय क्या बालों को बांधकर रखना है सही, जानिए है बालों की सेहत के लिए राइट चॉइस